नवागत एसएसपी बोले, पुलिस में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

आगरा, 29 जून। नवागत एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आज कहा कि पुलिस महकमे में जनता से जुड़ी हुई चीजों में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दबाव में चीजें न हों, चीजें सही हों। यह प्रयास सभी पुलिसकर्मियों को करने होंगे। चौधरी नया चार्ज संभालने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पूर्व में आगरा में एएसपी रहे हैं। अभी भी उन्हें कई मोहल्लों के नाम याद हैं। एसएसपी ने कहा कि विवेचनाओं की पेंडेंसी बहुत है। एडिशनल एसपी और सीओ थाने का ओआर करें, जिससे विवेचना जल्दी निस्तारित हो जाएं। उन्होंने कहा कि एक ही थाने में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का तबादला किया जायेगा।
एसएसपी ने थानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को सही कराने की बात भी कही। अवैध खनन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस का कोई रोल नहीं है। खनन विभाग कार्रवाई के लिए जिम्मेदार है। 
एसएसपी ने कहा कि पासपोर्ट वेरीफिकेशन या जनता से जुड़ी हुई किसी भी चीज में पुलिसकर्मियों ने पैसा लिया तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रैफिक को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व एसएसपी अमित पाठक ने जो प्रयास किए थे। वह भी ट्रैफिक सुधार में उसी तरीके के प्रयास करेंगे।
बता दें कि नवागत एसएसपी के चार्ज लेते ही पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मची हुई है। सभी पुलिसकर्मी अच्छे तरीके से जानते हैं कि एसएसपी को भ्रष्टाचार पसंद नहीं है। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर एसएसपी पुलिस कर्मियों को जेल भेजने में समय नहीं लगाते हैं।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments