विदेश जा रहे हैं तो पहले लें निःशुल्क सलाह

पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान शुरू कर रहा 'जन पर्यटन सलाह सेवा'
आगरा, 27 जून। अगर आप कहीं देश विदेश में भ्रमण की योजना बना रहे हैं तो पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान की सलाह आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का सिविल लाइन परिसर स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान दो जुलाई से 'जन पर्यटन सलाह सेवा' शुरू करने जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को दोपहर दो से शाम चार बजे तक निःशुल्क टूरिज्म कंसल्टेंसी आम जनता को दी जाएगी।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में निदेशक के साथ कॉफी पीने का अवसर तो मिलेगा ही साथ में उस गंतव्य तक कैसे जाएं, क्या सावधानियां बरतें, क्या खरीदें, क्या न खरीदें आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी। विदेश जाने के लिये कैसे हवाई जहाज का सस्ता टिकट बुक कराएं, कैसे होटल सस्ता बुक कराएं, उस देश या उस शहर में क्या चीजें प्रतिबंधित है और ठगी से कैसे बचे और कौन-कौन से स्थल देखें? इन सबकी भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कई बार डॉक्टर द्वारा दी गई दवा भी अन्य देश में प्रतिबन्धित होने के कारण जेल तक पहुँचा सकती है। इन सब सावधानियों की जानकारी दी जायेगी।
प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि स्कूल, कॉलेजों के प्रधानाचार्य, नव-दंपत्ति अथवा बिजनेस टूर पर जाने वाले कोई भी व्यक्ति निःशुल्क सलाह ले सकते हैं। संस्थान के फोन नम्बर 0562-2521881 या ईमेल: ithm2020@gmail.com पर भी प्रत्येक शनिवार को दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच सलाह ली जा सकती है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments