स्टोनमैन क्राफ्ट के खाते में एक और उपलब्धि
-- ईपीसीएच ने दिया प्लेटिनम परफॉर्मर सर्टिफिकेट
-- आगरा की ही शर्मा इंटरनेशनल कम्पनी को महिला उद्यमियों के लिए सेंट्रल रीजन टॉप एक्सपोर्ट अवार्ड ट्रॉफी
आगरा, 29 जून। संगमरमर हस्तशिल्प में नये आयाम छूने वाली कम्पनी स्टोनमैन क्राफ्ट के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह में कम्पनी को लगातार चौथे वर्ष एक श्रेणी में शीर्ष निर्यातक होने का गौरव प्राप्त हुआ। स्टोनमैन क्राफ्ट को मार्बल एलाबस्टर और क्राफ्टेड स्टोन्स (स्टोन आर्टवेयर) की हस्तशिल्प श्रेणी के लिए प्लेटिनम परफॉर्मर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। समारोह में आगरा की ही शर्मा इंटरनेशनल कम्पनी को महिला उद्यमियों के लिए सेंट्रल रीजन टॉप एक्सपोर्ट अवार्ड ट्रॉफी प्रदान की गई।
लगातार तीसरे वर्ष अमरोहा के मैसर्स सी एल गुप्ता एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने एक बार फिर सभी हस्तशिल्प के लिए प्रतिष्ठित टॉप एक्सपोर्ट अवार्ड ट्रॉफी जीती।
मंगलवार की रात्रि नई दिल्ली में हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने स्टोनमैन क्राफ्ट के रजत अस्थाना व शिशिर अस्थाना को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह में उत्कृष्ट निर्यात प्रदर्शन के लिए 126 उद्यमियों को सम्मानित किया गया। 26 विजेताओं के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा। प्रदेश ने हस्तशिल्प के लिए शीर्ष निर्यात पुरस्कार सहित 2017-18 और 2018-19 की लिए सभी 13 ट्राफियां और 25 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट जीते।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शन विक्रम जरदोश, ईपीसीएच के अध्यक्ष राज. के. मल्होत्रा के साथ ही देश के कोने कोने से हस्तशिल्प निर्यातकों ने शिरकत की। आयोजन की अध्यक्षता कपड़ा मंत्रालय के हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांतमनु ने की।
वर्ष 1989 में स्थापित ये पुरस्कार चार व्यापक श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं - टॉप एक्सपोर्ट अवार्ड, उत्पाद श्रेणी-वार पुरस्कार, क्षेत्रीय पुरस्कार और महिला उद्यमी पुरस्कार। इनमें कुल मिलाकर 39 ट्राफियां, 3 प्लेटिनम परफॉर्मर, 72 मेरिट सर्टिफिकेट, 11 महिला उद्यमी पुरस्कार और 1 स्पेशल कमेंडेशन अवार्ड दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य निर्यातकों के बीच स्वस्थ और समग्र प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा लगातार तीन साल तक निर्यात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली फर्म को तीन साल का ब्रेक दिया जाता है। इस दौरान चौथे साल भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होने पर प्लेटिनम परफॉर्मर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। खुशी है कि हमें यह सम्मान मिला।
--रजत अस्थाना
प्रबन्ध निदेशक
स्टोनमैन क्राफ्ट आगरा
Post a Comment
0 Comments