शादी का झांसा देकर आगरा की युवती से दुष्कर्म


आगरा, 27 जून। थाना ताजगंज क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बाँदा जिले के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर चार साल तक शोषण करने और दूसरी शादी कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती करीब चार साल पहले कानपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां बांदा के नाका पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी तुषार शिवहरे से उसकी मुलाकात हुई। तुषार ने किसी से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और उसके पास दोस्ती करने के मैसेज भेजने लगा। आरोपी वर्ष 2018 में उसके घर आया और माता-पिता से शादी का प्रस्ताव रखा। तुषार शादी न करने पर मरने-मारने की धमकी देने लगा। तुषार के परिजन भी युवती के घर आए और शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद युवती और परिवारीजन रिश्ते के लिए तैयार हो गए। दोनों की पहचान प्यार में बदल गई। वे आपस में चैटिंग करने लगे। तुषार अक्सर उससे आगरा आकर मिलने लगा। दिसंबर 2019 में तुषार आगरा आया, उसे धाकरान स्थित एक होटल में लेकर गया। वहां उससे दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसने कई बार जबरन संबंध बनाए। उसे पता चला कि तुषार ने 22 नवंबर, 2021 को किसी अन्य युवती से शादी कर ली है।
युवती के अनुसार आरोपी तुषार उसके आपत्तिजनक फाेटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांग रहा है। युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया कि तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना जारी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments