विश्वविद्यालय में धांधली की एसआईटी जांच होगी- उच्च शिक्षा मंत्री
आगरा, 04 जून। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज यहां कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में पैसे लेकर केंद्र बनाए गए, यह बात मेरे संज्ञान में है। केंद्र बनाने में हुई धांधली की एसआईटी से जांच कराई जायेगी। मुख्यमंत्री को भी इस बारे में अवगत कराया जायेगा।
उपाध्याय आज विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में शिक्षकों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
समारोह में शिक्षकों की संस्था औटा के महामंत्री डॉ. भूपेंद्र चिकारा ने मंच से उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में कहा कि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर केंद्र बनाने में धांधली हुई है। इसके अलावा करीब 75 प्रतिशत कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। फिर भी वहां परीक्षाएं हो रही हैं। परीक्षाओं का जमकर मखौल उड़ रहा है। पेपर लीक हो रहे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी दोषी हैं। उन्होंने योगेंद्र उपाध्याय से कहा कि आप मंत्री हैं आपके गृह जनपद में विश्वविद्यालय की हालत बदतर हो रहे हैं। आपसे मांग है कि यहां का माहौल सुधारें।
इस अवसर पर औटा द्वारा सौंपे गए माँग पत्र में प्रोफ़ेसर पदनाम अर्हताएँ शिथिल करते हुए समयबद्ध किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षकों की सेवा अवधि 65 वर्ष कराए जाने, चिकित्सा अवकाश अनुमान्य किए जाने, महाविद्यालयों को एनईपी 2020 के क्रियान्वयन हेतु अनुदान दिए जाने, विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति नियुक्त किए जाने की मांग शामिल थी।
कार्यक्रम में औटा अध्यक्ष ओमवीर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अनुराधा गुप्ता सहित अनेक शिक्षक शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments