सीसीटीवी में थाने से बाइक चोरी का रिकॉर्ड, पर पुलिस नहीं रही स्वीकार
आगरा। जनपद पुलिस अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितनी लापरवाह होती जा रही है, इसका एक उदाहरण आज थाना न्यू आगरा में देखने को मिला। यहां थाने के सामने से ही बाइक चोरी हो गई और इस चोरी का मजाक बन कर रह गया, जब स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम के सीसीटीवी में बाइक चोरी होते दिखने के बाद भी पुलिस ने वारदात को थाने के सामने होना मानने से इनकार कर दिया।
मलपुरा के गांव भांडई निवासी सलीम खान के पिता भगवान टॉकीज स्थित जय हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालक हैं। सलीम ने बताया कि दो दिन पहले उनका एक्सीडेंट हो गया। वह अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार शाम को वह रिपोर्ट लिखाने थाना न्यू आगरा आया।
थाने के गेट पर बाइक खड़ी करके वह अंदर चला गया। तब थाने में इंस्पेक्टर नहीं थे। सिपाहियों ने उसे बाद में आने के लिए बोला। इसके बाद वह थाने से निकलकर अपने पिता को जूस देने अस्पताल चला गया। जब लौटकर आया तो बाइक थाने के सामने नहीं थी। उसने इधर-उधर देखा लेकिन बाइक नहीं दिखाई दी। जब सिपाहियों को बताया तो उन्होंने उसे टहला दिया। कहा, वह कहीं और बाइक खड़ी गया होगा।
सलीम ने बताया कि उसने बाइक चोरी की तहरीर दी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। फिर उसने 112 नंबर पर कॉल किया। फिर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें साफ दिख रहा था कि बाइक थाने के गेट पर खड़ी है। एक युवक थाने के अंदर जाता है। कुछ देर बाद निकलता है और बाइक चोरी कर ले जाता है। सलीम का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने घटनास्थल बदल दिया। पुलिस ने थाने के बराबर से बाइक चोरी होना उससे लिखवा लिया। जबकि पूरी वारदात थाने के बराबर में स्थित मनोज ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।
विधायक की स्कॉर्पियो चोरी
इसके अलावा थाना कमलानगर क्षेत्र से सादाबाद के विधायक की स्कॉर्पियो घर के बाहर से चोरी हो गई। हाथरस की सादाबाद विधानसभा से रालोद के विधायक गुड्डू चौधरी 19 जून की रात अपनी स्कॉर्पियो से आगरा के कमलानगर D-534 निवासी भाई प्रदीप चौधरी के यहां आये थे। रात दो बजे के करीब स्विफ्ट से आए अज्ञात तीन लोगों ने स्कॉर्पियो का लॉक तोड़ा और गाड़ी लेकर फरार हो गए। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि एक रात पहले एमजी रोड पर सुभाष पार्क चौराहे पर स्थित सीएमओ आवास पर भी एक युवक ने सरकारी गाड़ी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान निकालने की कोशिश की। सुबह जानकारी होने पर सीएमओ अरुण कुमार ने एसएसपी आगरा को शिकायत की।
------------------------------------
Post a Comment
0 Comments