बांकेबिहारी के दर्शन कर धन्य हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी भी वृंदावन पहुंच कर हुए पूजा में शामिल
राष्ट्रपति ने पहले निराश्रित माताओं को दर्शन, पूजन करवाया, फिर खुद पूजन किया
मथुरा, 27 जून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज सुबह वृंदावन के ख्यातिप्राप्त बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए और षोडशोपचार विधि से अपने आराध्य का पूजन किया। खास बात यह रही कि राष्ट्रपति ने पहले निराश्रित माताओं को दर्शन व पूजन करवाया, इसके बाद खुद पूजन किया।
बांकेबिहारी के दर्शन कर राष्ट्रपति गदगद नजर आए। मंदिर में दर्शन व पूजन करने के बाद वैदिक आचार्य से राष्ट्रपति ने कहा, 'आज मेरा सौभाग्य है, कि निराश्रित माताओं के सहारे उन्हें ब्रह्मांड नायक बांकेबिहारीजी के दर्शन संभव हो सके।'
बांकेबिहारी मंदिर में सुबह करीब 11 बजे पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का मंदिर में इंतजार कर रहीं निराश्रित माताओं ने चंदन-बिंदी लगाकर स्वागत किया। इसके बाद माताओं को साथ लेकर राष्ट्रपति मंदिर के अंदर पहुंचे। उन्होंने फूलबंगले में विराजमान बांकेबिहारी के पूरी तन्मयता के साथ दर्शन किए। सेवाधिकारी बालकृष्ण गोस्वामी ने राष्ट्रपति को इकलाई पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने इशारा कर पहले निराश्रित माताओं को इकलाई पहनाने का निर्देश दिया। सेवाधिकारी ने पांच माताओं को इकलाई पहनाई। राष्ट्रपति आराध्य के दर्शन में तल्लीन हो गए। दर्शन के दौरान मंदिर में मौजूद वैदिक आचार्य अवधेश बादल के आचार्यत्व में राष्ट्रपति ने पत्नी व बेटी सहित आराध्य बांकेबिहारी की षोडशोपचार विधि से पूजन किया।
राष्ट्रपति ने परिवारीजनों के साथ आराध्य का वैदिक रीति के साथ पहले गुलाब जल से देहरी का अभिषेक किया और इत्र की मालिश की। गंद, अच्छत, पुष्पमाला, धूपदीप व नैवेद्य अर्पित कर विधिविधान पूर्वक-पूजन किया। मंदिर में पूजन के बाद राष्ट्रपति ने जेब से एक लिफाफा निकाला और ठाकुरजी के चरणों में अर्पित किया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी वैदिक रूप से आराध्य का पूजन किया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पूजा-अर्चना करने के बाद वैदिक आचार्य अवधेश बादल को पांच सौ रुपये दक्षिणा प्रदान की, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो हजार रुपये आचार्य अवधेश बादल को भेंट किए।
इससे पहले हेलीपैड से करीब सात किलोमीटर का रास्ता तय करके राष्ट्रपति का काफिला वीआईपी पार्किंग में पहुंचा। पूरे रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया तंत्र की मौजूदगी के बीच काफिला गुजरा। पार्किंग पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलेक्ट्रिक वाहन में सवार हुए और मंदिर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति के लिए दो इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया करवाए गए थे। एक में राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री बैठे। दूसरे में राष्ट्रपति के परिवारीजन मन्दिर के लिए रवाना हुए। रेड कारपेट से गुजरते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बांकेबिहारी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंचा। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था।
Post a Comment
0 Comments