प्रभाकर चौधरी आगरा के नए एसएसपी, अजय द्विवेदी एडीए के नए वीसी, अशोक कुमार रोडवेज के नये क्षेत्रीय प्रबंधक
अजय कुमार द्विवेदी
-------------------
आगरा, 25 जून। प्रदेश शासन के स्तर पर आज जिले के तीन वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई अफसरों के तबादले कर दिए गए। लखनऊ से आज 11 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को आगरा का नया एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है।
गौरतलब है कि सुधीर कुमार सिंह कुछ माह पूर्व डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके थे, तभी से उनका तबादला होना तय हो गया था। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव को आगरा में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है।
इसके अलावा आज ही ग्यारह आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिये गए। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया को विशेष सचिव नगर विकास विभाग बनाया गया है। उनके स्थान पर अजय कुमार द्विवेदी को एडीए का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। वे अभी तक नगर आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात योगी सरकार ने यूपी के 15 आईपीएस ऑफिसर के ट्रांसफर किए थे, जिसमें कई जिलों के एसपी भी शामिल थे।
इसके अलावा आगरा रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर का भी आज तबादला कर दिया गया। पुंडीर के स्थान पर अशोक कुमार आगरा के नए क्षेत्रीय प्रबंधक होंगे। पुंढीर के खिलाफ उत्तर प्रदेश रोडवेज एंप्लाइज यूनियन कई दिन से प्रदर्शन कर रही थी। इस संबंध में मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन नरेंद्र सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है।
Post a Comment
0 Comments