बात निकली है तो दूर तलक जायेगी.....

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता है लिसीप्रिया
कमिश्नर ने मांगा प्रशासन और नगर निगम से जवाब
आगरा, 23 जून। हाथों में पोस्टर लेकर ताजमहल की तलहटी पर खड़े होकर फोटो खिंचाने वाली युवती अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम है। उसका ताजमहल के पीछे यमुना किनारे प्रदूषण को लेकर किये गए तंज का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने भी इस मामले में जिला प्रशासन और नगर निगम से जवाब मांग लिया है।
असम के मनीपुर गांव में जन्मी लिसीप्रिया छह साल की उम्र से पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनियाभर में मुहिम चला रही हैं। संसद भवन के सामन उन्होंने वर्ष 2019 में पर्यावरण परिवर्तन कानून और शिक्षा नीति में पर्यावरण को शामिल करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वर्ष 2019 में ही उन्हें स्पेन के मेड्रिड शहर में आयोजित यूनाइटेड नेशन्स क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस (सीओपी-25) में सबसे युवा पर्यावरणविद् के रूप में ख्याति मिली। वह अब तक 32 देशों की 4000 से अधिक संस्थाओं में पर्यावरण जागरूकता के लिए भ्रमण कर चुकी हैं।
लिसीप्रिया ने 21 जून को ट्विटर पर ताजमहल के पीछे यमुना किनारे खड़े हुए अपना एक फोटो ट्वीट किया। उनके हाथ में एक पोस्टर है। पोस्टर पर लिखा है ‘बिहाइंड द ब्यूटी ऑफ ताजमहल इज प्लास्टिक पॉल्यूशन’ यानी ताजमहल के खूबसूरती के पीछे प्लास्टिक प्रदूषण है।
-----------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments