पचास लाख खर्च के बाद भी नहीं बच रही हिरणों की जान, सिकन्दरा में खुलेआम घूम रहे सियार

आगरा, 22 जून। सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब के अंदर रह रहे हिरण जंगली सियारों का भोजन बन रहे हैं। एक बार फिर स्मारक के अंदर खुलेआम घूमते सियारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बावजूद पुरातत्व और वन विभाग की तरफ से हिरणों और पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पुरातत्व विभाग के अनुसार इन सियारों को पकड़ने के लिये अब तक वन विभाग को 50 लाख रुपये से अधिक राशि दी जा चुकी है।
सिकंदरा स्मारक में पुरातत्व और वन विभाग की अनदेखी से लगातार हिरनों की संख्या में कमी आ रही है। अब तक सियार कई हिरणों को अपना शिकार बना चुके हैं। खुलेआम सियार स्मारक परिसर में घूमते नजर आते हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग सारा ठीकरा वन विभाग पर फोड़ देता है। बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अगर पुरातत्व विभाग ने मोटी रकम सियारों को पकड़ने के लिए दी है, तो काम पूरा न होने पर पुरातत्व विभाग वन विभाग से जवाब तलब क्यों नहीं किया गया? 
इस मामले में अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से 50 लाख से अधिक राशि वन विभाग को सियार पकड़ने के लिए दी जा चुकी है।
सिकंदरा स्मारक के गार्डन इंचार्ज सोनवीर सिंह से बात की तो उन्होंने हिरणों की संख्या बताने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जवाब देने की सारी जिम्मेदारी सीए सिकंदरा की है। दूसरी ओर सीए सिकंदरा अंकित सिंह नामदेव का कहना है कि हिरणों की संख्या के बारे में गार्डन इंचार्ज ही बता सकते हैं। उनकी जिम्मेदारी पुरातत्व बिल्डिंग के रखरखाव की है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments