"अग्निपथ" के खिलाफ युवाओं का जिले भर में प्रदर्शन, पुलिस बनी चक्करघिन्नी

सेना भर्ती कार्यालय पर हंगामा, एमजी रोड पर लगाया जाम
बाह में बस के शीशे फोड़े,  डौकी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम
किरावली क्षेत्र में लैदर पार्क पर एकत्र होकर हंगामा
आगरा, 16 जून। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ के विरोध में जिले के युवा आज सड़कों पर उतर आये। प्रदर्शनकारियों ने शहर में एमजी रोड पर प्रतापपुरा चौराहे के पास जाम लगा दिया। बाह में बस के शीशे फोड़ दिए। सदर स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। डौकी क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया। किरावली क्षेत्र में लैदर पार्क पर एकत्र होकर हंगामा किया। जगह-जगह युवाओं के भारी विरोध के चलते पुलिस और प्रशासन चकरघिन्नी बना हुआ है।
प्रदर्शन की शुरुआत सुबह सदर थाना क्षेत्र में सेना भर्ती कार्यालय से हुई। युवाओं ने यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र छात्रों ने नई स्कीम का विरोध कर पुराने तरीके से सेना भर्ती बहाल करने की मांग की। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन युवा मानने को तैयार नहीं थे। युवाओं का कहना था कि उनसे भारत माता की सेवा का अवसर छीना जा रहा है।
डौकी क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर दर्जनों गांवों के युवा एकत्र होकर हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवाओं का समझाया कि इससे यात्रियों को बहुत परेशानी होगी तो युवा मान गए और सड़कों के किनारे खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। एक्सप्रेस पर युवाओं ने घंटों तक हंगामा किया। शहर में साईं की तकिया क्षेत्र में भी युवाओं ने एकजुट होकर अग्निपथ योजना का विरोध किया। 
जगह-जगह युवाओं के सड़कों पर उतरने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। युवा कहीं मार्ग जाम करने पर उतारू थे तो कहीं प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। युवाओं का कहना है कि पिछले तीन वर्ष से भर्ती नहीं हुई है। नई व्यवस्था लागू कर सरकार ने उनके भविष्य और देश प्रेम की भावना के प्रति उनके जज्बे को खत्म करने की तैयारी कर रही है। सेना में चार वर्ष की नौकरी से युवाओं को क्या हासिल होगा। चार वर्ष बीतने के बाद युवा फिर क्या करेंगे। केंद्र सरकार ने हाल ही में सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। इसमें केवल चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। 
शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों और कस्बों से हाथ में तिरंगा लेकर आये युवा केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग कर रहे थे। युवाओं के प्रदर्शन से एमजी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले जनवरी, 2019 में आनंद इंजीनियरिंग कालेज में हुई भर्ती रैली में भाग लिया था। दौड़ और फिजिकल टेस्ट पास कर लिया था। केवल लिखित परीक्षा रह गई थी। कोविड की वजह सेे सात बार लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई। सरकार ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने का फैसला किया है, यह युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा छल है। वे उसका पुरजोर विरोध करते हैं। जिले से करीब 3300 युवाओं का चयन हुआ था, सरकार ने इन सभी के भविष्य से खिलवाड़ किया है।
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने युवाओं से बात की तो उन्होंने शर्त रखी कि 20 जून तक सरकार अपने फैसले को वापस ले, अन्यथा आगरा से हजारों युवा दिल्ली कूच करेंगे और वहां किसी भी स्थिति तक जाने को तैयार हैं।





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments