सीजीएसटी विभाग ने जोशीले अंदाज में शुरू किया आइकोनिक सप्ताह
आगरा, 06 जून। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय द्वारा ‘आईकॉनिक सप्ताह’ का आयोजन आज से शुरू ही गया। यह कार्यक्रम 12 जून तक चलेगा।
कार्यक्रम का उदघाटन, उदबोधन एवं डिजिटल प्रदर्शनी का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वान्ह 10:30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के चयनित 75 शहरों में किया गया, जिसमें से आगरा भी एक था।
केंद्रीय माल एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन एवं सजीव प्रसारण का प्रबंध सूरसदन प्रेक्षाग्रह में किया गया। इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल, प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दीपक खरे भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के सम्बोधन के सीधे प्रसारण के उपरांत कर सुधारों के विकास विषय पर एक लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देशभक्ति के गीत आदि का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त ललन कुमार के नेतृत्व में भवन मीना, महफ़ूजुर रहमान, पल्लव सक्सेना, रेशम द्विवेदी, अनिल शुक्ला द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
कार्यक्रम में राज्य प्रशासन व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। टैक्सेशन बार एसोसिएशन की ओर से सतीश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष, महासचिव मनोज शर्मा, भुवनेंद्र वार्ष्णेय, सुनील कुमार शर्मा, के एन द्विवेदी, राजीव चंदेल, संजीव यादव, राजेंद्र के शर्मा, संहिता अग्रवाल, कल्पना पांडेय व मनु कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments