क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया संग लिये सात फेरे
आगरा, एक जून। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और शहर के निवासी दीपक चाहर आज वैवाहिक जीवन में बंध गये। उन्होंने यहां एक पंचतारा होटल में अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिये।
दूल्हे के लिबास में सजे-धजे दीपक चाहर घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ बारात लेकर होटल में पहुंचे। बारात रात करीब नौ बजे होटल पहुंची। दीपक के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही जया भारद्वाज भी दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मंच पर जयमाल की रस्म अदायगी पूरी की गई। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए।
जया भारद्वाज एमबीए करने के बाद दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हैड के रूप में कार्यरत हैं। जया के भाई सिद्धार्थ बिग बॉस-5 में आ चुके हैं। दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने करवाई थी। मालती चाहर एक्ट्रेस और मॉडल हैं।
इससे पहले आज आज दिन में होटल में हल्दी की रस्म हुई जिसमें क्रिकेटर दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया ने जमकर मस्ती की। रस्म के दौरान जब दोनों को हल्दी लगाई जा रही थी तब भी दीपक और जया बैठे ही बैठे डांस कर रहे थे। बीते मंगलवार को मेहंदी की रस्म के साथ यह शादी समारोह शुरू हुआ।
Post a Comment
0 Comments