Agra News At A Glance
विविधा अकादमी एक विकेट से विजयी
आगरा। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे सब जूनियर लीग टूर्नामेंट त्रिकोणीय सीरीज में बुधवार को आरबीएस क्रिकेट अकादमी और विविधा क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया। जिसमें विविधा अकादमी एक विकेट से विजयी रहे।
टॉस जीतकर विविधा अकादमी ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले आरबीएस अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें गौरव ने 80 रन, कृष्णांश 69, आलोक ने 20 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए विविधा की ओर से युग ने दो विकेट और शानदार क्षेत्ररक्षण किया। दुष्यन्त और कन्नू ने 2-2 विकेट व आर्यन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए करने उतरी विविधा की टीम ने एक विकेट से मैच जीता।
विविधा के क्रिश ने 79 रनों की शानदार पारी खेली, नील 36 नमन 27, विनीता 14, कुनाल 13, वंशिका 7 रन, ताहा ने 4 रनों का योगदान दिया और फिसलते हुए मैच को जीत लिया। 79 रनों शानदार पारी खेल के क्रिश मैन ऑफ द मैच रहे। विवेक यादव ने क्रिश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के दौरान वरिष्ठ क्रिकेटर और कोच मौजूद रहे।
---------------------------
विजय शिवहरे का फीरोजाबाद में भव्य स्वागत
आगरा। एम.एल.सी. बनने के बाद विजय शिवहरे के आज पहली बार फीरोजाबाद पहुँचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विजय शिवहरे ने कहा कि यह जो उत्साह एवं प्रेम कार्यकर्ताओं द्वारा देखने को मिल रहा है, यह मुझमें ऊर्जा शक्ति का संचार कर रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का स्नेह एवं सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार, महानगर अध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार गुप्त (मन्नू बाबू), सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-------------------------------
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
आगरा। प्लास्टिक और पालीथिन पर्यावरण के लिए बड़ा संकट बन रही है। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर देश में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। प्लास्टिक की कटलरी और सजावट के लिए थर्मोकोल का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पर्यावरण के लिए संकट बनती सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने को पिछले वर्ष 21 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए चरणबद्ध कार्य योजना तैयार की गई थी। इसमें एक जुलाई से पालीस्टायरीन और विस्तारित पालीस्टायरीन के समेत सिंगल यूज प्लास्टिक को एक जुलाई से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।
प्रतिबंधित होने वाली वस्तुओं में प्लास्टिक की छड़ युक्त ईयर बड्स, गुब्बारे, आइसक्रीम, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की छड़ें, पालीस्टायरीन (सजावट को थर्मोकोल), प्लास्टिक की प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड व सिगरेट के पैकेट की रैपिंग या पैकिंग फिल्म, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर शामिल हैं।
-------------------------
आगरा को तीन नये बस स्टैंड और 100 बसें मिलेंगी
आगरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि आगरा समेत यूपी के 17 बस अड्डों का कायाकल्प किया जाएगा। आगरा को तीन नये बस स्टैंड और एक सौ बसें भी मिलेंगी। आईएसबीटी के औचक निरीक्षण को पहुंचे एमडी आरपी सिंह ने अफसरों से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। देखा। इस दौरान उन्होंने दो वातानुकूलित और साधारण बसों को एसी बस में चढ़कर उनका हाल भी देखा। उन्होंने बताया कि आगरा में आईएसबीटी पर यात्रियों को जल्द ही मुफ्त वाईफाई सुविधा भी मिलने लगेगी।
---–-----------------
आगरा में कल राष्ट्रीय हिंदी हाइकू सम्मेलन
आगरा। हिंदी हाइकू परिषद एवं साहित्य साधिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून, को यूथ हॉस्टल में सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय हिंदी हाइकू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
डॉ. सुषमा सिंह एवं डॉ. मिथिलेश दीक्षित की संयुक्त सूचनानुसार सम्मेलन में लखनऊ, भोपाल, इंदौर, झांसी, गाजियाबाद, नोएडा, बदायूं, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, दिल्ली, शिकोहाबाद और मैनपुरी सहित देश के विभिन्न शहरों से जाने-माने 100 साहित्यकार सहभागिता करेंगे। सम्मेलन में दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र में आठ साहित्यिक कृतियों और पत्रिकाओं का लोकार्पण और 35 साहित्यकारों को साहित्य श्री सम्मान से नवाजा जाएगा। द्वितीय सत्र में हाइकू पाठ एवं जापान की हाइकू काव्य विधा पर विद्वान साहित्यकारों द्वारा विमर्श किया जाएगा। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के निदेशक प्रोफेसर विकास दुबे समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जाने माने ब्लॉगर और कथाकार डॉ. रवींद्र प्रभात (लखनऊ) अध्यक्षता करेंगे।
---------------------
Post a Comment
0 Comments