Agra News At A Glance
बघेल कोर्ट पहुंचे, नहीं आया गवाह
आगरा। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आज छह वर्ष पुराने मामले में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए की अदालत में हाजिर हुए। मुकदमे में वादी की गवाही होनी है। कोई गवाह न आने पर अदालत ने गवाही के लिए अब 14 जून की तारीख नियत है।
वर्तमान में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल एवं अन्य नेताओं के खिलाफ एत्मादपुर थाने में वर्ष 2016 में बिना अनुमति सभा करने पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एसपी सिंह बघेल आदि पर धारा 144 का उल्लघंन करने का आरोप है।
-------------------------------
लाउडस्पीकर से पर्यटकों को सावधान कर रही पुलिस
आगरा। पर्यटन पुलिस ने पर्यटकों को लपकों, अवैध गाइड और अवैध वेंडरों से बचाने के लिए एक नई मुहिम शुरू की है। पुलिस लगातार पर्यटक स्थलों के बाहर माइक पर उदघोषणा कर रही है कि पर्यटक किसी बाहरी व्यक्ति से किसी तरह का लेन-देन न करें और उन्हें अगर कोई परेशान करता है तो वह सीधे पुलिस को सूचना दें।
लाउडस्पीकर से यह भी कहा जा रहा है कि ताजमहल और लाल किला या अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच कर ही या फिर ऑनलाइन टिकट बुक कराएं। क्योंकि टिकट के नाम पर भी लपके पर्यटकों के साथ अधिक वसूली और ठगी करने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं। देखना यह होगा कि पुलिस की तमाम योजनाओं को पलीता लगाने वाले लपके इस योजना से कितने नियंत्रित हो पाते हैं।
-----------------------------
मकान का छज्जा गिरा, गली में खेल रहे बालक की मौत
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में आज एक पुराने मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा भरभरा कर गिर गया। हादसे में गली में खेल रहे 14 वर्षीय राजू पुत्र स्वर्गीय राम स्वरूप की मौत हो गई।
हादसे में करण (9) पुत्र दामोदर, अमर सिंह (17) पुत्र दामोदर, नीरज (32) पुत्र होम सिंह और कुलदीप (4) पुत्र सियाराम घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और मासूमों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
यह मकान क्षेत्रीय निवासी नीरज का है। मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा काफी समय से जर्जर स्थिति में था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृत बच्चे के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
------------------------
व्यापारिक संस्थाओं ने गोविंद अग्रवाल के निधन पर जताया शोक
आगरा। शहर की विभिन्न व्यापारिक व औद्योगिक संस्थाओं ने व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
नेशनल चैम्बर में हुई शोकसभा में गोविंद अग्रवाल के निधन को उद्योग जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया गया। शोकसभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं निकटवर्ती राज्यों में विख्यात अधिवक्ता अचल शर्मा ’’भईये’’ के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
शोकसभा में अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, श्रीकिशन गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मनोज बंसल, दिनेश कुमार जैन, विवेक जैन, नीतेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
आगरा मंडल व्यापार संगठन ने भी अपने संस्थापक गोविंद अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहाकि सभी पदाधिकारी व सदस्य एकदम स्तब्ध हैं। गोविंद अग्रवाल संगठन के लिए ही जीते थे और लगभग 32 साल पहले संगठन बनाकर अंतिम समय तक व्यापारियों की हमेशा सेवा करते रहे। वे जाते-जाते भी समाज को अपनी देह दान कर गए ताकि मेडिकल के छात्र उनकी देह से पढ़ाई कर सकें।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। गोविंद अग्रवाल की देहदान के दौरान टीएन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल मेडिकल कॉलेज में उपस्थित रहे।
फेडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल की आकस्मिक बैठक में व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव श्री भूपेन्द्र सिंह सोबती ने की। हरेश अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, ब्रजेश पण्डित ने शिशिर भगत ने कहा कि उनके निधन के कारण जो रिक्तता हुई है उसको भरा जाना बहुत मुश्किल है।
-----------------------------
‘आईकॉनिक सप्ताह’: डीईआई में रोपे गये 359 पौधे
आगरा। केंद्रीय माल एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय के तत्वावधान में चल रहे ‘आईकॉनिक सप्ताह’ में आज प्रातः दयालबाग शिक्षण संस्थान के बॉयज होस्टल परिसर में आयुक्त ललन कुमार के नेतृत्व में 350 फलों के पौधे लगाये गए।
इस दौरान केंद्रीय माल एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, आगरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त स्पीहा के पदाधिकारी पंकज गुप्ता, कर्नल आर के सिंह, एस सी भनोट तथा दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रेम कुमार कालरा तथा छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
-------------
Post a Comment
0 Comments