Agra News At A Glance-1
सरकारी मशीनरी की लापरवाही ने ली छह वर्षीय मासूम की जान, दस फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत
आगरा, 06 जून। तोता के ताल के निकट आज सुबह छह साल के मासूम की 10 फीट के गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। इस घटना से क्षेत्र में सरकारी महकमों के खिलाफ आक्रोश है।
बिल्लोचपुरा के रहने वाले रियाजुद्दीन ने बताया कि उसका छह साल का बेटा जीशान घर से खेलने के लिए निकला था। तोता के ताल के पास बीएसएनएल और जल निगम ने गड्ढा खुदवा दिया था। इस जगह पर पानी की पाइप लाइन टूटी पड़ी थी। जिससे गड्ढे में पानी भरा हुआ था। जीशान सुबह करीब 11 बजे उस गड्ढे में गिर गया।
जानकारी होते ही लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जीशान को गड्ढे से बाहर निकाला। परिजन तेजी से इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जीशान तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान ने बताया कि बीएसएनएल के कर्मचारियों ने क्षेत्र में कई स्थानों पर गड्ढे खोद दिए हैं। दो दिन पहले जल निगम से बीएसएनएल ने एक और गड्ढा खुदवा दिया। पार्षद ने बताया कि बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना था कि उनकी यहां केवल टूटी हुई थी। खोदे गए गड्ढे के पास में ही पानी की पाइप लाइन भी टूट गई थी। जिससे उस गड्ढे में पानी भर गया था।
रियाजुद्दीन उर्फ लाला का कहना है कि उनके बेटे की जान सरकारी विभागों के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गयी। बीएसएनएल और जल निगम दोनों ही विभाग के अधिकारियों की शिकायत वह स्थानीय पुलिस स्टेशन पर करेंगे।
-----------------------------
सट्टेबाज की 3.20 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
आगरा। पुलिस द्वारा एक के बाद एक बड़े सट्टेबाज और तेल माफिया की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। आज जगदीशपुरा में सनी कबाड़िया की 3.20 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सनी कबाड़िया के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में तीन मकान, एक दुकान, और तीन बैंक खाते शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडे भी मौजूद रहे।
---------------------
मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं की मूर्ति को तोड़ा
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में आज शाम को एक अराजक तत्व ने फिजा बिगाड़ने की कोशिश की। युवक ने मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं की मूर्ति को तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया। घटना से गुस्साए लोग घरों से लाठी डंडे लेकर बाहर आ गए। लोगों का गुस्सा देखकर अराजक तत्व मौके से भाग गया।
थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली की लक्ष्मणपुरी गली नंबर 1 में शिव परिवार और शेरावाली मैया का मंदिर बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार इसकी स्थापना 12 साल पहले हुई थी। मंदिर के पुजारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे एक व्यक्ति मंदिर में आ गया। उसने मंदिर में घुसते ही शिव परिवार तथा शेरावली मैया की मूर्ति को तोड़ना शुरू कर दिया। इस पर पुजारी ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। उसने मूर्तियों तोड़कर मंदिर के बाहर फेंक दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल शांत कराया। सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि अराजक तत्व ने शराब के नशे में मूर्तियों को तोड़ा। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत करा दिया तथा स्थिति सामान्य बनी हुई है।
----------------------
पोर्न साइट पर डाला महिला का फोटो, वीडियो और मोबाइल नंबर
आगरा। किसी शरारती तत्व ने एक महिला के फोटो और वीडियो उसके मोबाइल नंबर के साथ पोर्न साइट पर डाल दिए हैं। इसके बाद महिला के पास दनादन फोन आ रहे हैं। परेशान महिला ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की। पुलिस साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।
महिला न्यू आगरा थाना क्षेत्र में रहती है। उसके फेसबुक अकाउंट से किसी ने कुछ फोटो और वीडियो लेकर एक पोर्न साइट पर मोबाइल नंबर के साथ डाल दिए हैं। वेबसाइट पर लिखा है कि आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद महिला के पास लोग फोन कर अश्लील बातें कर रहे हैं। महिला को अपना मोबाइल बंद करना पड़ा है।
------------------------
दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी
आगरा। शहर में रविवार शाम को दो पक्षों में टकराव पैदा हो गया। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर दौड़ लगा दी। पुलिस के आते ही उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए। इस प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार झगड़ा मोटर बाइक टकराने पर हुआ था। जिसमें दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लोगों की शिनाख्त की जा रही है।
घटना रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। थाना ताजगंज बसई खुर्द के रहने वाले राधेश्याम 50 रास्ते से गुजर रहे थे। तभी मोटरबाइक पर तेज स्पीड से आ रहे सादिक की बाइक अनियंत्रित हो गई और राधेश्याम से टकरा गई। बुगुर्ज राधेश्याम को चोट आ गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
स्थानीय निवासी संजू मौर्य ने बताया कि जब सादिक को समझाने का प्रयास किया तो वह भड़क उठा। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। सादिक को घिरता देख वहां मौजूद आसपास के कुछ दुकानदार आ गए। दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। हंगामा और शोर-शराबा सुनकर दोनों ओर से लोग निकल आए। सड़क पर पत्थर फेंके जाने लगे। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक पत्थरबाजी होती रही।
पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से भाग गए। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बाइक टकराने के बाद दो लोगों में विवाद हुआ था। अब हालात सामान्य हैं।
Post a Comment
0 Comments