Agra News At A Glance
दवा व्यापारी पहुंचे डीएम के द्वार
आगरा। महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन के दवा व्यापारियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दवा बाजारों में पार्किंग बनवाने माँग की।
ज्ञापन में कहा गया कि कोतवाली फौवारा क्षेत्र स्थित थोक दवा बाजार जिसमें लगभग 1200 दवा व्यापारी थोक दवा का व्यापार करते हैं, घनी आबादी में स्थित है। यहां दवा मार्केट भी तंग गलियों में हैं, जहां वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है सभी दवा व्यापारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष से आग्रह करके कोतवाली की दीवार के सहारे दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था कर ली थी, जिससे यातायात पर कोई प्रभाव भी नहीं पड़ रहा था। हाल में चले अतिक्रमण अभियान में यह पार्किंग व्यवस्था हटा दी गई है, जिससे हम दवा व्यापारियों की वाहन पार्किंग की घनघोर समस्या उत्पन्न हो गई है।
ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि कोतवाली के पास स्थित डलाव घर के ऊपर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए, जिससे हम दवा व्यापारियों की दशकों पुरानी पार्किंग समस्या का समाधान हो सके।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष आशीष शर्मा, महामंत्री संजय कुमार चौरसिया सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।
---------------------------
भड़काऊ ऑडियो पर मुकदमा दर्ज
आगरा। शहर में आज फिजां बिगाड़ने की साजिश रची गई। लोकल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी का भड़काऊ आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप यह भी है कि उसने जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां होने का दावा करने वाले अधिवक्ता को भी जान से मारने की धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस हरकत में आई। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जाहिद कुरैशी के खिलाफ थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर लोगों को भड़काने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
कानपुर की घटना के बाद आगरा में सतर्कता बरती जा रही है। कानपुर में शुक्रवार को नमाज के बाद उपद्रव हो गया था। समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे। पेट्रोल बम भी फेंके गए थे।
--------------------------------
स्कॉर्पियो पर सवार होकर स्टंट
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में सड़क पर स्कॉर्पियो पर सवार होकर स्टंट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनका चालान भी काटा गया। बाद में सभी के माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
स्कॉर्पियो कार में चलते वक्त तलवार के साथ स्टंटबाजी की जा रही थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्टंट करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस चारों युवकों को थाने ले आई। गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
थाने पर आने के बाद सभी स्टंटबाज माफी मांगने लगे। पुलिस अधिकारियों ने जब उनकी बात सुनी और माफी मांगते देखा तो उन्होंने भी नरमी बरती और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया।
------------------------
शादी के लिए 'शोले’ का वीरू बन गया युवक
आगरा। एक युवक को दूर की रिश्तेदार की युवती से प्यार हो गया। उसने युवती से शादी करने की बात रखी तो युवती के घर वाले नहीं माने। इस पर युवक फ़िल्म ‘शोले’ का वीरू बन गया और एक ऊंचे बिजली के टॉवर पर चढ़कर युवती से शादी की मांग को लेकर ड्रामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर उसे टावर से उतारा लेकिन उसे अपने साथ ले जाकर जेल में बंद कर दिया।
घटना फिरोजाबाद जिले की है। कुतुकपुर चनौरा निवासी विकास कुमार स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहा है। विकास को दूर की रिश्तेदारी में युवती से प्यार है, लेकिन युवती के घर वाले शादी को तैयार नहीं है। गुरुवार शाम विकास सात बजे विकास युवती के घर के पास रसीदपुर कनैटा के सामने नई आवासीय कालोनी में लगे बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गया। विकास प्रेमिका का नाम लेते हुए मौके पर बुलाने की जिद करने लगा। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर सीओ सदर हीरालाल कनौजिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
--------------------------
नेशनल चैम्बर ने लिखा सिंधिया को पत्र
आगरा। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर यहां खेरिया एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही असुविधा से अवगत कराया है।
पत्र में कहा गया है कि यात्रियों को प्रवेश द्वार से एयरपोर्ट तक तथा एयरपोर्ट से प्रवेश द्वार तक लाने, ले जाने के लिए बस के लिए लम्बे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। जिससे यात्रियों का बहुमूल्य समय बर्बाद होता है। अतः एयरपोर्ट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही यात्रियों से बस द्वारा प्रवेश द्वार से अंदर लाने व बाहर लाने के लिए नकद राशि में शुल्क कोई शुल्क नहीं लिए जाने की भी मांग की गयी है। पत्र में वर्तमान में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आगरा मुंबई के लिए तीन दिन चलने वाली विमान सेवा को प्रतिदिन किया जाने तथा आगरा से सभी प्रमुख शहरों हैदराबाद चेन्नई गोवा, भोपाल, इंदौर, बनारस, जयपुर, उदयपुर (पर्यटक स्थल) के लिए विमान सेवाएं प्रारंभ किये जाने की भी मांग की गई है।
------------------------
Post a Comment
0 Comments