Agra News At A Glance
गुरु अर्जुनदेव का शहीदी पर्व मनाया गया
आगरा। सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जुन देव का आज शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विभिन्न गुरुद्वारों द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई गई और कथा और कीर्तन की प्रबल रस धारा बही।
मुख्य आयोजन केंद्रीय स्तर पर श्री गुरु सिंह सभा माई थान पर प्रातः 5.30 बजे से गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश से हुआ। दरबार साहिब अमृतसर से पधारे भाई अमनदीप सिंह ने गुरु अर्जुन देव की वाणी का गायन किया। सिंह साहिब ज्ञानी बलबिंदर सिंह ग्रंथी सचखंड श्री दरबार साहिब अरबलखीमपुर खीरी से पधारे ढाढ़ी जत्था भाई मनजिंदर सिंह मौजी ने गुरु अर्जुन देव की पावन शहादत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कवल दीप सिंह प्रधान एवम देवेंद्र सिंह खालसा ने आई ए एस परीक्षा में उत्तीर्ण कांची सिंघल को उनकी कामयाबी के लिए सम्मानित किया। इस दौरान पाली सेठी, समन्वयक बंटी ग्रोवर, परमात्मा सिंह अरोरा, प्रवीण अरोरा, रशपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
--------------------
पुलिसलाइन आर.आई. कार्यालय पर जलसेवा
आगरा। पुलिस लाइन स्थित आरआई कार्यालय पर भी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा जलसेवा शुरू कर दी गई है। संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि आर आई कार्यालय के गेट पर घड़ों में शुद्ध आर ओ के शीतल जल की प्याऊ शुरू कर दी गई है।
-------------------------
आईपीएल की तर्ज पर अंतर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से
आगरा | विविधा सनराइज क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत चल रहे समर क्रिकेट कैम्प में जूनियर वर्ग में अंतर अकादमी टूर्नामेंट का आयोजन पांच जून से किया जा रहा है।
अकादमी के अध्यक्ष, समीर चतुर्वेदी व सचिव मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में विविधा, आर. बी. एस. एवं राधाबल्लभ अकादमी की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर लीग आधार पर खेला जाएगा। प्रत्येक टीम दूसरी टीम से दो-दो मैच खेलेगी। एक मैच अपने होम ग्राउंड पर और दूसरा मैच अन्य टीमों के होम ग्राउंड पर होगा। टूर्नामेंट के सफल होने पर भविष्य से अन्य आयु वर्गों एवम अधिक टीमों के साथ आयोजन किया जाएगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच विविधा एवम् आर बी एस अकादमी के मध्य रविवार 5 जून को प्रातः 7:30 बजे से मुफीद-ए-आम कालेज मैदान पर खेला जाएगा।
-----------------
यूपीएससी में सफल रहे सक्षम व कांची का सम्मान
आगरा। सेवा आगरा व महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में आयोजित अग्रवंश गौरव सम्मान कार्यक्रम के तहत सक्षम गोयल व कांची सिंघल को सम्मानित किया गया।
सेवा आगरा के संस्थापक मुरारीलाल गोयल व महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी मनमोहन चावला ने स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सक्षम के माता-पिता अमित गोयल व डॉ. छाया गोयल, कांची सिंघल की मां श्रुति सिंघल, विनीता गोयल, शशि गोयल, प्रिया कपूर, आशा चावला, अनु चावला, सुमन गोयल, आदि उपस्थित थीं। संचालन डॉ. रागिनी मित्तल ने किया।
----------------
Post a Comment
0 Comments