Agra News At A Glance-2
सूरसदन में बन सकता है कैफेटेरिया, बढ़ी दरों पर पुनर्विचार होगा
आगरा, 06 जून। वैडिंग एन्ड इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी सूरसदन की बढ़ी दरों में कमी और परिसर में कैफेटेरिया स्थापित किये जाने की मांग को लेकर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज तिवारी ने कहा कि सूरसदन की बढ़ी हुई दरों से शहर की साहित्यिक, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा, संस्थाएं पैसे के अभाव में कार्यक्रम नहीं कर पाएंगीं।
प्रतिनिधिमंडल की दूसरी मुख्य मांग थी कि सूरसदन के पिछले वाले खुले भाग में एक कैफ़ेटेरिया का निर्माण हो, जिससे कलाप्रेमियों, दर्शकों, आगंतुकों को प्रांगण के भीतर ही जलपान की व्यवस्था हो सके।
डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने सूरसदन में कैफ़ेटेरिया को बनाने के लिए सहमति जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि सूरसदन की बढ़ी हुई दरों पर भी प्राधिकरण पुनर्विचार करेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सूरज तिवारी, श्रीश वर्मा, विनय शर्मा, राहुल उपाध्याय, निविदा विज, राहुल कुशवाह शामिल थे।
----------------------------
नहीं तोड़े जायेंगे दहतोरा के मकान, धरना खत्म
आगरा। शास्त्रीपुरम के निकट दहतोरा गांव के निवासियों के लिए आज सोमवार का दिन राहत भरा रहा। उन्हें बताया गया कि एडीए द्वारा नोटिस पाने वाले मकानों को तोड़ा नहीं जाएगा। यह सम्भव हुआ सांसद राजकुमार चाहर के हस्तक्षेप से।
बता दें कि एडीए दहतोरा में मकानों को तोड़ने के नोटिस जारी कर चुका था और इन मकानों को बचाने के लिए ग्रामीणवासी आंदोलनरत थे। ग्रामीण एडीए के साथ दो-दो हाथ करने को भी तैयार थे लेकिन भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांति से निपट गया।
चाहर एडीए पर धरना दे रहे दहतोरा निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता और आवास विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया के साथ उनकी बैठक हुई है। इस बैठक में तय हुआ कि दहतोरा में जो लगभग 480 मकान तोड़ने का नोटिस जारी किया गया था, अब उन मकानों को तोड़ा नहीं जाएगा लेकिन जहां व्यवसायिक गतिविधियां हो रही होंगी, वहां की जिम्मेदारी उनकी किसी भी प्रकार से नहीं होगी। लेकिन यह तय किया गरीबों के आशियाने पर एडीए का बुलडोजर नहीं चलेगा।
सांसद राजकुमार चाहर से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अब एडीए पर अपना धरना समाप्त कर दिया।
----------------------------
पिता ने बेटे-बहू और मासूम पोते-पोती को किया आग के हवाले
आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में शराब के नशे में पिता ने कमरे में सो रहे अपने बेटे-बहू और मासूम पोता-पोती को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया। ग्रामीणों ने सबको बाहर निकाल कर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एसओ ताजगंज ने बताया कि पुलिस जानकारी के बाद लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि तोरा गांव में कन्हैया रहता है। उसका अपने बेटे संदीप और बहू अर्चना से अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार रात कन्हैया शराब के नशे में घर आया। तभी उसकी अर्चना से कहासुनी हो गई। संदीप ने भी अर्चना की तरफदारी की। कन्हैया को यह बात बुरी लग गई। इसके बाद उसने अपनी दो बेटियों और छोटे बेटे को डांट कर छत पर सोने के लिए भेज दिया। इसी बीच संदीप, अर्चना और उनके बेटे-बेटी अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद कन्हैया ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। फिर दरवाजे के नीचे से पेट्रोल कमरे के अंदर डालकर आग लगा दी।
कन्हैया के घर में उसके पांच भाई परिवार के साथ अपने-अपने हिस्से में रहते हैं। आग लगने के बाद चीख-पुकार सुनकर वे सभी आ गए। उन्होंने बाहर कन्हैया को बैठा देखा। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर घर में रखे ड्रमों से पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद सभी को बाहर निकालकर शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्हें जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
-------------------------
छह माह के बच्चे का अपहरण
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र मके स्कूटी पर आए महिला व पुरुष छह माह के बच्चे का अपहरण करके ले गये। पुलिस की कई टीमें बच्चे को बरामद करने के लिए लगी हुई हैं।
प्राची टावर चौकी क्षेत्र में फ्लैट बन रहे हैं। यहां कई मजदूर कार्य करते हैं। सभी यहीं रहते हैं। फत्तेलाल निवासी छत्तीसगढ़ भी यहां मजदूरी का कार्य करता है। आज उनका बड़ा बेटा छह माह के छोटे भाई को गोदी में लेकर खेल रहा था। एक स्कूटी पर एक पुरुष और एक महिला आए। आकर वह बोले बहुत सुंदर बच्चा है। चलो टॉफी खिलाते हैं। दोनों को उन्होंने दुकान से टॉफी दिलाई। इसके बाद बच्चे को गोदी में लेकर स्कूटी से उसका अपहरण करके ले गए। बड़े बेटे ने अपने पिता को इस बात की सूचना दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी सवार कैद हुए हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
--------------------
एडीजी से मिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाने में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा उत्पीड़न के मामले में 12 दिन बीत जाने के बाद भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से पत्रकारों में आक्रोश है।
आज सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने अपर पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की। पत्रकारों ने बताया कि दो दिन में यदि इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो गुरुवार को जिले भर के पत्रकार फतेहपुर सीकरी में बड़ी बैठक कर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्रकरण को लेकर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर व मंडल अध्यक्ष नरेश सक्सेना के नेतृत्व में एक बार फिर पत्रकार अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से मुलाकात की। इस दौरान महावीर वर्मा, अमित पाराशर, राजकुमार दास, जीते ठाकुर, ओमप्रकाश सविता, अशोक शर्मा, ईशु चेनानी, अंकित श्रीवास्तव समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
---------------------------
Post a Comment
0 Comments