50 की जगह 42 ग्राम का निकला समोसा, स्टॉल सील

आगरा, 27 जून। क्या आपको अंदाजा है कि आपको स्वादिष्ट लगने वाले समोसे के वजन को लेकर भी कोई हेरफेर हो सकता है। जी हां, कुछ हलवाई रेट पूरे लेने के बाद भी वजन में "खेल" कर देते हैं। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अफसरों ने ऐसा ही एक मामला पकड़ा।
यहां एक स्टाल पर एक समोसा 50 ग्राम की जगह 42 ग्राम वजन का मिला। इस पर रेल अफसरों ने स्टाल को सीज करके इलाहाबाद मंडल को रिपोर्ट भेज दी।
मंडल को रिपोर्ट गई तो स्टाल संचालक ने तर्क रखा कि पकने के बाद समोसे का वजन कम हो जाता है। रेलवे ने चेतावनी देते हुए कहा कि पके हुए समोसा का वजन 45 ग्राम से अधिक रहना चाहिए।
स्टाल संचालक के इस पर हामी भरने के बाद ही उसे दुकान खोलने की इजाजत दी गई। दस साल में पहली बार समोसा का वजन कम होने पर ऐसी कार्रवाई हुई है।
विगत शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेल अफसरों ने चेकिंग की। प्लेटफॉर्म नंबर-5 के एक स्टाल पर समोसे का वजन 50 ग्राम से कम 42 और 45 ग्राम मिला। एक भी समोसे का वजन 50 ग्राम नहीं मिला। इसके बाद रेल अफसरों ने स्टाल सीज कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही नॉर्थ सेंट्रल रेलवे यानी एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार को एक स्टाल संचालक ने 20 रुपए में रेल नीर की बोतल दी थी। वह रेलवे के जीएम को पहचान नहीं पाया था। बाद में उस स्टाल को सील कर दिया गया। तब से रेलवे अफसर लगातार स्टाल की चेकिंग कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments