मोबिल आयल का अवैध धंधा करने वाले दो भाइयों की 3.5 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
थाना छत्ता में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्यापारियों में हड़कम्प
आगरा, 03 जून। थाना छत्ता अंतर्गत नकली मोबिल आयल बनाने का अवैध धंधा करने वाले दो कुख्यात भाइयों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में दोनों की करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
थाना छत्ता अंतर्गत हकीम गली में रहने वाले सनी अहमद कुरैशी और शारिक कुरैशी के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारकर नकल मोबिल आयल बनते हुए पकड़ा था। दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों भाइयों ने नकली तेल के अवैध कारोबार से संपत्ति अर्जित की है। इनकी संपत्ति कुर्क कराने के लिए एक दिन पहले जिलाधिकारी ने आदेश दिए थे। आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को छत्ता थाने की पुलिस गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के तहत इनकी संपत्ति कुर्क करने पहुंच गई।
संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी सिटी विकास कुमार ने मुनादी करवा कर लोगों को संपत्ति कुर्क करने की जानकारी दी। कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की संपत्ति को सील कर दिया। कार्रवाई में दोनों के आलीशान मकान, लग्जरी कार और कई बाइकों को सीज किया गया है।
बताते दें कि एसएसपी को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि छत्ता थाना क्षेत्र की हकीम गली में कुछ कारोबारी नकली तेल का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसको लेकर एसएसपी ने स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। दोनों तेल कारोबारियों पर कुर्की की कार्यवाही के बाद अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप है। वहीं एसएसपी ने साफ कर दिया है कि अवैध कारोबार में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।
--------------------
Post a Comment
0 Comments