थाना एत्माद्दौला के पीछे 32 किलो चांदी लूटी
आगरा। थाना एत्माद्दौला के पीछे बाइक बदमाश कारीगर की आंखों में मिर्च झोंक कर 32 किलो चांदी लूट ले गये। थाने के पीछे लूट की जानकारी होने पर पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर चेकिंग की, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए।
यह वारदात सायं करीब चार बजे की है। एत्माद्दौला निवासी नवलगंज निवासी रिंकू पुत्र सोहन बाबू ठेके पर चांदी की पायल आदि बनाने का काम करता है। वह घर से एक्टिवा पर माल लेकर पार्टी को देने जीवनी मंडी की ओर आ रहा था। इसी दौरान पीछे बाइक पर सवार दो बदमाश आए और रिंकू की आंखों में मिर्च झोंक कर उसका थैला लूटकर भाग गए। थैले में करीब 32 किलो चांदी बताई गई है।
कारीगर के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गए। थाने के ठीक पीछे बदमाशों द्वारा दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने से अफरातफरी मच गई। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, आशंका है कि बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे। वारदात स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, जिससे बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
-----------------------------
Post a Comment
0 Comments