कल 26 को ड्राई डे, लेकिन शाम पांच बजे तक ही!

आगरा, 25 जून। शासन-प्रशासन के निर्णय कभी-कभी ऐसे हो जाते हैं कि उन निर्णयों के औचित्य पर ही प्रश्नचिन्ह लग जाता है। ऐसा ही एक निर्णय चर्चा का विषय बन गया है। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कल 26 जून को प्रदेश के आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। इस दौरान शराब व भांग की दुकानें बंद रखने का निर्देश भी जारी किया गया है, लेकिन शराब की दुकानों को केवल सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ही बन्द रखे जाने के निर्देश दिये गए हैं। 
यह माना जाता है कि शराब का सेवन करने वाले लोगों में लगभग 99 प्रतिशत शाम के बाद ही नशा लेना शुरू करते हैं। ऐसे में केवल शाम पांच बजे तक बंदी का आदेश दिया जाना सवालों के घेरे में है। माना जा रहा है कि विभाग ने केवल लकीर पीटने भर के लिए ही शुष्क दिवस की घोषणा की और उसकी मंशा शराब बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व को न गंवाने की है। आदेश अपर आबकारी आयुक्त (लाइसेंसिंग एवं औ. वि.) हरिश्चन्द्र द्वारा जारी किया गया है।
उधर जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने  एक विज्ञप्ति जारी करके जनपदवासियों से 26 जून को समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाने की अपील की है। लेकिन आबकारी विभाग ने शराब बंदी को समय सीमा में बांधकर नशा विरोधी जागरूकता को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments