किराना व्यापारी के यहां 25 लाख की चोरी
---------------------------
नवागत एसएसपी को चोरों की चुनौती
आगरा, 30 जून। जिले का प्रभार सम्भालने के अगले ही दिन चोरों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को बड़ी चुनौती दे दी है। चोरों ने विगत रात्रि किरावली तहसील क्षेत्र में एक बड़े किराना व्यापारी के घर को निशाना बना लिया। चोर उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोर 25 लाख से अधिक रुपये के सोने के आभूषण, चांदी का सामान और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। व्यापारी का परिवार कस्बे में ही स्थित दूसरे घर में सो रहा था।
किरावली निवासी मोती जैन का किराने का बड़ा व्यापार है। उनके कस्बे में दो घर हैं। बुधवार रात को परिवार मुख्य बाजार स्थित घर में सो रहा था। स्टेशन रोड पर स्थित उनके दूसरे घर में ताला लगा था। इसी बंद घर के मुख्य गेट के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गए। वहां रखे सोने, चांदी के गहने, नकदी ले गए।
आज दोपहर परिवार के लोग जब स्टेशन रोड स्थित घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। व्यापारी की ओर से थाना अछनेरा पुलिस को दी गई तहरीर में 500 ग्राम चांदी, 50 तोले सोने के गहने और 15,000 रुपये चोरी होने की जानकारी दी गई है।
किराना व्यापारी के यहां बड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।
Post a Comment
0 Comments