खबरें आगरा की-2.......... News At A Glance-2

किरावली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर कालिख पोती
आगरा, एक जून। थाना अछनेरा के किरावली स्थित गांव गोपऊ में आज असामाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। उन्होंने दीवार पर बने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर कालिख पोत दी। जब गांव वालों को जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया।
शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद तत्काल ही पेंटर को बुलाकर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का दूसरा चित्र बनवाया गया।
पुलिस ने बताया, इस तरह की शांति व्यवस्था और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले भी की थी। पुलिस जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रामीणों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
मामले को बढ़ता देख बसपा के जिलाध्यक्ष मौके पर आए और उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही किए जाने को एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। 
------------------------
चारमीनार में नमाज हुई तो जामा मस्जिद में भागवत कथा की अनुमति मांगेंगे
आगरा, 01 जून। यह आये कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आज पत्रकारों के समक्ष विवादित बोल बोले। कांग्रेस नेता द्वारा हैदराबाद की चारमीनार को खोलने और उसमें नमाज पढ़ने की मांगी गई इजाजत को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘यदि नमाज की अनुमति दी गई तो हम भी जामा मस्जिद में भागवत कथा कराने की मांग करेंगे।’ 
काशी में ज्ञानवापी मस्जिद है या मंदिर इसको लेकर इन दिनों चल रहे विवाद के बीच 1991 पूजा स्थल (विशेष अधिनियम) एक्ट को लेकर भी अलग-अलग धर्मों के धर्म गुरुओं में बयानबाजी देखी जा रही है। इस कानून को चुनौती देते हुए कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली है जिसमें से एक नाम ब्रज क्षेत्र के प्रमुख संत देवकीनंदन ठाकुर का भी है।
कमला नगर स्थित एक आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और यहां पर किसी भी विवाद या समस्या को नियम पूर्वक समझाने के लिए कोर्ट के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो लोकतंत्र पर भीड़ तंत्र हावी हो जाएगा। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को मथुरा और काशी के मामलों में कानूनी तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए और उसका जो भी फैसला आएगा वह हमें मंजूर है।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जिस तरह से भड़काऊ भाषण देकर समाज को भड़काने का काम करते हैं, उसे देखते हुए मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनकी राजनीति पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
-----------------------
एडीए बोर्ड की बैठक में कमिश्नर ने दिये कई निर्देश
अगर। आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आगरा विकास प्राधिकरण की 137वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने शहीद नगर इंदिरापुरम एवं नेहरू एनक्लेव योजना के जलापूर्ति एवं सीवर की समीक्षा करते हुए कहा कि मण्डलीय समीक्षा बैठक में सम्पूर्ण आख्या उन्हें उपलब्ध करायें। इसके साथ ही सभी ओवर हैड टैंकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कालिंदी विहार योजना नगर-निगम को हस्तान्तरण के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए जानना चाहा कि कालिंदी विहार के हस्तान्तरण में क्या समस्या आ रही है। गुप्ता ने शास्त्रीपुरम ग्राम दहतौरा में भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि कितनी भूमि अधिग्रहित की गई है तो बताया गया कि कुछ बड़े लोगों ने जमीन को गरीबों को बेच दिया है, इस पर आयुक्त ने जमीन नहीं मिलने पर इसको रोकने के निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने शास्त्रीपुरम हाइट्स पर योजना के संबंध में समीक्षा करते हुए सही रेट पर बेचने के निर्देश दिए और कहा कि रेट कम करने के नियम पर संपत्ति पारदर्शिता से बेची जानी चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री प्रभु एन.सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीका राम फुंडे एवं उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण राजेन्द्र पैंसिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
------------------
हमारी रसोई सबसे बड़ा ब्यूटी पार्लर
आगरा। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मासिक प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने के तरीके बताए। इसके साथ महिलाओं को सैल्फ मेकअप के टिप्स सिखाकर फिजूलखर्ची से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
महिलाओं को  घर में ही फल, फ्रूट, मसाले आदि से चेहरे और बदन पर निखार लाने के लिए अनेक टिप्स  बताए। 
अतिथिवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्यूटी एक्सपर्ट अंजलि रस्तोगी ने बताया कि प्राकृतिक निखार लाने हेतु रात को मेकअप उतार कर अवश्य सोना चाहिए। अपने चेहरे पर कोई भी प्राकृतिक क्रीम को अवश्य लगाएं, जिससे चेहरे पर नमी बनी रहती है। जौ का आटा, मलाई, नींबू, हल्दी के प्रयोग से घर पर ही फेस पैक कैसे बनाए जा सकते हैं, यह भी बताया। उन्होंने कहा कि मौसम के फलों का सेवन विशेष रूप से करें।  पानी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें, पानी चेहरे पर टॉक्सिन को निकालने का कार्य करता है ।
इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने ब्यूटी एक्सपर्ट अंजलि रस्तोगी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था महासचिव दीपिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुबाला अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल ने संभाली। अंशु अग्रवाल, निशा जैन, मनोरमा अग्रवाल, वर्षा गर्ग, प्रतिभा तोमर, कोरल अग्रवाल, डिंपल गर्ग, नीतू आदि मौजूद रहीं। 
----------------------
वॉटर वर्क्स चौराहे पर वॉटर कूलर शुरू 
आगरा। भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत देने के लिए नगर निगम एवं जलकल विभाग ने आज  वॉटर वर्क्स चौराहे पर वॉटर कूलर शुरू कर दिया। इसका लोकार्पण महापौर नवीन जैन ने किया। 
महापौर नवीन जैन ने बताया कि शहर में सबसे पहले भगवान टॉकीज पर वाटर कूलर लगाया गया। इसके बाद आज वॉटर वर्क्स चौराहा पर दूसरे वॉटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इसी तरह आगरा शहर के अन्य 15 प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 10 और स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। 
--------------------
छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला मदरसे का मौलाना फरार
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में एक मदरसे में छात्राओं से गन्दी हरकत करने वाला मौलाना अपने खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के बाद से फरार है।
धनौली के मुल्ला की प्याऊ स्थित मदरसा मदीना तुली इस्लाम है। यहीं का मौलाना छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वह तीन नाबालिगों से रेप तक की कोशिश कर चुका है। विगत मंगलवार को परिजनों ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से शिकायत की थी। बताया था कि आवासीय मदरसे में 30 नाबालिग लड़कियां रहती हैं। तीन नाबालिगों के साथ उसने रेप की कोशिश की।
छात्रा ने एसएसपी को बताया था कि मदरसे की अन्य लड़कियों के साथ मौलाना भी यौन शोषण कर चुका है। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मौलाना शाकिर पर मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा चार लोगों के खिलाफ लिखा गया। सभी आरोपियों पर धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट लगाया गया।
मुकदमा लिखे जाने के बाद से ही मौलाना अपने परिवारवालों के साथ फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इधर चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने इस मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और सीडब्ल्यूसी को चिट्ठी लिखी है। 
----------------------
कैंटर की चपेट में आकर पीएसी जवान की मौत
आगरा। अलीगढ़ 38वीं वाहिनी पीएससी बटालियन में तैनात सिपाही को यहां कुबेरपुर के पास एक कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
26 साल का सिपाही मनोज कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पापरी नागर थाना मनसुखपुरा अलीगढ़ जाने के लिए निकला था। प्लाटून कमांडर ईदल के नायक अमन सिंह ने दर्ज मुकदमे में कहा कि वह मंगलवार को अपने कैम्प कंपनी ईदल मंडी समिति आगरा में सरकारी काम से आया था। रात को वह कुबेरपुर पर सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर संख्या आरजे 09 जीबी 4322 ने टक्कर मार दी। वह गम्भीर घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने उपचार के लिए आगरा भेज दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक मनोज कुमार 2019 बैच का सिपाही था, चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी। उसकी शादी चार महीने पहले ही हुई थी। 
-----------------------
पीएसी बैंड ने शहीदों के सम्मान में बजाई राष्ट्रीय धुन
आगरा। शासन स्तर से निर्देश जारी हुए हैं कि शहीदों के सम्मान में प्रदेश के सभी जिलों और महानगरों में प्रत्येक बुधवार को पीएसी बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई जाएगी। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे ताकि लोगों में शहीदों के प्रति श्रद्धा का भाव और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो। इसी क्रम में आज बुधवार को शहीद स्मारक पर 15वीं वाहिनी पीएसी द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गयी। इस अवसर पर महापौर नवीन जैन, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महापौर नवीन जैन ने शहर की जनता से अपील की कि वे सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को शाम पांच से सात बजे तक शहीद स्मारक में पहुंचे और हमारे देश के वीर शहीदों को नमन करने के लिए पीएसी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। इस मौके पर बृजेश पंडित, एकता जैन, नरेश पारस, शबाना खंडेलवाल केदार सिंह परमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
-----------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments