विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल रामलीला कमेटी के 16वें अध्यक्ष बने, श्रीभगवान अग्रवाल लगातार 37वीं बार महामंत्री
आगरा, 16 जून। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल नगर की प्रमुख रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बन गये हैं। श्रीभगवान अग्रवाल को एक बार फिर महामंत्री चुना गया है। पुरुषोत्तम खंडेलवाल कमेटी के 16वें अध्यक्ष बने, जबकि आठवें महामंत्री के रूप में श्रीभगवान अग्रवाल लगातार 37वीं बार निर्विरोध चुने गये।
आज रात्रि जामा मस्जिद तिराहे के निकट स्थित रामस्वरूप सिंघल कन्या इंटर कालेज परिसर में हुई कमेटी की आम सभा में दोनों पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
चुनाव अधिकारी रामकिशन अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के प्रस्तावकों और अनुमोदकों में चुन्नीलाल रमेश चंद, मां सिद्धार्थी ट्रेडर्स, कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी, सांवलदास एन्ड कम्पनी, सीताराम एन्ड कम्पनी, गोविंद अग्रवाल, अमित कुमार, पिंजाराम एन्ड कम्पनी, सुरेश कुमार महेश कुमार, जुगल किशोर माहेश्वरी शामिल रहे, जबकि महामंत्री के प्रस्तावकों और अनुमोदकों में पन्नालाल देवीदास, टीएन अग्रवाल, तुलसीराम सीताराम, संजय तिवारी, विनोद जौहरी, अंजुल बंसल, बंसल एन्ड कम्पनी, करन एक्सपोर्ट, प्रियादास मोतीलाल, गोपाल ट्रेडिंग कम्पनी शामिल रहे।
निर्वाचन की घोषणा के समय नये अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौजूद रहे। निवर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष मेयर नवीन जैन ने इस आम सभा की अध्यक्षता की। उन्होंने सर्वप्रथम नये अध्यक्ष का स्वागत किया, इसके बाद लोगों ने नये व निवर्तमान अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया।
गौरतलब है कि विगत 4 जून से कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। रामलीला कमेटी के संविधान के अनुसार, अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव होता है, शेष पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाता है। इस बार दोनों पदों के लिए नामांकन पत्र लिए तो एक से अधिक गये, लेकिन जमा केवल एक-एक ही हुए। इससे अध्यक्ष व महामंत्री का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था।
आम सभा में रामलीला कमेटी के राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, अतुल बंसल, विजय गोयल, मनोज पोली, प्रवीण गर्ग, संजय तिवारी, राम अंशु शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, मुकेश जौहरी, अंजुल बंसल, अशोक राठी, विनोद जौहरी, ताराचंद अग्रवाल, विष्णुदयाल बंसल, राहुल गौतम, भरत शर्मा, राकेश जैन, गिरधर अग्रवाल, आनंद मंगल, मोहित गोयल, आयुष अग्रवाल, संजय सिंघल, मनोज अग्रवाल, लखन अग्रवाल, मनीष शर्मा, राम आशीष शर्मा, कृष्ण मुरारी अग्रवाल बल्ले, पूर्व पार्षद दीपक ढल, नंदन श्रोत्रिय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments