खबरें खेल जगत की.......... Sports News

आगरा के चार खिलाड़ी यूपी सॉफ्टबॉल टीम में
आगरा, 24 मई। चंडीगढ़ में 26 से 30 मई तक होने जा रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये खिलाड़ी वरुण निगम, विशाल राठौर, विवेक राजपूत एवं शुभम हैं। यह जानकारी जिला सॉफ्टबॉल संघ के महासचिव संजय गौतम ने दी। 
उन्होंने बताया कि चारों छात्र खिलाड़ी एमडी जैन इंटर कॉलेज के  छात्र हैं। टीम 25 मई को चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। चारों खिलाड़ियों के चयन पर संघ के अध्यक्ष डा. राजेश मिश्र, एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीएल जैन, कमल चौधरी, राहुल शर्मा, रीनेश मित्तल, धर्मेश, शाहिद अंसारी, वीरेंद्र सिंह बॉबी आदि ने बधाई दी है।
------------------------


जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 26 मई को
आगरा। जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन द्वारा जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 26 मई को प्रातः 10 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया जाएगा। 
एसोसिएशन की महासचिव सत्येंद्रेश्वरी किरन ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर बालक-बालिका, सीनियर महिला एवं पुरुष तथा मास्टर पुरुष, महिला और दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच होगी।
संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर जिला पंजा कुश्ती टीमों का चयन भी किया जाएगा। चयनित टीमें आगामी माह में मथुरा में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न भार वर्ग भी तय कर दिये गए हैं। सभी प्रतिभागी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की मूल कॉपी, छाया प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएं। खिलाड़ियों का शारीरिक भार 25 मई को दोपहर तीन बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में किया जाएगा।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments