खबरें खेल जगत की......News Of Sports World
सत्येन्द्रेश्वरी किरण पंजा कुश्ती एसोसियेशन की सचिव नियुक्त
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येन्द्रेश्वरी किरण को आगरा जिला पंजा कुश्ती एसोसियेशन का सचिव नियुक्त किया गया है। प्रान्तीय महासचिव बीपी सिंह ने रिक्त चल रहे इस पद के लिए उन्हें नियुक्त किया।
उनके मनोनयन पर उप महासचिव शंकरदेव तिवारी, उपाध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, अशोक पहलवान, इन्स्पेक्टर आनन्द कुमार, ललित सोलंकी, राजीव शर्मा, असलम खान, उमा फौजदार, दीपाली कौशिक ने हर्ष व्यक्त किया है।
------------------------
जिला क्रिकेट के ट्रायल्स में रहेंगे डीएम के प्रतिनिधि
आगरा, 17 मई। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा है कि चयन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी ट्रायल में उनकी तरफ़ से एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो चयन प्रक्रिया पर नज़र रखेगा।
जिलाधिकारी ने यह आश्वासन आज उनसे मिले अभिभावकों व प्रशिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में सुमित शर्मा, राम राजपूत, फ़िरोज़ खान, संतोष शर्मा, प्रेम प्रभात, ब्रिजेश राजपूत, हिमांशु श्रीवास्तव, द्रवित शर्मा, आकाश पचौरी, हेमंत उपाध्याय, दिनेश कुमार रावत आदि शामिल थे। यह जानकारी डीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव तपेश शर्मा ने दी।
तपेश शर्मा का कहना है कि ज़िले के खिलाड़ी जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट का रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरते हैं उनके लिए ट्रायल की जगह ट्रायल मैचों का आयोजन होगा। इससे शहर की क्रिकेट में पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई बरसों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मज़ाक होता आया है और यह मज़ाक करने वाले कोई और नहीं शहर में क्रिकेट आयोजित करने वाले यहाँ की एसोसिएशन के पदाधिकारी ही हैं।
-------------------------
बास्केटबॉल सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम का चयन 19 को
आगरा। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव हरिसिंह यादव की सूचनानुसार जून माह में पीलीभीत में सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप हेतु आगरा बास्केटबॉल सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम का चयन 19 मई को सायं 5:30 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर होगा। इसमें ऐसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म एक जनवरी, 2009 या उसके बाद हुआ हो। इच्छुक खिलाड़ी अपने जन्म का प्रमाण पत्र लेकर आएं। अधिक जानकारी हेतु संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल से संपर्क कर सकते हैं।
------------------------
Post a Comment
0 Comments