खबरें आगरा की........... News At A Glance
उद्योगों की कमर तोड़ देगी रेपो रेट में वृद्धि-गोयल
आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयल ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में वृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस वृद्धि का मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों पर विपरीत असर पड़ेगा।
गोयल ने कहा कि वर्तमान में कच्चे माल की भारी महंगाई के कारण सूक्ष्म उद्योग मरणासन स्थिति में है। रेपो रेट की बढ़ोतरी उद्योगों की कमर तोड़ देगी। उद्योगों की खस्ता हालत को देखते हुए सरकार को उन्हें बचाये रखने के लिए ब्याज माफी की सहायता करनी चाहिए थी, लेकिन रिजर्व बैंक ने उलट फैसला ले लिया। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रिजर्व बैंक के फैसले पर आश्चर्य जताया है।
---–---–-----------
रात में रोक दें एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन
आगरा, 09 मई। आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन (एडीएफ) के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने एक बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि एक्सप्रेस-वे पर आये दिन हो रहे हादसों पर रोक लगाने के लिये रात्रि में एक बजे से चार बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगनी चाहिए। क्योंकि अधिकांश हादसे इसी अवधि में होते हैं।
बयान में कहा गया है कि ऐसे समय पर वाहन चालक थका होता है और झपकी लग जाने से हादसा हो जाता है। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चार पहिया यात्री वाहन प्रायः 120 से 125 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलते हैं जबकि निर्धारित गति 100 किमी प्रति घण्टा है। बीएमडब्लू, मर्सिडीज, ऑडी व अन्य लग्जरी वाहन की गति तो 150 किलोमीटर से उपर रहती है। एक्सप्रेस-वे पर लगे हुए स्पीड कैमरों को देखकर वाहन चालक गति कम कर लेते हैं। आवश्यकता है कि जगह-जगह पर इन्टरसेप्टर कैमरे लगाये जायें जो दिखायी न देें और गति सीमा को रिकॉर्ड कर सकें, जिसके आधार पर ई-चालान हों।
-------------
सत्यमेव जयते को मिला सम्मान, जरूरतमंद विकलांग को दी व्हीलचेयर के लिए धनराशि
सेठ अचल सिंह की प्रतिमा लगवाने की महापौर से मांग
आगरा। स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद और अचल ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय सेठ अचल सिंह की 128वीं जयंती पर रविवार शाम दरेसी स्थित अचल भवन में मनाई गई। समारोह में वर्ष 2020-21 की श्रेष्ठ आदर्श संस्था के रूप में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते को 31 हजार रुपये की धनराशि का चेक, शॉल, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लखनऊ के एक जरूरतमंद विकलांग छात्र के लिए बैटरी ऑपरेटेड व्हीलचेयर हेतु 21 हजार रुपये की धनराशि का चेक सत्यमेव जयते संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने कहा कि सेठ जी का जीवन सार्वजनिक भलाई और परोपकार के लिए द्रवित रहता था। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। विशिष्ट अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी सेठ अचल सिंह के सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमसी गुप्ता ने कहाकि सेठ जी द्वारा स्थापित अचल ट्रस्ट जनसाधारण की सेवा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने भी उनका भावपूर्ण स्मरण किया। ट्रस्ट के उप मंत्री शशि शिरोमणि ने महापौर से शहर में उपयुक्त स्थल पर सेठ अचल सिंह की लगाए जाने की मांग की। अचल ट्रस्ट के मंत्री राजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और ट्रस्ट की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। ट्रस्ट के अध्यक्ष, पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन का वक्तव्य उनकी अस्वस्थता के चलते वीडियो द्वारा प्रसारित किया गया। समारोह का संचालन हरीश सक्सेना चिमटी ने किया। इस दौरान अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
--------------------
आगरा। संकल्प सेवा संस्था की आरओ के जल को घड़ों में शीतल कर जलसेवा "प्याऊ" का कलेक्ट्रेट में
शुभारंभ जिलाधिकारी प्रभु.एन. सिंह व एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर प्रणय रावत व नाजिर दुलीचंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संस्था एस एन होस्पिटल, लेडी लॉयल होस्पिटल, सिविल कोर्ट (दीवानी) में जल सेवा शुरू कर चुकी है। अथितियों का स्वागत मधु शर्मा, अनुज दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में धर्मवीर कौशिक, अनुज दीक्षित, भगवान दास भल्ला, अमर राजावत, अंशुल पंडित, अर्जुन सिंह, राजेश अग्रवाल, पवन शर्मा, अर्चना शर्मा, संजय शर्मा, शाहतोष गौतम आदि उपस्थित रहे।
---------------------
वाकाथॉन एवं ईट राइट मेला 15 को
आगरा। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में वाकाथॉन एवं ईट राइट मेले का आयोजन किया जाना है।
नगर मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, ईट राइट मेला समिति प्रतिपाल चौहान ने बताया कि सर्किट हाउस स्थित हरित प्रांगण में 15 मई को वाकाथॉन एवं ईट राइट मेले का आयोजन किया जायेगा।
--------------------
Post a Comment
0 Comments