खबरें आगरा की........ News At A Glance
होटल व गेस्ट हाउस करायें पंजीकरण
आगरा। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम ने जनपद के होटल, गेस्ट हाउस, लॉज, धर्मशाला, मैरिज सेन्टर एवं उन सभी आवासीय इकाइयों को निर्देशित किया है जहाँ पर्यटकों, यात्रियों, श्रृद्धालुओं को ठहरने की सशुल्क अथवा निःशुल्क व्यवस्था हो, का सराय एक्ट 1867 की धारा-3 के तहत पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। ऐसा न करना दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
उन्होंने ऐसी समस्त इकाईयों से कहा है कि वे उ.प्र. पर्यटन कार्यालय, 64-ताज रोड, आगरा से किसी भी कार्य दिवसों में सराय अधिनियम हेतु पंजीकरण फार्म प्राप्त कर आवश्यक अभिलेखों सहित प्रस्तुत कर, पंजीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा प्रतिष्ठान को सील करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
----------------
स्कूल बसों की चेकिंग के नाम पर बच्चों को धूप में तपाया आरटीओ ने
आगरा। आरटीओ की टीम ने भरी दोपहर में चेकिंग के नाम पर बच्चों से भरी बस को बीच सड़क पर रोक लिया। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने गुहार लगाई कि चेकिंग बाद में कर ली जाये, ओहले बच्चों को उनके घरों तक छोड़ आने दें लेकिन अधिकारी को बच्चों की हालत पर तरस नहीं आया।
दयालबाग में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की छुट्टी शनिवार को दोपहर 12.40 बजे हुई। करीब नौ बसें बच्चों को घर छोड़ने के लिए बाहर निकलीं। स्कूल गेट से बाहर आते ही आरटीओ की जीप में बैठे दल ने इन बसों को रोक लिया। ड्राइवर और क्लीनर से कागज मांगने लगे। स्टाफ ने गुहार लगाई कि बच्चे गर्मी में परेशान हो जाएंगे, हम इनको छोड़कर लौट कर आ रहे हैं, तब आप कागज देख लीजिएगा। लेकिन टीम ने एक न सुनी।
करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी टीम कागजों की पड़ताल करती रही। कुछ अभिभावक भी वहां पहुंच गए, उन्होंने भी टीम से प्रार्थना की कि बच्चों को जाने दीजिए, आप स्कूल परिसर में बसों के कागज जांच लीजिएगा। लेकिन जांच टीम ने उनकी भी नहीं सुनी।
बाद में अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एक बयान जारी कर परिवहन विभाग से अनुरोध किया कि जब बच्चे इस गर्मी में बस में बैठे हुए हों तो बसों के स्कूल वापस आने पर उनकी चेकिंग की जाए। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल के अंदर ही बस की चेकिंग की जाए क्योंकि स्कूल से घर जाते समय बसों की चेकिंग के दौरान जो समय लगता है, उस दौरान बस स्टॉप पर खड़े हुए अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हमने सभी अप्सा के स्कूलों को निर्देशित किया है कि कोई भी बस चाहे वह फिटनेस हो, चाहे वह परमिट हो या इंश्योरेंस हो आदि से संबंधित सारे कागजात जब तक पूरे न हों, तब तक बस न चलाई जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर बस की खिड़कियों पर दो पाइप लगे हैं तो उनकी जगह चार पाइप लगा दिए जाएंँ जिससे कोई भी बच्चा बस की खिड़की से गर्दन बाहर न निकाल सके और मोदीनगर की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।
------------
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी
आगरा। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी के साथ सिलेंडरों के दामों में भी बढ़ोतरी जारी है। आज सुबह एक बार फिर से घरेलू सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई है। इससे आम जनता को फिर से महंगाई का झटका लगा है। आज घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।
अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये होगी। इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। बता दें कि इसी महीने एक मई को एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे।
---------------------
जीएसटी चोरी के आरोपी को जमानत नहीं
आगरा। फर्जी फर्मों से 8.76 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के आरोपी सुबोध गर्ग की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को जिला जज विवेक संगल ने खारिज करने के आदेश कर दिये।
सिकंदरा थाने में दर्ज मामले के अनुसार जीएसटी विभाग द्वारा केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि मैसर्स श्री ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुबोध कुमार गर्ग एवं मैसर्स एस एंड एस स्टील कारपोशेन के प्रोपराइटर उनके पुत्र सार्थक अग्रवाल हैं। सुबोध कुमार गर्ग की फर्म द्वारा 21 विभिन्न फर्मों के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट के आधार पर 8.76 करोड़ रुपये की जीएसटी का अपवंचन किया गया।
अभियाेजन पक्ष के अनुसार जांच में 20 फर्म अस्तित्व में नहीं पाई गईं। फर्म मैसर्स अमर एक्सपोर्टर का पंजीयन निरस्त हो चुका था। जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई दौरान आरोपी के अधिवक्ता द्वारा उसे निर्दोष बता तर्क दिए कि आरोपित को उक्त मामले में झूठा फंसाया गया है।
----------------------
पेट्रोल-डीजल का दाम कम कर जीएसटी दायरे में लायें
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार से मांग की कि इस समय आम जनता महंगाई से हाहाकार कर रही है। महंगाई से छोटी से छोटी वस्तु के दाम भी बेलगाम हो गए हैं महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण पेट्रोलियम पदार्थों पर वृद्धि होना है क्योंकि पेट्रोल से संबंधित प्लास्टिक उद्योग, धातु उद्योग एवं परिवहन के साधनों में लगातार वृद्धि हो रही है।
संगठन के व्यापारी नेताओं ने आग्रह किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों का 70 प्रतिशत उपयोग मध्यम श्रेणी की जनता व दो पहिया वाहन चालक वाले ज्यादा करते हैं। इस महंगाई का असर सीधे सीधे आम जनता की जेब पर पड़ रहा है और पेट्रोलियम पदार्थों का भाड़ा बढ़ने से रोजमर्रा की वस्तुए जैसे साग -सब्जी, खाद्य पदार्थों के रेटों में काफी वृद्धि हो गई है।
मांग करने वालों में गोविंद अग्रवाल, पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, अशोक गोयल, शरद अग्रवालशामिल हैं।
--------------------------------
गुरुवर संगीत समारोह संपन्न
आगरा। भारतीय संगीतालय द्वारा माथुर वैश्य महासभा भवन में आज गुरुवर संगीत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन प्रोफेसर आरसी गौतम ने किया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृतक धीरेंद्र तिवारी ने अष्टमार्गी से शुरुआत की। ताल अष्टमंगल 11 मात्र में नित्य पश्चात श्याम बिना मोहे सुनो लागे ब्रुतले में समापन किया। तबले पर इनके साथ प्रसिद्ध तबला वादक पंडित योगेश गंगानी, गायन पर उस्ताद समीउल्लाह खान और सारंगी पर मोहम्मद अयूब खान ने संगत दी। इसके बाद पंडित देवेंद्र वर्मा ब्रजरंग ने अपनी स्वयं रचित बंदिशों में राग रागेश्री में बड़ा ख्याल रे मन भज छोटा ख्याल एक ताल में महारानी देवी काला 4 साल में मेरो पकड़कर राग किरवानी में भजन मोहे भास रखियो श्याम की प्रस्तुति दी इनके साथ तबले पर बनस्थली से पधारे पंडित हर मोहन चक्रवर्ती ने संगत की। देव आदित्य चक्रवर्ती ने सितार वादन किया। राग झिंझोटी में अलाव जोड़ झाला जब ताल में गत एवं व्रत गत तीन ताल में प्रस्तुति दी। इस मधुर प्रस्तुति के लिए तबले पर गवालियर से पधारे उत्कृष्ट तबला वादक डॉक्टर विनय विनय ने कुशल तबला वादन किया। कार्यक्रम कार्यक्रम में आगरा के संगीत ग्रुप विजय राघवाचार्य का सम्मान किया गया इस दौरान आगरा के संगीतज्ञ पंडित राम मोहन दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सरोज गौरिहार, अशोक राव कर्मकर, बबीता साहू, विलास पालखे, संजीवनी, सुबोध नागर, सीबी सिंह, राघवेंद्र सिंह, भानु प्रताप, राहुल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मधुकर चतुर्वेदी ने की। धन्यवाद ज्ञापन आनंद भट्टाचार्य रेखा कक्कड़ और श्रीकृष्ण ने किया। प्राचार्य भारतीय संगीतालय आगरा गजेंद्र सिंह चौहान ने संगीतज्ञों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Post a Comment
0 Comments