खबरें आगरा की............. News At A Glance
ताज प्रेस क्लब में दी गई पत्रकारों को श्रद्धांजलि
आगरा। ताज प्रेस क्लब के महासचिव उपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, अंबरीश गौड़ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज शुक्रवार को ताज प्रेस क्लब परिसर में किया गया।
सभा में पत्रकार बन्धुओं ने संस्मरण सुनाते हुए श्री उपेन्द्र शर्मा के संघर्षशील व्यक्तित्व, अनुभव एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि उपेन्द्र शर्मा ने अपने स्वाभिमान और सम्मान से समझौता नहीं किया, यह आज के पत्रकारों के लिए प्रेरणा का विषय है।
वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अंबरीश गौड़ को भी अदभुत प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि फिल्मों के बारे में उन्हें विशेषज्ञता हासिल थी। बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि वे एक ऑलराउंडर पत्रकार थे, जिन्हें सभी विषयों में महारत हासिल थी।
वक्ताओं ने अजय शर्मा का स्मरण करते हुए कहा कि समाचार पत्र का स्वामी होते हुए भी वे बहुत सरल, सहज और निरभिमानी व्यक्तित्व के स्वामी थे। क्लब के विकास में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
सभा में प्रेम चन्द्र शर्मा सहित अन्य पत्रकारों का भी स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।
बैठक में विनोद भारद्वाज, संजय तिवारी, ओम ठाकुर, डॉ. गिरजा शंकर शर्मा, पवन सिंह, शंकर देव तिवारी, वीरेन्द्र गोस्वामी, पी.पी. सिंह, मोहनलाल जैन, राजेश मिश्र, महेश धाकड़, जगत शर्मा, सुनयन शर्मा, संजीव शर्मा, जसवीर सिंह जस्सी, अजय शर्मा, बृजेश शर्मा, मनीष भारद्वाज, यतेन्द्र भारद्वाज इत्यादि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। अध्यक्षता अनिल शर्मा ने की तथा संचालन के पी सिंह ने किया।
-----------------------
किले में फिर शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो
आगरा, 06 मई। यहां आगरा किले में लाइट एंड साउंड एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। तीन वर्ष से अधिक समय से बंद इस शो के लिए पर्यटन विभाग ने टेंडर के माध्यम से नोएडा की ट्राई कलर कंपनी को ठेका दिया है।
आगरा किले में झांसी के किले के समान नई तकनीकी पर आधारित शो होगा, जिसमें लेजर लाइट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। किले में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत वर्ष 2003-04 में हुई थी, कुछ समय बाद यह शो बंद हो गया था। पर्यटन निगम द्वारा वर्ष 2011 में पर्यटकों के लिए रात्रि आकर्षण के रूप में एक बार फिर लाइट एंड साउंड शो शुरू किया गया। प्रत्येक शाम को इसके दो शो (हिंदी व अंग्रेजी) होते थे। उचित देखरेख नहीं किए जाने पर शो के लिए किले में लगाई गईं कई लाइटें खराब हो गई थीं। साउंड क्वालिटी भी बढ़िया नहीं थी। मार्च, 2019 में तत्कालीन मंडलायुक्त अनिल कुमार ने यह शो देखा था। उनकी विजिट के बाद एक अप्रैल, 2019 को शो अचानक बंद कर दिया गया। अब नोएडा की ट्राई कलर कंपनी को टेंडर मिला है। कंपनी की टीम साइट विजिट करेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शो की शुरुआत की रूपरेखा तय की जाएगी।
---------------------
प्रिल्यूड ने दिया माताओं की प्रतिभाओं को मंच
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से पाँच तक के छात्रों व उनकी माताओं के लिए आज शुक्रवार को मॉम एंड मी टैलेंट हंट समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेतुल, मध्यप्रदेश निवासी हरिकृष्ण खंडेलवाल, संगीता, ओम गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। टैलेंट हंट के अंतर्गत 65 छात्र व छात्राओं ने अपनी-अपनी माँ के साथ मिलकर नृत्य, गायन व नाट्य प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। दर्शक दीर्घा में बैठी सभी माताओं के लिए भी मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ वर्ग के छात्रों की माताएंँ डॉ. प्रभजोत सोढ़ी, प्रियंका जैन व मोनिका सिंह निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित थीं। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र पदक प्रदान किए गए तथा कक्षा तीन की सान्वी बघेल व नीलम बघेल (माँ) को प्रथम पुरस्कार, कक्षा एक के आयांश गुप्ता व नमिता गुप्ता (माँ) को द्वितीय पुरस्कार, कक्षा पांँच की ऋषा आलोक सिंह व तृप्ति (माँ) को तृतीय पुरस्कार एवं कक्षा यूकेजी के अर्नव गर्ग व सोनी गर्ग को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। संचालन सोनम सरीन व गीतिका सहगल ने किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने व्यक्ति के जीवन में मांँ के महत्व को बताते हुए सभी बच्चों और उनकी मांओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।
--------------------
तोते, चिड़िया, खरगोश, बिल्लियों और कछुओं की बीमारियों और इलाज पर चर्चा होगी
आगरा। शहर में पहली बार स्मॉल एनिमल वेटरनरी एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ (सावन) के बैनर तले दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कल शनिवार से होटल रमाडा आगरा में किया जा रहा है। कांफ्रेंस में देश भर के 70 से अधिक वेटरनरी डॉक्टर शिरकत करेंगे। सुबह 10:30 बजे से होने वाली इस कांफ्रेंस में एग्जॉटिक एनिमल जैसे- तोते, चिड़िया, खरगोश, बिल्लियों और कछुओं की बीमारियों और इलाज पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम का उदघाटन वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमेश शर्मा, एमजी वेटरनरी कॉलेज भरतपुर के डीन डॉ रणवीर सिंह और पंतनगर के एक्स डीन डॉ एस पी पचौरी करेंगे। पहले दिन छत्तीसगढ़ से डॉक्टर जसमीत सिंह ग्वालियर से डॉक्टर विनोद व्यास और वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट उमेश शर्मा अपने विचार व्यक्त करेंगे। ग्वालियर के डॉक्टर विनोद व्यास डॉग और कैट्स पर ब्लड प्रेशर से संबंधित इलाज व बीमारियों पर चर्चा करेंगे।
कांफ्रेंस के दूसरे दिन 8 मई को सुबह 10:30 बजे मेक्स वेट हॉस्पिटल दिल्ली के ऑनर डॉ कुणाल देव शर्मा बिल्लियों से संबंधित इलाज में बीमारी की जानकारी देंगे। इस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर और झांसी से करीब 70 वेटरनरी डॉक्टर भाग लेंगे।
---------------------
प्रोविडेंट फंड कमिश्नर को ज्ञापन
आगरा। लघु उद्योग भारती ने कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा उद्यमियों और कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने की पुरजोर माँग उठाई गई। ऑनलाइन पोर्टल संबंधी फॉर्म 5 ए पर हस्ताक्षर कर्ता के हस्ताक्षर स्वीकृत न होने से कर्मचारी और नियोजक को होने वाली कठिनाई से अवगत करवाया। ज्ञापन देने वालों में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, अभिनव रस्तोगी, विजय गुप्ता, जतिन अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, अरविन्द शुक्ला, संजीव अग्रवाल शामिल थे।
--------------------
प्रेग्नेंसी में बेहद जरूरी हैं ये टेस्ट
आगरा। आगरा आब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसायटी (एओजीएस) की कार्यशाला संजय प्लेस स्थित एक होटल में हुई। इसका विषय फीटल माॅनीटरिंग था।
अध्यक्ष डाॅ. आरती मनोज ने बताया कि प्रेग्नेंट होने के बाद शिशु की स्वास्थ्य स्थिति और काॅम्पलीकेशन के बारे में जानने के लिए कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें फीटल हार्ट माॅनीटरिंग भी है। हैदराबाद से आईं डाॅ. शैलजा देवी ने फीटल माॅनीटरिंग का महत्व बताया। सत्र की अध्यक्षता डाॅ संध्या अग्रवाल, प्रो. सरोज सिंह और मथुरा की डाॅ. आरती गुप्ता ने की। हैदराबाद की ही डाॅ. सुभाषिनी ने सीटीजी मशीन के उपयोग और शिशु की निगरानी पर प्रकाश डाला। सचिव डाॅ. सविता त्यागी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इन्हें नियंत्रित करना जरूरी है। दूसरे सत्र की अध्यक्षता डाॅ. मुकेश चंद्रा, डाॅ. मधु राजपाल और डाॅ. वर्तिका किशोर ने की। संचालन डाॅ. किया पाराशर और डाॅ. सोनल अग्रवाल ने किया।
-----------------------
कोरोना के 19 नये मामले, महिलाएं अधिक संक्रमित
आगरा। जिले में आज कोरोना संक्रमण में फिर तेजी दिखाई दी। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 19 नये मामले सामने आए। इससे पहले कल गुरुवार को आठ नये केस मिले थे। कोरोना संक्रमितों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में 2240 सेंपल लिये गए थे। जिसमें 19 लोगों में कोराेना संक्रमण की पुष्टि हुई। सात लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 58 से बढ़कर अब 70 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं को सतर्क रहने और वैक्सीनेशन कराने के लिए अपील की है।
--------------------------
फतेहपुरसीकरी संसदीय क्षेत्र के हर घर को मिलेगा गंगा जल
आगरा। सांसद फतेहपुर सीकरी एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन "हर घर जल" के प्रथम चरण जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र को शामिल करने पर प्रसन्नता जाहिर की है।
सांसद चाहर ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले वर्ष जनपद में प्रथम चरण में 576 ग्राम पंचायत के 725 राजस्व ग्रामों में "हर घर नल से जल" पहुँचाने हेतु नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को चयनित कर कार्य आवंटित किया गया था, जिसकी अनुमानित लागत 1030 करोड़ रुपये थी। योजना के अंतर्गत लगभग 300 स्थलों का सर्वेक्षण किया गया तथा पेयजल की मात्रा कम एवं मानक अनुरूप न होने के कारण सतही जल श्रोत से समस्त जनपद की योजना बनाये जाने का निर्णय हुआ। सांसद ने बताया कि वर्तमान में सतही जल (गंगाजल) नरौरा बैराज जनपद बुलंदशहर से 2300 एमएस व्यास की राइजिंग मैन लगभग 126 किलोमीटर के माध्यम से पम्पिंग द्वारा लाया जाएगा। नारखी टूंडला में वाटर वर्क्स बनेगा जिससे जनपद के समस्त विकास खण्डों को जल उपलब्ध करते हुए हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा। वर्ष 2024 तक हर घर को गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
---------------
Post a Comment
0 Comments