खबरें आगरा की......... News At A Glance

बीओआई की मदद से बढ़ेगा निर्यात
आगरा, 05 मई। सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक ऑफ इंडिया ने आज शाम को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में निर्यातक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर के फुटवियर, हस्तशिल्प सहित अन्य सेग्मेंट के निर्यातकों ने हिस्सा लिया।
बैंक के अंचल प्रमुख एसके राव ने अतिथियों का स्वागत किया। उनसे आह्वान किया कि वे वैश्विक बाजारों में अपने उत्पादों को पहुंचाएं। बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। एसएमईसीसी प्रमुख ने निर्यातकों के लिए खास तैयार किए गए उत्पादों को साझा किया। 
उन्होंने बताया कि किस तरह निर्यात की मुश्किलों को ध्यान रखते हुए उद्यमियों को सहारा देने के लिए यह उत्पाद बाजार में लाए गए हैं। निर्यात सहयोग टीम ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैंक की पेशकश को रखा। उद्यमियों की तमाम शंकाओं का निवारण किया। आयोजन के दौरान बैंक के जीएम एफबीडी राघवेंद्र कुमार वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने सभी अतिथियों का बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आभार जताया। बैंक के उत्पादों से जुड़े को कहा। निर्यातकों ने विदेश व्यापार से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं एवं दिक्कतों को रखा जिनका बखूबी समाधान किया गया।
कार्यक्रम को एस.एम.सी.सी. हेड असीम कुमार,  विपणन प्रमुख रजनी प्रभा और सूरज सिंह ने भी सम्बोधित किया।
------------------
यातायात सुधारने के लिए 15 चौराहों पर विशेष अभियान चलेगा
आगरा। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस 15 चौराहों पर विशेष अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।
तय किया गया है कि पहले चरण में व्यापारी संगठनों एवं चौराहे के आसपास के दुकानदारों और ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन वालों के साथ बैठक की जाएगी। उनसे चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे। सुझावों के आधार पर कार्य योजना तैयार की जाएगी। दूसरे चरण में चौराहों के आसपास अस्थाई अतिक्रण को हटाकर उसे व्यवस्थित किया जाएगा। तीसरे चरण में संबंधित पुलिस चौकी को जिम्मेदारी दी जाएगी कि चौराहे पर जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा कब्जा न हो। इसकी वह निरंतर  निगरानी करेगी। इसके साथ चिन्हित 15 चौराहों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए उनकी रोड इंजीनयिरिंग को भी देखा जाएगा। 
पुलिस अधीक्षक यातायात अरुण चंद का कहना है कि कंट्रोल रूम को और प्रभावी बनाया जाएगा। लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि जाम लगने पर इसमें फंसे लोग तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम दें। वहां पर ट्रैफिक पुलिस को भेजा जाएगा। कंट्रोल रूम को जल्दी सूचना मिलने पर रिस्पांस टाइम कम होगा। जिन पन्द्रह चौराहों पर काम करने की योजना है उनमें सिकंदरा तिराहा, गुरू का ताल, खंदारी, भगवान टाकीज, सुल्तानगंज पुलिया, वाटर वर्क्स, रामबाग, बिजलीघर, रूई की मंडी, भोगीपुरा, लोहामंडी चौराहा, बोदला चौराहा, हरीपर्वत, बाग फरजाना और राजामंडी शामिल हैं।
--------------------------
लकड़बग्‍घे के हमले में 3 ग्रामीण घायल, बच्‍ची लापता, गुस्‍साई भीड़ ने मार डाला लकड़बग्घे को
आगरा। जिले के ग्रामीण इलाके में आज सुबह एक लकड़बग्‍घे ने अचानक ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। उसके हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बच्‍ची लापता है। गुस्‍साई भीड़ ने लकड़बग्‍घे को पीट-पीटकर मार डाला। 
थाना मनसुखा पुरा के करकरकौली गांव से आज सुबह-सुबह लोग शौच के लिए चंबल के बीहड़ की ओर जा रहे थे। तभी लकड़बग्‍घे ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए जबकि एक बच्‍ची का कहीं पता नहीं चल रहा है।
घायलों को पहले पिनाहट के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्‍टरों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया।
---------------------
अनफिट स्कूल बसों के खिलाफ चलेगा अभियान
आगरा। क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने अनफिट और पन्द्रह साल पूरे कर चुकी स्कूल बसों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। 
विभाग के रिकार्ड के अनुसार, जिले में 1184 स्कूल बसें संचालित होती हैं, जिसमें से 384 अनफिट हैं। इसके साथ ही 158 बसें ऐसी हैं जो 15 वर्ष पूरे कर चुकी हैं। इन बसों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर ताज ट्रिपेजियम जोन से बाहर जाना था या पंजीयन निरस्त कराकर वाहन कटवाना था। विभाग अब इन बसों पर सख्त रुख अपना रहा है। एआरटीओ प्रशासन अनिल सिंह ने ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया है कि अगर बस संचालित होते हुए मिली तो स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी सिफारिश की जाएगी।
----------–---------
ताज प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट में उठायेंगे परमहंसाचार्य
आगरा। ताजमहल में भगवा वस्त्र पहनकर धर्मदंड लेकर प्रवेश न मिलने से नाराज अयोध्या के सन्त जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने अब न्यायालय के माध्यम से आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कही है। जगद्गुरु के शिष्य वृन्दावन परमहंस ने वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए भगवा के सम्मान की लड़ाई अब कोर्ट के माध्यम से किये जाने की बात कही। उनका कहना है कि पुरातत्व अधीक्षक द्वारा निमंत्रण देकर बुलाने के बाद नजरबंद किया जाना भगवा का अपमान है और अब इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी।
अयोध्या के छावनी तपस्वी अखाड़े के पीठाधीश्वर  परमहंसाचार्य बीते दिनों एक भक्त के यहां आए थे और उन्होंने ताजमहल देखने की इच्छा जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ताजमहल में प्रवेश के दौरान उन्हें भगवा और ब्रह्मदण्ड के साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद अगले दिन आगरा के एक हिंदूवादी नेता को भगवा और धर्मदंड के साथ प्रवेश दिया गया। पुरातत्व अधीक्षक ने आपसी तालमेल न बैठने के कारण त्रुटि होने की बात कहकर जगद्गुरु को आगरा आकर ताजमहल देखने का निमंत्रण दिया था। 
इसके बाद परमहंसाचार्य ने पांच मई को ताजमहल में आकर शिव का अभिषेक और भूमि पूजन व धर्मसंसद करने का ऐलान किया था, लेकिन वे तीन मई को ही आगरा आ गए थे और ईद और अक्षयतृतीया के अवसर पर ताजमहल में जाकर पूजन का ऐलान करते हुए वीडियो वायरल किया था।
होटल से ताजमहल जाते समय रास्ते में ही प्रशासन ने उन्हें रोक लिया था और काफी हंगामे के बाद सिकंदरा क्षेत्र में कीठम गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया था। बुधवार को सुबह साढ़े दस के लगभग उन्हें पुलिस अभिरक्षा में अयोध्या ले जाकर छोड़ दिया गया था।
----------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments