खबरें आगरा की.......... News At A Glance

इंडिगो ने चौथी बार शुरू की आगरा-मुंबई उड़ान
आगरा, 04 मई। पिछले नौ महीनों में तीन बार बन्द हो चुकी इंडिगो एयरलाइंस की आगरा-मुंबई उड़ान कल पांच मई से फिर शुरू होने जा रही है। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी।
खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक एए अंसारी के अनुसार, ये उड़ान प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। मुंबई से यह फ्लाइट दोपहर ढाई बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आएगी। आधा घंटे बाद तीन बजे यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।
यह विमान सेवा विगत 25 मार्च से बंद चल रही थी। फुल चलने वाली यह फ्लाइट नौ महीने में तीन बार बंद हो चुकी है। 22 जुलाई, 2021 को इस सेवा की शुरुआत हुई थी। सिर्फ एक माह चलने के बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान अगस्त में बंद हो गई थी। इसके बाद 14 दिसंबर, 2021 को फिर से शुरू हुई। इसी साल 18 जनवरी को इसे फिर से बंद कर दिया गया। बीते दो मार्च को ही ये शुरू हुई थी, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस ने 25 मार्च को अचानक इसे फिर से बंद कर दिया। बता दें कि आगरा आने और यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या 150 से अधिक रहती थी। इसके बावजूद इसे बंद किया गया। इसे बंद किये जाने को लेकर यात्रियों में भारी नाराजगी थी। इसकी शिकायत केंद्र सरकार से भी की गई थी।
इसके अलावा लंबे समय से स्थगित चल रही अहमदाबाद-आगरा फ्लाइट भी दो जून से शुरू होने जा रही है। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है। वर्तमान में आगरा से बेंगलुरु, भोपाल और लखनऊ के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है। मुंबई, अहमदाबाद फ्लाइट शुरू होने के बाद आगरा से पांच शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा होगी। 
-----------------------------
उप मुख्यमंत्री और आगरा मंडल के प्रभारी मौर्य कल शहर में
आगरा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और आगरा मंडल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य कल गुरुवार को यहां आ रहे हैं। वे विकास भवन में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। रात में सर्किट हाउस में रुकेंगे। वे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट, जिला अस्पताल, एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 
उप मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने विशेष सफाई अभियान चलाया।
उप मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह 11 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। विकास भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक दो से तीन घंटे तक चलेगी। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशनों, ताजमहल, जामा मस्जिद और आगरा किला भूमिगत स्टेशनों का जायजा लेंगे। नगर निगम परिसर में 283 करोड़ रुपये से एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। कोविड काल में कंट्रोल सेंटर से निगरानी की गई थी। उप मुख्यमंत्री एसएन, जिला अस्पताल, शहर की एक मलिन बस्ती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे।
----------------------------
कोरोना के 13 नये मरीज मिले
आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार जनपद में आज लगभग 2700 सैम्पल लिए गये, जिनमें से कोरोना के 13 नये पॉजिटिव मरीज मिले।
नये मरीजों में सभी शहरी क्षेत्रों से हैं। ये इलाके हैं- दयालबाग, कमलानगर,  सिकन्दरा, आवास विकास कालोनी, हरीपर्वत, बोदला, विजय नगर कालोनी, बाग मुजफ्फर खां, बेलनगंज, बिल्लोचपुरा। मरीजों में  छह महिलायें और सात पुरुष हैं। इनमें से 18 वर्ष तक की उम्र का एक मरीज, 18 से 45 आयु के पांच, एवं 45 से 60 वर्ष के सात मरीज हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में कोरोना के अधिक मरीज शहरी क्षेत्र में निकल रहे हैं, अतः शहरी जनता को कोविड के बचाव के लिए अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 
---------------------
कारोबारी के पुत्र को अपहर्ताओं से मुक्त कराया
आगरा। जनपद के थाना इरादतनगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक कारोबारी के बेटे का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता परिजनों पर फोन कर फिरौती मांगी। कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया। आज पुलिस ने कारोबारी के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया।
थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव गढ़ी उद्व निवासी कारोबारी अशोक लवानिया का 16 वर्षीय पुत्र रोहित दो मई को अपने मित्र की शादी में आगरा गया था। लौटते समय दो लोगों ने रोहित कुछ सुंघाकर अपहरण कर लिया। कुछ ही देर बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों पर फोन कर रोहित को सकुशल वापस करने के एवज में पंद्रह लाख रुपये की फिरौती मांगी। 
कारोबारी अशोक लवानिया ने इसकी शिकायत थाना इरादतनगर पुलिस से की। एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम सहित चार टीमों का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजस्थान के जिला धौलपुर के राजाखेड़ा के पास खेड़िया के पास पार्वती नदी के जंगलों से दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर कारोबारी के बेटे रोहित को सकुशल बरामद कर लिया। 
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम थाना मलपुरा के गांव नगला कुठावली निवासी दशरथ पुत्र हजारीलाल व थाना सदर के गांव नैनाना जाट निवासी देवेन्द्र उर्फ भूपेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह बताया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
----------------------------
नहीं रहे प्रो.अश्विनी शर्मा "चचे"
आगरा। कला के क्षेत्र में अपनी अतुलनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके आगरा कालेज के ललितकला विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अश्विनी शर्मा को आज प्रातः निधन हो गया।
"चचे" के नाम से शहरवासियों में लोकप्रिय प्रो.अश्विनी शर्मा प्रसिद्ध चित्रकार के साथ-साथ वरिष्ठ रंगकर्मी भी थे। शहर के प्रमुख महोत्सवों में उनके निर्देशन में साज-सज्जा का योगदान रहता था। रामलीला के अंतर्गत जनकपुरी की महलरूपी साजसज्जा शहर में सर्वप्रथम उनके निर्देशन में ही की गई। समय-समय पर उनके द्वारा रंगमंच को बढ़ावा देने के कार्य भी किए गए। रंगमंच के क्षेत्र में अभिनय हो, मेकअप हो, या फिर हो सेट डिजाइनिंग। किसी भी क्षेत्र में उनका खासा दखल रहता था। आगरा कॉलेज के ललित कला विभाग में उन्होंने वर्ष 1965 से सेवाएं दीं। सेवानिवृत्ति के बाद भी कला संस्क़ति को बढ़ावा देने के लिए सतत सक्रिय रहे। उनकी पत्नी रश्मि तिवारी भी बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में संगीत की प्रोफेसर रही थीं।
वर्ष 1989 में राष्ट्रपति द्वारा हुए सम्मानित "चचे" की पेंटिंग्स देश-विदेश में प्रदर्शित हुईं। ललित कला अकादमी जैसे तमाम सम्मान उन्हें मिले। आगरा महोत्सव में उन्हें तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रज भूषण सम्मान से अलंकृत किया था। स्थानीय स्तर पर भी उन्हें अनेक सम्मानों से नवाजा गया। उन्होंने अपनी कला के बलबूते पर हर किसी के दिल में बनाई।
-----------------------
 



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments