खबरें आगरा की.......... News At A Glance
सीजीएसटी कार्यालय ने निकाली पदयात्रा
आगरा। “अंतराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस” पर आज सेंट्रल जीएसटी विभाग द्वारा आयोजित का शुभारंभ आयुक्त ललन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया। यह पदयात्रा प्रातः 6:30 बजे सेंट्रल जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय संजय प्लेस से आरंभ हो कर सूरसदन, हरिपर्वत क्रॉसिंग, एम डी जैन इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स कॉलेज, कॉसमॉस मॉल से होते हुए पुनः सेंट्रल जीएसटी ऑफिस पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
आयुक्त लल्लन कुमार ने समस्त प्रतिभागियों और लोगो को तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। पदयात्रा में आयुक्तालय की ओर से भुवन मीना अपर आयुक्त, महफ़ूजुर रहमान अपर आयुक्त, पल्लव सक्सेना उपायुक्त, रेशम द्विवेदी उपायुक्त तथा अधीक्षक संजय कुमार, अधीक्षक आरडी सिंह, अरविंद परमार, निरीक्षक विपिन शर्मा, अजय सोनकर, सतीश सिंह, अनुराग सोनी, कर्मचारियों ने भाग लिया।
--------------------------
भाजपा करेगी आठ साल के शासन का गुणगान
आगरा 31 मई। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद भाजपा 30 मई से 15 जून तक देश भर में बूथ स्तर तक "आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण" कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने बताया कि जिले में भी 10 अभियान एक जून से 21 जून तक चलेंगे। एक जून से 14 जून तक बूथ पर जनसंपर्क अभियान चलेगा, जिसमें सेवा/सम्पर्क/संवाद कर हर घर कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों के पत्रक देंगे। युवा महिलाओं के साथ प्रभात फेरी, शहीद परिवार के घर जाना, लाभार्थियों से मिलना, उनको पौधे भेंट कर वृक्षारोपण करवाना आदि कार्यक्रम रहेगा। दो जून को रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम में मोदी सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा। मुख्य वक्ता सांसद राजकुमार चाहर होंगे।
"बाहरी गतिविधियों के लिए 75 घंटे" अभियान में किसानों के लिए वृक्षारोपण, तालाब सफाई, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अनुसूचित व पिछड़ी जातियों की बस्तियों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, समाज के कमजोर वर्ग के लिए राशन वितरण, शहरी गरीबों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विभिन्न आयु समूह के अचीवर्स के लिए सम्मान समारोह, टीकाकरण की सुविधा और स्वास्थ्य सेवकों के सम्मान समारोह, सरकार के लाभार्थियों से संपर्क आदि रहेगा।
विकास तीर्थ बाइक रैली अभियान 7 जून से 13 जून तक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा। 75 बाइक से 150 प्रमुख युवा मोर्चा कार्यकर्ता की रैली प्रत्येक परियोजना स्थल तक जाएगी। वहां सांसद/विधायक एक जनसभा करेंगे। गरीब कल्याण जनसभा अभियान एक से 13 जून तक चलेगा। 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिला के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
--------------------------
उत्तरी बाईपास शीघ्र बनाया जाये- नेशनल चैम्बर
आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज कर अनुरोध किया है कि जिले में उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
पत्र में कहा गया है कि उत्तरी बाईपास के न बनने से शहर में होकर वाहन गुजरते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। जगह-जगह जाम लगता है और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उत्तरी बाईपास के बनने से जयपुर व दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जो कानपुर, कोलकाता एवं देहरादून की ओर जाते हैं तथा कानपुर, कोलकाता, देहरादून की ओर से आने वाले वाहन जो ग्वालियर, जयपुर और दिल्ली की ओर जाते हैं, शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के बाद कई महीने का समय निकल जाने के बाद भी अभी तक उत्तरी बाईपास मार्ग पर कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। शलभ शर्मा ने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल केंद्रीय राज्यमंत्री, विधि एवं न्याय तथा राजकुमार चाहर सांसद फतेहपुर सीकरी को भी पत्र भेजकर इस कार्य में गति लाने के लिए अनुरोध किया है।
-----------------------
चुन्नीलाल गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में शामिल, अन्य व्यापारी नेता भी साथ
आगरा। श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रहे चुन्नी लाल गुप्ता समेत कई व्यापारियों ने कंछल गुट का दामन छोड़ दिया है। आज शहर में आये उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के समक्ष व्यापारिक संगठन (कंछल गुट) से जुड़े अनेक वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश की सदस्यता ग्रहण की।
श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के 30 वर्ष तक अध्यक्ष रहे चुन्नी लाल गुप्ता ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता ग्रहण की। चुन्नीलाल गुप्ता को प्रदेश संरक्षक व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है। उनके साथ प्रदीप जैन, कपूर चंद रावत, ओम प्रकाश वर्मा, मुकेश सिंह, नरेन्द्र सिंघल, अनुराग गोयल, विकास अग्रवाल, भरत गुप्ता, सजल गर्ग, रवि शर्मा, अमित बंसल ने सदस्यता ग्रहण की।
-------------
कवि सम्मेलन 12 जून को
आगरा, 31 मई। ईशान देव साहित्यिक क्लब और आरडी पब्लिक स्कूल द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन 12 जून को शाम छह बजे से आर.डी. पब्लिक स्कूल, सोना की गढ़ी, अकबरपुर, शमशाबाद रोड में किया जा रहा है।
यह जानकारी हमवीर सिंह चेयरमैन आर डी पब्लिक स्कूल और कवि ईशान देव ने दी। आमंत्रित कवियों में डॉ प्रवीण शुक्ल (दिल्ली), डॉ राजीव राज (इटावा), सपना सोनी (दौसा, राजस्थान), कमलेश बसंत (तिजारा, राजस्थान), मोहित शौर्य (दिल्ली), शशांक प्रभाकर (आगरा), ईशान देव (आगरा) होंगे। ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।
-------------------------
Post a Comment
0 Comments