खबरें आगरा की........News At A Glance

रबर चेक डैम के लिए बीस करोड़ स्वीकृत करने पर चैम्बर ने जताई प्रसन्नता
आगरा, 27 मई। प्रदेश सरकार द्वारा यहाँ यमुना नदी पर रबर चेक डैम के लिए बजट में बीस करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किए जाने पर नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। 
उन्होंने कहा कि यमुना पर बैराज की मांग दशकों पुरानी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में रबर चेक डैम का शिलान्यास करके और अब बजट में राशि का प्रावधान करके बड़ा कदम उठाया है। शर्मा ने कहा कि रबर चेक डैम में आड़े आ रही पर्यावरणीय कानूनी अड़चनों को दूर कराने में मंडलायुक्त ने भी बहुत सहयोग प्रदान किया।
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि बरसों से शहर के गंदे नालों से पानी बहकर यमुना नदी में कीचड़ जमा हो गई है जिसके कारण यमुना नदी शहरी क्षेत्र में काफी उथली हो गई है। इस कारण यमुना नदी में बरसात का जल वह कर आगे निकल जाता है और वर्ष के अधिकांश महीनों में नदी सूखी पड़ी रहती है। केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत यमुना नदी की सफाई एवं प्रदेश सरकार द्वारा रबर चेक डैम बनाने से यमुना का कायाकल्प हो जाएगा। नदी का अस्तित्व पुनर्जीवित होने लगेगा। यमुना नदी में लगातार जलभराव होने से आगरा व आसपास के क्षेत्र में भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि होगी, यमुना नदी के दोनों ओर हरियाली बढ़ेगी। पर्यावरण में सुधार होगा तथा प्रदूषण में कमी आएगी।
मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने वालों में मयंक मित्तल, मनोज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल के अलावा दिनेश जैन, संदीप अरोड़ा, किशोर नारायन खन्ना, राकेश चौहान, मनोज बंसल शामिल हैं।
------------------


शहर के विकास की कोई योजना नहीं
आगरा। सपा नेता सदस्य आगरा स्मार्ट सिटी, पूर्व सलाहकार सदस्य जीएसटी विनय अग्रवाल ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश के बजट में आगरा को ठेंगा दिखा दिया गया है। शहर के विकास की कोई भी योजना को अमली जामा पहनाने की कोशिश नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि शहर की अनेक मांगें हैं, जैसे ताजमहल के आसपास का सौंदर्यकरण एवं टूरिज्म, यमुना का सौंदर्यीकरण, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, आलू की फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, एक्सप्रेस वे के आसपास नॉन पोल्यूटिंग इंडस्ट्रीज का डवलपमेंट, जाम की समस्याओं से मुक्ति के लिए एमजी रोड पर एलिवेटेड रोड और चौराहों का चौड़ीकरण, आईटी पार्क की कार्य योजना, एसएन मेडिकल कॉलेज की कार्य योजना, सरकारी व पुलिस विभाग जैसे जिला कार्यालय, दीवानी व कचहरी आदि को हाईटेक करने की कार्य योजना आदि। लेकिन बजट में इन सभी की अनदेखी की गई है। कुल मिलाकर शहर की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है ।  
-------------------------
छह महीने से नहीं मिला वेतन, प्रदर्शन
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना काल में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। परेशान कर्मचारियों ने आज कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
कोरोना संक्रमण काल में जब सरकार को जरूरत थी तो एसएन मेडिकल कॉलेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को आउटसोर्सिंग पर भर्ती किया गया। इन्होंने अपनी जान हथेली पर रखकर एसएन मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दी। मरीजों का ध्यान रखा। कॉलेज की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाया। अब उनको सेलरी नहीं दी जा रही है। कई कर्मचारी स्वयं ही नौकरी छोड़ गए। अपनी समस्या को लेकर ये सभी ​कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन किया और समस्या को प्रशासनिक अधिकारी के सामने रखा। ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स में एसएन के सफाई कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड आया हैं। कर्मचारियों का कहना है कि एसएन प्रशासन ने धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत की तो उन्हें नौकरी से निकाल देंगे। 
------------------
व्यापारियों ने किया पुलिस प्रशासन का सम्मान
आगरा। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं मोबाइल गैलेक्सी द्वारा पुलिस प्रशासन  सम्मान किया गया। यह समारोह डीडी सूटस बाईपास रोड कमला नगर में आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौजूद रहे। अध्यक्षता मोहन लाल अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि विनय कामरा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल थे।
विनय कामरा ने बताया चंद्रलोक कॉलोनी जयपुर हाउस में मोहन लाल अग्रवाल के घर पर लगभग एक से डेढ़ किलो सोने के जेवरात एवं 20-22 लाख रुपये नगद की चोरी विगत 23 मार्च में हुई थी।इस चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह बहुत ही खतरनाक और पेशावर था जो अजमेर राजस्थान से आए थे, लेकिन इस वारदात का खुलासा बहुत जल्दी ही आगरा पुलिस की टीम द्वारा किया गया। व्यापारियों द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक एवं उनके द्वारा गठित की गयी टीम के हर सदस्य को सम्मान समारोह में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
------------
ट्रांसपोर्टरों का स्वास्थ्य परीक्षण
आगरा। होटल जन्नत जीवनी मंडी में आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन एवं स्वास्थ्य विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता अभियान के तहत होटल जन्नत में एक कैंप लगाया गया, जिसका उद्घाटन डॉक्टर शशिकांत राहुल (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी) अनिल सत्संगी (उप जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी) द्वारा किया गया।
शिविर में डॉक्टरों द्वारा ट्रांसपोर्टरों का नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर परीक्षण किया गया। संचालन आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के संरक्षण दीपक शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रमेश शर्मा ने दिया।
शिविर में मुख्य रुप से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ शशिकांत डॉक्टर पूजा कुलश्रेष्ठ, डॉ वीरेंद्र सिंह, सुनील गौतम , डॉक्टर अनिल कुमार, देवेंदर सिंह, नरेश वर्मा, विनोद बघेल, गिरीश चौधरी, देवेंद्र गुप्ता, रतीश राघव, अजय तिवारी, कपिल बंसल ,सुनील दुबे, हरिओम सरदाना, राजेंद्र सिंह, उपेंद्र सिसोदिया ,मोनू बघेल ,कन्हैया, शकील, योगेश ,सुरेंद्र सिंह ,विजेंदर चौधरी ,अवधेश गुप्ता, भगवान दास अग्रवाल आदि  उपस्थित रहे।
----------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments