खबरें आगरा की....... News At A Glance
दिल्ली में गोलगप्पे खाते मिली आगरा से अगवा छात्रा
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के एक गांव से विगत गुरुवार को लापता हुई सत्रह वर्षीया व 12वीं की छात्रा अगले दिन दिल्ली के बुद्ध विहार में अपने प्रेमी के साथ गोलगप्पे खाते मिली। पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की और आरोपी युवक गौरव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बाह थाने लाया गया। पुलिस ने शनिवार को छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
छात्रा विगत गुरुवार को स्कूल में ईमेल आईडी नोट कराने के लिए निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। देर तक नहीं लौटी तो घरवालों ने तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिवार वालों ने गांव के गौरव पर आरोप लगाया। कहा, वह उसे अगवा करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बाह संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बरामद छात्रा का मेडिकल कराया है।
-------------------------
रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों में आपस में प्रेम संबंध थे और दोनों ही आपस में रिश्तेदार भी थे।
थाना एत्मादपुर को सोमवार को सूचना मिली कि गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव पड़े हैं। शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। शवों के पास सिर्फ एक टूटा मोबाइल मिला। दोनों की पहचान फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना पचोखरा के एक गांव के निवासी के रूप में हुई। मृतक युवक वीरभान उम्र करीब 25 वर्ष तो युवती अंजलि उम्र करीब 22 वर्ष बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
-------------------------
वट-सावित्री व्रत होने का दुकानदारों ने उठाया लाभ
आगरा। आज सोमवती अमावास्या के साथ ही वट- सावित्री व्रत होने का फायदा दुकानदारों और ठेल वालों ने उठाया।
अखंड सौभाग्य के लिए यह व्रत रखा जाता है। कुछ महिलाएं घर के बाहर मंदिरों में जहां भी बरगद का पेड़ होता है, वहां सामूहिक रूप से पूजा करती हैं, जबकि अधिकांश घरों में बरगद के पेड़ की डालियां लाकर पूजा कर ली जाती है। लोग बरगद के पेड़ से डालियों को तोड़-तोड़कर ले जाते हैं।
बेलनगंज, वाटर वर्क्स, कमलानगर, रावतपाड़ा, सिकंदरा, बोदला समेत तमाम जगहों पर सुबह से ही ठेल पर बरगद के पेड़ की डालियां बेची जा रही थीं। इनकी कीमत सुबह 50 रुपये तक थी। हालांकि सुबह के दस बजते-बजते दस रुपये तक में बेची गईं। रावतपाड़ा में इनको पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक में बेचा गया। फूल बेचने वालों ने भी इसकी डालियां तोड़ कर रख ली थीं।
----------------------
"संकल्प" की प्याऊ पुलिस लाइन में भी शुरू
आगरा। संकल्प सेवा संस्था ने अपने जल सेवा प्रकल्प के अंतर्गत शुद्ध आर ओ के जल को घड़ों में शीतल कर एक और प्याऊ की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित एसएसपी ऑफिस के प्रांगण में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने की।
इस दौरान शिवराम यादव,एस.पी.प्रोटोकॉल एवं संस्था के संरक्षक डॉ. डी.वी.शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कमर सुल्ताना प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र भी मौजूद रहीं। संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संस्था एस एन हॉस्पिटल, एस एन वैक्सीन सेंटर, लेडी लॉयल होस्पिटल, आगरा सिविल कोर्ट (दीवानी), आगरा कलक्ट्रेट, पश्चिमपुरी में भी ये सेवा चला रही है।
-------------------------
ताजमहल में दो पर्यटकों के बीच मारपीट
आगरा। ताजमहल में प्रवेश को लेकर आज तीसरे पहर दो पर्यटक आपस में भिड़ गए। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इससे पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। पर्यटकों द्वारा शिकायत नहीं किए जाने की वजह से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
आज अपराहन करीब 3:30 बजे पश्चिमी गेट पर लंबी लाइन लगी हुई थीं। इस बीच बिहार व गोरखपुर से आए पर्यटकों के बीच स्मारक में प्रवेश को लेकर विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई। बिहार से आए पर्यटक के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पर्यटकों में बीच-बचाव कराया। बाद में दोनों पर्यटकों में राजीनामा हो गया।
--------------------------
Post a Comment
0 Comments