खबरें आगरा की....... News At A Glance

ताज प्रेस क्लब के महासचिव उपेंद्र शर्मा का निधन, पत्रकार जगत में शोक
आगरा। शहर के वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र शर्मा का लम्बी बीमारी के बाद आज दोपहर निधन हो गया। वर्षों तक अमर उजाला में सेवाएं देते रहे उपेन्द्र शर्मा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के शिक्षक भी रहे। वे ताज प्रेस क्लब के महासचिव भी थे। वे लगभग 64 वर्ष के थे।
उपेंद्र शर्मा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बीते दिन सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवारीजनों के अनुसार, ह्रदयाघात और ब्रेन हेमरेज के चलते उनका निधन हुआ। रात्रि में शोकाकुल माहौल में बल्केश्वर स्थित श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि कर दी गई।
उपेंद्र शर्मा के निधन से शहर के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मोतीलाल नेहरू रोड स्थित ताज प्रेस क्लब पर एक आपात बैठक हुई जिसमें क्लब के महासचिव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजीव सक्सेना एवं विनोद भारद्वाज, पूर्व महासचिव संजय तिवारी और प्रभारी सचिव के पी सिंह ने शोक जताया। 
क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि उनका निधन न केवल प्रेस क्लब बल्कि पत्रकार जगत की एक अपूर्णनीय क्षति है। वह जीवट व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने बताया कि ताज प्रेस क्लब द्वारा शीघ्र ही शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
--------------------

निर्धन कन्या के विवाह के लिए दिया सहयोग
आगरा। अक्षय तृतीया के अवसर  पर ऑल सेंट्स स्कूल के प्रांगण में निर्धन कन्या के विवाह हेतु प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भोज व्यवस्था व गृहोपयोगी वस्तुओं का दान दिया। 
सहयोगियों में ऑल सेंट्स स्कूल के संस्थापक त्रिलोक सिंह राना, प्रतिमा राना, कैस्पर होम के संस्थापक सुनील अरोरा, विनीता अरोरा, अनुश्री एवं 'एक कर्तव्य' एन.जी.ओ. के आर्यन, प्रज्ज्वल सिंघल, अनुज गुप्ता एवं मोना मखीजा शामिल थे। इस अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
------------------------------
बुजुर्ग खिलाड़ियों ने बढ़ाया आगरा का मान
आगरा। शहर के बुजुर्ग खिलाड़ियों ने चेन्नई में 27 अप्रैल से एक मई तक हुई 42वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक समेत तीन पदक अपने नाम किए। 
75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आगरा के मान सिंह ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग के 40 प्लस आयु वर्ग में अनामिका चौहान ने गोला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया। 
इसके अलावा 75 प्लस आयु वर्ग की ऊंची कूद स्पर्धा में केएन कौशिक ने रजत पदक जीता। केएन कौशिक लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतते रहे हैं। 
-------------------------
बेबीरानी ने कराया अन्नप्राशन और गोदभराई 
आगरा। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आज विकास खण्ड बरौली अहीर के परिसर में मदर एण्ड चाइल्ड वेईंग स्केल, ड्राई राशन वितरण अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
यह सेवा आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से प्रदान की जाती है। आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाली  अनुपूरक आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, शाला पूर्व शिक्षा तथा रेफरल सेवायें हैं।
कार्यक्रम में बेबीरानी मौर्य ने लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार प्राप्त कराया, जिसमें तेल, चने की दाल, दलिया, चावल का वितरण किया गया। उन्होंने महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म भी अदा कराई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वजन मशीन का भी वितरण किया गया।
---------------
वैचारिक जागरण मिशन ने भेंट किया वाॅटर कूलर
आगरा। समाज सेवा के लिए समर्पित वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर अक्षय तृतीया, मंगलवार को सेवा कार्य किया। ग्रीष्मकाल में पुस्तकालय में वाटर कूलर भेंट किया,  जिससे वहां विद्यार्थियों को ग्रीष्मकाल में शीतल जल मिलता रहे। 
वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने बताया कि नरायच, सत्य नगर स्थित सामुदायिक भवन में सावित्री बाई फुले स्मृति पब्लिक लाइब्रेरी है। यहां पर प्रतिदिन दर्जनों छात्र-छात्राएं काॅम्पटीशन की तैयारी के लिए पुस्तकों के पठन-पाठन के लिए आते हैं। जिन्हें शीतल जल की अत्यन्त  आवश्यकता थी। अतः उनकी सुविधा के लिए यहां ट्रस्ट की सप्तम स्थापना दिवस पर वाटर कूलर प्रदान किया गया। ट्रस्ट की महासचिव दीपिका अग्रवाल ने पानी के महत्व के बारे में बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुबाला अग्रवाल व उपाध्यक्ष मनीषा चौहान ने ट्रस्ट के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लाइब्रेरी के अध्यक्ष भारत सिंह, लक्ष्मी नारायण, केशव देव, अरुण कुमार, अमरजीत सिंह, विशाल सिंह आदि ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना की।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments