खबरें आगरा की.......... News At A Glance

आंधी-बारिश से गिरे होर्डिंग्स-दीवार, महिला की मौत
आगरा। शहर में आज दोपहर आंधी के साथ आई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जगह जगह लगे साइनेज बोर्ड और होर्डिंग गिर गए तो वहीं कुछ क्षेत्रों में दीवार गिरने की जानकारी सामने आई है जिसमें जनहानि भी हुई। रामबाग चौराहे पर भी एक बड़ा साइनेज बोर्ड गिर गया जिससे घाट की तरफ जाने वाले दोनों लेन बंद हो गयी।
रामबाग चौराहा पर साइनेज बोर्ड गिरने के दौरान गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं आवाजाही बंद होने के कारण तत्काल जेसीबी को बुलाया कर होर्डिंग को हटवाया गया।
बाह क्षेत्र के अशोकनगर में तेज आंधी के चलते दीवार धराशायी हो गयी। इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी जबकि बच्चे और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना बाह पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
शहर से देहात तक कई क्षेत्रों में आंधी के कारण टिन शेड और बिजली के खंभे भी उखड़ गए। आंधी चलने के कारण सैंया क्षेत्र के रामपुरा गांव में टिनशेड उड़ने से दो बच्चे घायल हो गए। जगह-जगह जलभराव की सूचनाएं आ रही हैं। 
बेलनगंज सेकसरिया रोड स्थित एक प्रतिष्ठान की पूरी दीवार तेज हवा से भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।
---------------
25 किलो वजनी कछुआ मिला
आगरा, 29 मई। छावनी क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में जूट की बोरी में लगभग 25 किलोग्राम वजन का कछुआ मिला। वाइल्डलाइफ एसओएस के पशु चिकित्सकों द्वारा फिट करार दिए जाने के बाद कछुए को कीठम झील में छोड़ दिया गया।
आगरा कैंट रेलवे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम को देखा कि एक बड़ा सा कछुआ सड़क किनारे जूट की बोरी में बंद था और उसके शरीर के चारों ओर रस्सियां बंधी हुई थीं। इसके बारे में वाइल्डलाइफ एसओएस हेल्पलाइन को सूचित किया गया। जिसके बाद दो सदस्य सहायता के लिए मौके पर पहुंच गये। 
-------------
तेज रफ्तार कार ने ली राहगीर की जान, तीन घायल
आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद भीड़ ने कार सवारों को पकड़ लिया। कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने तीनों कार सवारों को हिरासत में ले लिया।
घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। थाना जगदीशपुरा अभयपुरा निवासी मुकेश लोधी ने बताया कि वह सुबह अपने भाई पप्पू के साथ बिचपुरी की ओर टहलने के लिए निकले थे, तभी बोदला की ओर से शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार से आई कार संख्या यूपी 80 डीआर 0909 ने उसके भाई को टक्कर मार दी। गाड़ी भगाने के चक्कर में मार्ग से निकल रहे कैलाशी, सचिन, शंकरलाल को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसके भाई पप्पू सिंह (55) की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। 
पकड़े गए कार सवार युवकों में आर्यन उपाध्याय पुत्र पंकज उपाध्याय, लक्की परमार पुत्र पवन परमार, तरुण तिवारी पुत्र जितेंद्र तिवारी सवार थे। 
---------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments