पुष्पांजलि के निदेशक ने दवा विक्रेता को पीटा
आगरा, 26 मई। पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक के खिलाफ एक दवा व्यापारी ने जान से मारने की धमकी, गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी द्वारा दवा व्यापारी को थप्पड़ मारने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच कॉलोनी का गेट बंद होने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक पुनीत अग्रवाल ने उत्तेजित होकर दवा व्यापारी के थप्पड़ मार दिया। दवा व्यापारी वासु अग्रवाल ने बताया कि उनका दवाइयों का कारोबार है। ऑफिस में कई महिला कर्मचारी काम करती हैं जिसके चलते पास का एक बड़ा गेट बंद रहता है जबकि कॉलोनी में अन्य दो गेट खुले हैं। बंद गेट की चाबी गार्ड के पास ही रहती है। दवा व्यापारी का आरोप है कि गेट का ताला खोलने को लेकर पुनीत अग्रवाल उनसे अभद्रता करने लगे। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उन्हें चांटा मार दिया। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उनका परिवार दहशत में आ गया है।
वहीं पुष्पांजलि ग्रुप के निदेशक का कहना है कि दवा व्यापारी जानबूझकर गेट पर ताला लगाकर रखता है। उसे खोलने को कहा गया था लेकिन पहले उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में उन्होंने भी थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह का कहना है कि चांटा मारने, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।
----------------
निज़ामी बंधुओं ने हुनर हाट को यादगार बनाया
आगरा, 26 मई। शिल्पग्राम में चल रही हुनर हाट में सूफ़ी संगीत के दीवानों के लिए आज गुरुवार की शाम सौगात भरी रही। मशहूर सूफ़ी गायक निज़ामी बंधुओं ने हुनर हाट के माहौल को यादगार बना दिया। "दमा दम मस्त कलंदर," "आया तेरे दर पे दीवाना" "कुन फाया कुन" जैसे कलाम सुना कर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया।
दिल्ली के रहने गायक उस्ताद चाँद निज़ामी, शादाब फ़रीदी निज़ामी शोहराब फ़रीदी निज़ामी संगीत की दुनिया में "निज़ामी बंधु" और "निज़ामी ब्रदर्स" के नाम से जाने जाते हैं। कव्वाली के क्षेत्र में निज़ामी बंधुओं का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। गुरुवार को हुनर हाट में इन तीनों भाइयों ने अपने सुर, लयकारी, तान और आलाप से हर किसी का दिल जीत लिया।
सिंगर आशु बजाज ने भी शानदार अंदाज़ में प्रस्तुति दी। आशु ने हर तरह के गाने गाए। "तेरी दीवानी" "हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िंदगी में" "गुलाबी आँखें" "मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू" और "थारे बिना लागे नाहीं मेरा जिया रे" गाकर आशु ने लोगों को खूब मनोरंजन किया।
गायकी के अलावा हुनर हाट के मंच पर विशेष शास्त्रीय नृत्य पेश किया गया। अर्चना डांस ग्रुप के कलाकारों ने शिव तांडव थीम के साथ नृत्य पेश किया। इन कलाकारों ने रक्तबीज के वध की कहानी को नृत्य और अभिनय के ज़रिए पेश किया। इसके अलावा अर्चना डांस ग्रुप ने अपनी दूसरी प्रस्तुति के ज़रिए भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और उसके पिता हिरण्यकश्यप की कहानी को पेश किया।
----------------------------
सुबह तक अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी
आगरा। शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की कड़ी में कारगिल पेट्रोल पंप से लेकर पश्चिम पुरी चौराहे तक पुलिस प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों व व्यापारियों को शुक्रवार की सुबह तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया।
टीम ने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेसीबी चलाकर अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। अल्टीमेटम से व्यापारियों में हड़कंप है।
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि शहर के मुख्य बाजारों में पहले व्यापारियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा। यदि इसके बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं जाता है तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
------------------
सीएनजी और पीएनजी सस्ती की जाएं
आगरा। सपा के वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि रसोई और आम आदमी के बजट के लिए जल्द सीएनजी और पीएनजी को भी सस्ती कर देना चाहिए।
सपा नेता विनय अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि शहर को ताजमहल के कारण प्रदूषण मुक्त शहर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रखा गया है और इसी कारण यहां उद्योग धंधे नहीं लग सकते। इसके अलावा जो लगे थे उनको भी बंद कर दिया गया। ताजनगरी को प्रदूषण मुक्त शहर रखने के लिए सीएनजी सबसे सस्ती दी जानी चाहिए थी।
विनय अग्रवाल ने कहा कि जबकि इसके विपरीत आगरा में सीएनजी का दाम 90 प्रति किलो कर दिया गया है। जोकि पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य शहरों में सीएनजी 20 रुपये प्रति किलो तक सस्ती है। विनय अग्रवाल ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि रसोई और आम आदमी के बजट के लिए जल्द पीएनजी और सीएनजी को भी सस्ती कर देना चाहिए।
-----------------
नवीन आईएमए भवन के लिए कमेटी गठित
आगरा | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा की इस सत्र की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आईएमए भवन तोता के ताल पर हुई। बैठक में कुल मिलाकर सात प्रस्तावों को पारित किया गया।
नवीन आईएमए भवन के निर्माण के लिए एक कमेटी गठित की गई जिसकी देखरेख में स्थान चयनित कर निर्माण की रूप रेखा तैयार की जायेगी। यह कमेटी डॉ.मुकेश गोयल एवं डॉ. अनूप दीक्षित तय करेंगे। अन्य प्रस्ताव पर एक एथिकल कमेटी का चयन हुआ जिसमें डॉ वीरेंद्र खंडेलवाल, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. एस के कालरा, डॉ. भूपेंद्र आहूजा, डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ एथिकल एक्टिविटी को देखेंगे एवं विस्तृत रूप रेखा सभी के लिए बनाएंगे।
बैठक में प्रिया हॉस्पिटल वाले प्रकरण में डॉ. राजीव कुमार की भर्त्सना की। आई एम ए अध्यक्ष ने किसी भी अनैतिक कार्य के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात कही। डॉ. राजीव की सदस्यता पहले ही भंग की जा चुकी है। बैठक का संचालन डॉ. पंकज नगायच ने किया। बैठक में डॉ. नित्य कांधार, डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. मुकेश भारद्वाज, डॉ.सडाना, डॉ.अरविन्द यादव, डॉ. शरद गुप्ता , डॉ. अनिल यादव डॉ. शोभित, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ सुरेश कुशवाह, डॉ एल के गुप्ता, डॉ.अनुपम, डॉ.दीपक अग्रवाल, डॉ. सूरी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
-------------
संकल्प ने शुरू की राहगीरों के लिए जल सेवा
आगरा। संकल्प सेवा संस्था की शुद्ध आर.ओ.के शीतल जल की सेवा जगह काम्प्लेक्स पश्चिम पुरी चौराहे पर शुरू की गई।
शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ किया। संस्थापक उपाध्यक्ष डॉ. सुफल राय ने राहगीरों को जल पिलाया। कार्यक्रम में रोशनलाल शर्मा, वी.एस. मिश्रा, प्रदीप यादव गणमान्य अतिथि रहे। संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संकल्प की सभी प्याऊ अनवरत सेवा कर रहीं है और सितंबर तक प्रत्येक प्याऊ पर जल सेवा अनवरत चलेगी। संस्था शीघ्र ही अन्य स्थानों पर जल सेवा शुरू करेगी।
--------------------
ताजमहल में नमाज पढ़ने वाले हैदराबाद के चार पर्यटक गिरफ्तार
आगरा। ताजमहल में बुधवार को नमाज पढ़ने वाले हैदराबाद के चार पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआईएसएफ ने पर्यटकों को ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चारों पर्यटकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल की शाही मस्जिद में शुक्रवार को ही नमाज अदा की जाती है। एएसआई एक्ट और सुप्रीमकोर्ट के आदेश के मुताबिक अन्य दिनों में वहां पर नमाज अदा करने और अन्य नई परंपरा शुरू करने पर रोक है। इसलिए पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है
------------------------
विधायक के प्रस्ताव से मिलेगी ताज के निकट रहने वालों को राहत
आगरा। छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश ने विधानसभा में नियम 301 के अंतर्गत धांधूपुरा से नगला पैमा तक जाने के लिए सीधा मार्ग बनाए जाने हेतु प्रस्ताव रखा, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इससे ताजमहल के पूर्वी गेट पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।
डॉक्टर जी एस धर्मेश ने प्रस्ताव में कहा कि धांधूपुरा से नगला पैमा तक जाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है। लोगों को 10-12 किलोमीटर जंगल के अंधेरे में घूमकर जाना पड़ता है। जंगल के अंधेरे में शाम के बाद लूट आदि के डर से ग्रामवासी भयभीत रहते हैं। एक रास्ता ताजमहल की बगल से होकर जाता है, लेकिन ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ग्रामीणों को निकलने नहीं देते हैं। इस कारण जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। यदि धांधूपुरा से नगला पैमा तक सीधा रास्ता बना दिया जाए तो उक्त समस्या से स्थाई राहत मिल सकती है। इस सीधे रास्ता की लंबाई मात्र डेढ़ किलोमीटर होगी।
-------------
Post a Comment
0 Comments