खबरें आगरा की........... News At A Glance
बच्चे की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा
आगरा, 24 मई। शहर में खेरिया मोड़ स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट एवं आईएमएफ के अध्यक्ष डॉ. ओ. पी. यादव के अस्पताल पर बच्चे की मौत को लेकर तीमारदारों ने हंगामा किया। अस्पताल स्टाफ द्वारा पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस संबंध में डॉ.ओ.पी. यादव ने कहा कि बच्चे की मौत के मामले में अस्पताल का दोष नहीं है। तीमारदार अपनी इच्छा से बच्चे की छुट्टी करा कर ले गए थे। उसके बाद वापस आए तो भर्ती के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बताया जाता है कि दो दिन से बिचपुरी क्षेत्र के डाबली गांव के एक बच्चे का खेरिया मोड़ स्थित डॉ. ओ. पी. यादव के अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज तीमारदार डॉक्टर पर छुट्टी का दबाव बनाने लगे तो डॉक्टर ने तीमारदारों से अपनी जिम्मेदारी पर मरीज को ले जाने की अनुमति दे दी। कुछ समय बाद तीमारदार फिर बच्चे को अस्पताल लेकर आए उस समय डॉ.ओ.पी. यादव बाहर गए हुए थे। तीमारदार कंपाउंडर पर इलाज का दबाव बनाने लगे, कंपाउंडर ने बच्चे को दवाई दी जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। इस पर तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देखकर स्टाफ ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने पूरे मामले को समझा और तीमारदारों को बमुश्किल शांत कराया।
------------------
सीए सदस्यों ने निकाला मोमबत्ती जुलूस
आगरा। हरियाणा के गुरुग्राम में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के कथित उत्पीड़न के खिलाफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने आज शाम संजय प्लेस वाटिका फ्लावर के सामने से शहीद स्मारक तक मोमबत्ती जुलूस निकाला।
इस कैंडिल मार्च के बाद प्रदर्शनकारियों ने एसजीएसटी आयुक्त, जयपुर हाउस, सीजीएसटी आयुक्त, संजय प्लेस और सांसद को ज्ञापन भी सौंपे। ज्ञापन के लिए तीन अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनाये गए। प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में पांच सदस्य थे। प्रदर्शन में मोहन लाल कुकरेजा, आयुष गोयल, सौरभ नारायण सक्सेना, साक्षी जैन, अजय जैन, आशीष जैन, शरद पालीवाल समेत अनेक सदस्य शामिल रहे।
-------------------------
नवोदय पदाधिकारियों ने ली सेवा की शपथ
आगरा। भारत विकास परिषद ‘नवोदय’ ने अपना 21वाँ अधिष्ठापन एवं दायित्व ग्रहण समारोह होटल क्लार्क शीराज में मनाया। कार्यक्रम में नए पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशि अग्रवाल को भाविप ब्रज प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंघल ने शपथ दिलवाकर दायित्व ग्रहण कराया।
मुख्य अतिथि का स्वागत संरक्षक प्रो. सुगम आनंद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। संचालन प्रो. लवकुश मिश्रा ने किया। ब्रज प्रान्त के पदाधिकारी सोमदेव सारस्वत, केशव दत्त गुप्ता, बसंत गुप्ता, डॉ तरुण शर्मा, राजीव अग्रवाल, वन्दना अग्रवाल, अरविंद चौधरी, उमेश बाबू अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
-------------------------
एवी रेजीडेंसी में फटा गैस सिलेंडर
आगरा। शमसाबाद रोड स्थित एवी रेसीडेंसी के फ्लैट नम्बर 111 में सोमवार की रात को खाना बनाने के दौरान पाइप लीकेज होने से आग लग गई। आग ने सिलेंडर को चपेट में ले लिया और जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। फ्लैट में रहने वालों में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि घर में मालिक राममोहन गुप्ता, उनकी बेटी, बेटा और 85 वर्षीय माता कांति देवी थीं। आग लगते ही परिवार बाहर की ओर भागा। थोड़ी देर में ही सिलेंडर फट गया। पता चला है कि बेटी राधा खाना बनाने जा रही थी। सिलेंडर खत्म हो गया तो नया सिलेंडर लगाकर चूल्हा जला रही थी। तभी पाइप निकल गया और उसने आग पकड़ की। आग लगते ही वह बाहर की ओर चीखती हुई भागी।
सूचना पर शहीद नगर पुलिस ओर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाया। फ्लैट में रहने वाले परिवारों ने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत में आग बुझाने के कोई ठोस उपाय नहीं है। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
--------------------------
यमुना में कूदी छात्रा को दो भाइयों ने बचाया
आगरा। एत्माद्दौला के निकट आत्महत्या के लिए जवाहर पुल से यमुना नदी में छलांग लगाने वाली छात्रा को गाय-भैंस चराने वाले दो भाइयों ने बचा लिया।
आज दोपहर करीब एक बजे एक छात्रा जींस और टी-शर्ट पहने हुए दुःखी अवस्था में रामबाग की तरफ से आ रही थी। अचानक छात्रा ने जवाहर पुल की बाउंड्री से यमुना नदी में छलांग लगा दी। यह देख पुल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और वे शोर मचाने लगे। उधर पुल के नीचे दो भाई नीरज पुत्र छोटेलाल व नितिन पुत्र फूल सिंह निवासी रामबाग सीतानगर मौजूद थे। वे नदी किनारे गायों को चराने आये थे। छात्रा को नदी में डूबते हुए देख बिना देर किए हुए दोनों भाई नदी में कूद गए। दोनों भाइयों ने दस मिनट तक लगातार प्रयास किया और छात्रा को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। छात्रा को बाहर निकालने के बाद उसके पेट से पानी निकाल कर उसे होश में ले आए।
घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छात्रा के परिवारीजनों को जानकारी दी। थाना अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को उसके परिवार के सुपर्द किया। सत्यदेव शर्मा ने दोनों साहसी भाइयों नीरज व नितिन को गले लगाया और पांच-पांच सौ रुपये इनाम में दिये।
----------------------
Post a Comment
0 Comments