खबरें आगरा की............ News At A Glance

अतुल फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
आगरा, 23 मई। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत नुनिहाई स्थित अतुल इंजीनियरिंग उद्योग में सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा मृत मजदूर के पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक, मैनेजर व स्टाफ की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मृत्यु हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एत्माद्दौला क्षेत्र में नुनिहाई स्थित अतुल इंजीनियरिंग उद्योग में ढलाई का काम होता है। यहां कार्बन डाई आक्साइड के सिलेंडर लेकर टाटा-407 गाड़ी शनिवार सुबह पहुंची थी। गाड़ी अंदर खड़ी थी। तभी अचानक उसमें रखा एक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इसकी चपेट में आकर खंदौली के बांस बादाम निवासी 25 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि हर्ष और इरफान घायल हो गए।
शनिवार की देर रात इस मामले में रूपेश के पिता छोटेलाल ने तहरीर दी। जिसके आधार पर फैक्ट्री मालिक, मैनेजर व स्टाफ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। छोटेलाल ने तहरीर में कहा है कि फैक्ट्री मालिक और मैनेजर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। इसके जिम्मेदार वही हैं। मजदूरों के बार-बार कहने के बाद भी फैक्ट्री में सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं किए गए।
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा का कहना है कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री के पार्टनर नमन मित्तल का कहना है कि जो सिलेंडर फटा वह एक कंपनी सप्लाई करती है। सिलेंडर गाड़ी से नीचे उतरा भी नहीं था। इससे पहले ही वह फट गया। इसमें अतुल इंजीनियरिंग उद्योग का कोई दोष नहीं है। अगर मुकदमा दर्ज हुआ है तो पुलिस विवेचना में यह स्पष्ट हो जाएगा।
----------------------------------
आगरा-मथुरा के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस
आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है।  जल्द ही आगरा और मथुरा के बीच हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू होगी। इस सर्विस से प्रदेश के पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ने की भी योजना है।
आगरा में हेलीपोर्ट के निर्माण की तैयारी चल रही है जबकि मथुरा के गोवर्धन में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा।
सरकार इस हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर संचालन करेगी।
आगरा और मथुरा में हेलीपैड के निर्माण संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर मांगे गये हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 31 मई को लखनऊ के पर्यटन विभाग कार्यालय में प्री बिड का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 जून तक रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन किया जा सकता है जिसे etender.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
---------------------------
रुपयों को लेकर सट्टेबाज भिड़े, गिरफ्तार
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी में सुबह दो बुकी आपस में सट्टे के रुपये को लेकर भिड़ गए। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद सूचना पर पुलिस आ गई। क्षेत्रीय चौकी से पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को ट्रान्स यमुना चौकी पर ले आई और करीब दो घंटे तक चौकी पर ही समझौते की कोशिश की गई लेकिन उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर दोनों बुकी को थाने भेज दिया गया। सूत्रों की मानें तो ये दोनों युवक ट्रांस यमुना कॉलोनी के बड़े बुकी हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों बुकी से पूछताछ की जा रही है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये दोनों बुकी ट्रान्स यमुना कॉलोनी फेस वन के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों में सट्टे के लाखों रुपये को लेकर विवाद चला आ रहा था जिसके चलते एक बुकी दूसरे बुकी के घर पहुंच गया और उससे अपने सट्टे के पैसे मांगने लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ। जिसके बाद यह पूरा माजरा ट्रांस यमुना कॉलोनी के मुख्य बाजार में स्थित सभी लोगों ने देखा। हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बुकी को ट्रांस यमुना चौकी ले आई। 
क्षेत्राधिकारी छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि दो लोगों को पुलिस ने सट्टे के पैसे के लेनदेन में लड़ाई के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
---------------------------
बटेश्वर में यमुना स्नान करते तीन युवक डूबे
आगरा। तहसील बाह के बटेश्वर में आज सुबह यमुना स्नान करते समय तीन युवक डूब गए। गोताखोरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 
बटेश्वर में सोमवार को भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैैं। आज सुबह सात बजे फतेहाबाद के पीताबाई पोखर निवासी 18 वर्षीय आयुष, फतेहाबाद के कछयायी निवासी 19 वर्षीय सौरभ और 25 वर्षीय बोदला निवासी कन्हैंया वहां पहुंचे थे। भगवान शिव के दर्शन से पहले तीनों पहले यमुना में स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में जाने पर तीनों डूब गए। घाट पर खड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गए। आसपास के गोताखोरों को बुलाया गया। इसके बाद गोताखोरों ने यमुना में तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आयुष और कन्हैंया को गोताखोरों ने निकाल लिया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। करीब आधा घंटे बाद सौरभ का शव भी मिल गया। आयुष और कन्हैया रिश्तेदार हैं और सौरभ कन्हैया का दोस्त बताया जा रहा है।
----------------------------
प्राचीन कैलाश मंदिर खुलने का समय बदला
आगरा। सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर के कपाट खुलने का समय बदल गया है। महंत गौरव गिरि गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के नियमानुसार ग्रीष्म क़ालीन का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक, एवं दोपहर 3 बजे से रात 9 तक रहेगा। 
दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक कपाट बाबा कैलाश पति नाथ के आराम एवं साफ-सफ़ाई हेतु बंद किए जाएँगे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments