खबरें आगरा की....... News At A Glance

मोहित चौहान ने की सुरों की बारिश
भूपिंदर सिंह भुप्पी ने भी गाये सदाबहार गाने
आगरा, 22 मई। शिल्पग्राम में चल रही हुनर हाट में आज रात्रि बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने सुरों की बारिश की। अपने तमाम सुपरहिट गानों से उन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। "मसक्कली" "नादान परिंदे" "साडा हक़" "पी लूँ" "तुमसे ही" गाने गाकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मोहित चौहान से पहले मशहूर सिंगर भूपिंदर सिंह भुप्पी ने "मेरे प्यारे बंधुओं" से अपनी गायकी का आग़ाज़ किया और उसके बाद "अरे दीवानों मुझे पहचानो" "सारा ज़माना हसीनों का दीवाना" "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" और अन्य तमाम सदाबहार गाने गाए। भुप्पी स्टेज से उतर कर जनता के बीच गए और लोगों को अपनी सिंगिंग बखूबी जोड़ने में कामयाब रहे। लोगों ने भी खूब एन्जॉय किया। अपनी प्रस्तुति के आखिरी में उन्होंने "जोगिया खली बली" गाया जिस पर दर्शक झूम उठे। 
सिंगर अदिति खंडेगल ने भी शानदार प्रस्तुति दी। अदिति ने "कजरा मुहब्बत वाला" "झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में" जैसे कई हिट गाने गाए। संगीत कार्यक्रम से पहले सर्कस का शो और लेज़र शो हुआ उसको भी लोगों ने बहुत पसंद किया। 
---------------
आगरा की ग्राम न्यायालय में पहली बार सुनाई गई सजा!
आगरा। ग्राम न्यायालय ने चौबीस साल पुराने एक एक्सीडेंट के मामले में अभियुक्त को सजा सुनाई। ग्राम न्यायालय में यह पहली सजा मानी जा रही है। 
कस्बा अछनेरा के अभुआपुरा निवासी पूर्व प्रधान बाबूलाल शर्मा 20 जनवरी, 1998 को शाम साढ़े चार बजे किरावली तहसील से घर जाने को निकले थे। तहसील से पांच सौ मीटर दूर आगरा-जयपुर हाईवे पर आगरा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रात में उनकी मृत्यु हो गई। 
इस मामले में बाबूलाल शर्मा के बेटे मुकेश शर्मा ने अछनेरा थाने में बस चालक एटा के कोतवाली में जाटवपुरा निवासी चंद्रभान पुत्र राम सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मृत्यु होने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। 
इसके बाद दीवानी न्यायालय में मामले की सुनवाई शुरू हो गई। गवाही और जिरह पूरी होने के बाद भी इस मामले में फैसला नहीं आ सका था। केस ग्राम न्यायालय में स्थानांनतरित होने के बाद कुछ ही तारीखों में निर्णय आ गया। किरावली ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी हरिहर गुप्ता ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद चालक को दोषी मानते हुए एक वर्ष कैद और 4500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
---------------
शास्त्रीपुरम के युवक ने यमुना में छलांग लगाई, मौत
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में जवाहर पुल पर आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब पुल के ऊपर आकर एक कार रुकी। उसमें एक युवक उतरा और फिर पुल की रेलिंग की तरफ आया। इसके बाद यमुना में छलांग लगा दी। जिन राहगीरों ने यह दृश्य देखा वह तुरंत मौके पर ही रुक गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर गोताखोर मौके पर पहुंच गए काफी जद्दोजहद के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से पूछताछ की और जांच पड़ताल कर युवक की जानकारी जुटाई तो पता चला कि यमुना में छलांग लगाने वाले युवक राजेश था। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी परिजना यमुना किनारे पर आ गए। उन्होंने युवक की पहचान राजेश पुत्र अजय सिंह निवासी शास्त्रीपुरम सिकंदरा के रूप में की। राजेश पेशे से अधिवक्ता है। वही पुलिस के अनुसार काफी तलाश के बाद युवक का शव मिल गया। परिवारीजनों द्वारा स्पष्ट रूप से ये जानकारी नहीं दी गई कि आखिर युवक ने ये कदम क्यों उठाया।
-------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments