खबरें आगरा की.......... News At A Glance

डिप्टी सीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
आगरा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज यहां शिल्पग्राम हुनर हाट का उदघाटन करने के बाद किरावली और फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए।
डिप्टी सीएम का काफिला रुकते ही वहां हड़कंप मच गया। वह सीधे डिलीवरी रूम में गए। इसके बाद पैथोलॉजी की जांच की। फार्मेसी को देखा। उसके बाद उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी मरीज आए, उसके प्रति नरम व्यवहार रखें। संयम से उपचार करें। कोई समस्या आए तो उसकी जानकारी अधिकारियों को दें।
पाठक ने इसके बाद मीडिया को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सब कुछ ठीक है। कर्मचारियों ने कुछ समस्याएं बताईं हैं और यहां सुविधा बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है। इसको देखा जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को आज हुनर हाट का उदघाटन करने के बाद मेहंदीपुर बालाजी जाना था। ऐसे में बीच में जो भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आता, उसका निरीक्षण भी करना था। इस सूचना पर पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और चिकित्सा अधिकारी हर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद रहे।
---------------------------------
पक्षियों और गरीबों की सेवा को बनाई संस्था
आगरा। शहर के ताजनगरी क्षेत्र में स्थित जोनल पार्क में सुबह घूमने आने वाले लोगों ने आज पक्षियों के लिए 25 मिट्टी के बर्तन पार्क के हर कोने में रखकर उनमें दाना-पानी का इंतजाम किया। निरंतर सेवा कार्य के लिए जोनल पार्क मित्र मंडल नाम की संस्था भी बना ली।
संस्था के सरंक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर समरसता प्रमुख रमन गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है। हर कोई व्याकुल है। ऐसे में हम लोगों ने पक्षियों के लिए 25 मिट्टी के बर्तनों में जल भरकर पार्क के हर कोने में रखा है। इसके अलावा अगले 40 दिनों के लिए भी कार्य योजना बनाई है। इसके तहत अब अन्य पार्कों में भी पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था, भीड़ वाले स्थानों पर ठंडे जल की प्याऊ, गरीबों को भोजन और स्वास्थ्य सम्बंधित मदद का संकल्प लिया है।
भाजपा जिला महामंत्री शिवकुमार ने बताया कि इन्हीं 40 दिनों में स्वास्थ कैंप लगाने की भी योजना है। अध्यक्ष रमेश गहलोत ने बताया कि संस्था एक मिसाल पेश करेगी। कार्यक्रम में तरुण उपाध्याय, दिनेश अगरिया, ब्रजमोहन तोमर, रामसेवक गोस्वामी, वीरेंद्र शर्मा ,राघवेंद्र शर्मा, उदयपाल सिंह जादौन, सोनू, दिनेश कुशवाह, पंकज सागर, प्रदीप कुमार, जगदीश सागर, संजीव चक और नरेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
----------------------
फिर बढ़े रसोई गैस के दाम
आगरा। एलपीजी गैस के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपये सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में आठ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब रसोई गैस सिलेंडर 1005 रुपए का मिलेगा।
बता दें कि देश में इससे पहले विगत सात मई को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। मई महीने में भी दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। इसके साथ पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
-----------------------------
जगनेर के जंगल में तेंदुआ तस्वीर में कैद
आगरा। राजस्थान सीमा के नजदीक जगनेर इलाके में पालतू जानवरों को शिकार बनाने वाला जंगली जानवर की तस्वीर कैमरा ट्रैपर में कैद हो गई। वन्य जीव अधिकारियों के अनुसार यह एक तेंदुआ है।
इस तेंदुए के साथ दो बच्चे भी हैं। रिछोहा भोजपुर से सटी अरावली की पहाड़ियों में ये तेंदुआ पिछले एक साल से पनाह लिये हुए है। 
हालांकि वन विभाग व वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम अभी तेंदुओं की कुल संख्या निर्धारित नहीं कर सकी है। प्राथमिक तौर पर एक मादा के साथ दो शावक मान कर काम किया जा रहा है। ग्रामीणों को लगता है कम से कम एक नर और एक मादा के साथ, दो शावक हैं। टीम इन्हें पकड़ने के लिये उच्च अधिकारियों के निर्देशन में रणनीति तैयार कर रही है।
------------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments