खबरें आगरा की.......... News At A Glance
दुकानदारों ने नाला पाट दिया, कैसे हो तली झाड़ सफाई
आगरा, 18 मई। शहर में कई स्थानों पर लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए नालों को पाट कर उन पर अतिक्रमण कर लिया है। ऐसा ही कुछ नजारा ईदगाह कटघर से ईदगाह बस स्टैंड तक है। दुकानदारों और होटल स्वामियों ने नाला पूरी तरह से पाट दिया है, जिससे सफाई में दिक्कतें आ रही हैं।
मामला वार्ड 39 क्षेत्र का है। अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी शर्मा ने नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को भी पत्र लिखा है और नाले पर अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की गई है। उनके द्वारा अपील की गई है कि इस रूट पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए, जिससे नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाए जा सकें और नालों की सफाई तली झाड़ तरीके से हो सके।
नाले की मैनुअल रूप से सफाई की जा रही है। सफाई कर्मचारियों को नाले की सफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी भी अपने उच्च अधिकारियों को नाले पर हो रखे अतिक्रमण की शिकायत कर चुके हैं और अपनी रिपोर्ट भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक उस रिपोर्ट पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बरसात में नाला बैक मारता है, जिससे ईदगाह और उसके आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो जाता है।
---------------------------
ट्रांसपोर्ट नगर के विकास की नगर आयुक्त से मांग
आगरा। ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए आज नगर निगम के नगर आयुक्त से मुलाकात करके मांगपत्र दिया।
मांग पत्र में उपेक्षित पड़े ट्रांसपोर्ट नगर में टूटी सड़कों, क्षतिग्रस्त पार्किंग स्थलाें, पीने के पानी की आपूर्ति, सफाई, शौचालय, अविकसित पार्क आदि कार्यों को शीघ्र कराएं जाने की गुहार लगाई गई।
इस दौरान उनके साथ अशोक बंसल, गिरीश अग्रवाल, केवल, गोविन्द बिंदल, किशन कोहली आदि मौजूद रहे।
------------------
व्यापारियों की सुरक्षा के मुद्दे उठाये
आगरा। शहर के व्यापारियों ने आज नगर पुलिस अधीक्षक के साथ हुई मासिक बैठक में अपने साथ हो रहीं आपराधिक घटनाओं को जोर-शोर से उठाया।
पुलिस लाइन में हुई इस बैठक में सर्राफा व्यापारियों के साथ वारदातों, बाजारों में लगने वाले जाम, साप्ताहिक बंदी के दिन फड़ लगाने वालों के पहचान पत्र की जांच के मुद्दों को उठाया।
बैठक में फेडरेशन आफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के महामंत्री बृजेश पंडित, आगरा व्यापार मंडल के जय पुरसनानी, संदीप गुप्ता, तरुन सिंह, राजेश सिंघल, श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, साहूकार सिंह राठौड़, इब्राहिम गौरी, सुमित सतीजा, राजकुमार गुरनानी, गिरिराज किशोर अग्रवाल, डी सी मितल आदि ने भाग लिया।
-----------------------------
विविधा समर क्रिकेट कैम्प 21 से
आगरा। विविधा क्रिकेट अकादमी द्वारा मुफीद-ए-आम इंटर कालेज के मैदान पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 मई से किया जा रहा है।
अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी के अनुसार तीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सोलह वर्ष तक के बालक-बालिकाएं भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सचिव मधुसुदन मिश्रा से मोबाइल फोन नम्बर 8979366625 या 7500168627 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-------------------------
Post a Comment
0 Comments