खबरें आगरा की............. News At A Glance

चौबीस घण्टे में तीन वारदातों ने उड़ाई पुलिस की नींद
मलपुरा में पचास लाख की चोरी, कैंट में लूट का प्रयास विफल
आगरा, 16 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने महकमे को सक्रिय बनाये रखने के लिए कितनी ही कवायद क्यों न कर रहे हों, जिले में चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चौबीस घंटों के भीतर तीन वारदातों ने पुलिस को कड़ी चुनौती दी। रविवार को दोपहर बुंदूकटरा में ज्वैलर्स के यहां लाखों की लूट ने पुलिस की कसरत बढ़ा दी थी। रात होते-होते थाना मलपुरा में चोरों ने करीब पचास लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
मलपुरा क्षेत्र के अभयपुरा गांव में रविवार रात चोरों ने एक परिवार को कमरे में बंद करके दूसरे कमरे में रखी अलमारी से करीब 50 लाख रुपये के गहने और तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। देर रात परिवार के लोगों की नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई। अभय पुरा निवासी शिवराम सिंह का परिवार रविवार रात को दो कमरों में सो रहा था। तीसरे कमरे में रखी अलमारी में गहने और नकदी रखी थी। 
इस वारदात के कुछ घण्टों बाद आज दोपहर आगरा कैंट रेलवे कालोनी में बदमाशों ने धावा बोला, लेकिन परिवारीजनों के प्रतिरोध के चलते लूट को अंजाम नहीं दे सके। भागने के दौरान एक बदमाश का तमंचा भी जमीन पर गिर गया। लूट के प्रयास की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
रेलवे कॉलोनी में महेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह रेलवे में इंजीनियर हैं। आज दोपहर में दो बदमाश यह सोच कर उनके घर में पहुंचे  कि घर के अंदर कोई मौजूद नहीं है। बदमाशों ने जैसे ही गेट खोला गेट की आवाज सुनकर महेंद्र उनकी पत्नी और बेटा बाहर निकल कर आए देखा कि सामने दो बदमाश मुख्य द्वार पर खड़े थे और अंदर की ओर आ रहे थे। परिवारीजनों को बाहर निकलता देख बदमाश घबरा गए और वहां से भाग निकले।
-------------------------
कैंट स्टेशन पर तीन साल बाद फिर शुरू होगा रेस्टोरेंट
आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन साल बाद रेस्टोरेंट की सुविधा फिर शुरू होने जा रही है। आईआरसीटीसी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही प्लेटफार्म नंबर एक पर यह रेस्टोरेंट खुल जाएगा।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर पूर्व में संचालित रेस्टोरेंट वर्ष  2019 से बंद है। पूर्व ठेकेदार के जाने के बाद एक अन्य को इसका टेंडर दिया लेकिन वह भी इसे संचालित नहीं कर पाया। रेस्टोरेंट को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही लाकडाउन हो गया। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों जब संचालन शुरू हुआ तो कोरोना से बचाव के चलते रेलवे ने सिर्फ पैक्ड फूड को ही अनुमति दी। ऐसे में रेस्टोरेंट पर ताला लटका रहा। अब रेस्टोरेंट का संचालन शुरू किया जा रहा है। 
आखिरी बार इस रेस्टोरेंड का टेंडर एक करोड़ रुपये से अधिक का हुआ था। लेकिन इस बार यह कम राशि लगभग 84 लाख का हुआ है। 
-----------------------
गर्भावस्था में संस्कारों का महत्व पर चर्चा
आगरा। गोल्डन एज और लोक स्वर संस्था की आज हुई बैठक में मीता जैन ने गर्भावस्था में संस्कारों का महत्व पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता डॉ आर एन मल्होत्रा ने की।
मीता जैन ने बताया कि कैसे गर्भ धारण से पूर्व और गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को मन्त्रों की सहायता से शिशु के अच्छे स्वास्थ्य एंव संस्कार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रकार शिशु के साथ साथ मां के स्वास्थ्य व स्वभाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पढता है। बैठक का संचालन राजीव गुप्ता ने किया। इस दौरान रानी सरोज गौरिहार, प्रोफेसर निहाल सिंह जैन, डॉ पीसी गुप्ता, समता गुप्ता, डॉ आर्यन मल्होत्रा, शशि शिरोमणि, सतनारायण सिंघानिया, जेएस फौजदार, आर एस मित्तल, हरप्रसाद बंसल, मीरा अमिताभ, शकुंतला जैन, ललित प्रसाद, साक्षी जैन, नवीन गोयल, किशोर टेकचंदानी, किशोर करमचंदानी, गौरव लूथरा, दीपेंद्र मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।
----------------------


जीवनी मण्डी में सरे शाम चाकूबाजी
आगरा। थाना छत्ता अंतर्गत जीवनी मंडी चौकी के पास आज शाम चाकूबाजी की वारदात हुई। दो युवकों ने एक युवक को पहले मामूली विवाद में जमकर पीटा। जब युवक भागने लगा तो उसके चाकू मार दिया। पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
जीवनी मंडी में कोयले वाली बस्ती निवासी रजत और चंदा पानी वाली गली निवासी अंकित व एक अन्य युवक शाम को यमुना किनारे साथ बैठे थे। बताया गया है कि वहां पर रजत और अंकित के बीच कहासुनी हो गई। रजत वहां से जीवनी मंडी चौराहे पर आ गया। वह चौराहे पर एक दुकान पर बैठा था। करीब आधे घंटे बाद शाम पौने सात बजे अंकित अपने दोस्त के साथ रजत के पास पहुंचा। अंकित और उसके साथी ने रजत के साथ मारपीट की। रजत वहां से भागने लगा तो अंकित और उसके साथी ने पीछा कर उसे जीवनी मंडी चौकी के पास पकड़ लिया। सड़क पर गिराकर अंकित ने रजत के पेट में चाकू मार दिया। उसके पेट में कई प्रहार किए। पुलिस ने घायल युवक को एसएन इमरजेंसी पहुंचाया। 
--------------------
टी-20 चैलेंज टीमों में आगरा की तीन बेटियां
आगरा। शहर की तीन बेटियों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की घोषणा नई खुशियां लेकर आई। बीसीसीआई ने आज महिला टी-20 चैलेंज की तीन टीमों का ऐलान किया। आगरा की दीप्ति शर्मा को कप्तान, पूनम यादव को उप कप्तान बनाया गया एवं राशि कन्नौजिया को भी टीम में शामिल किया गया है। महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट 23 से 28 मई के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
महिला टी-20 चैलेंज के लिए तीन टीमों का ऐलान किया गया, जिसमें सुपरनोवाज टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी है। ट्रेल ब्लेज टीम की कमान स्मृति मंधाना दी है। वलोसिटी टीम की कप्तान आगरा की दीप्ति शर्मा को बनाया गया है। पूनम यादव को ट्रेल ब्लेजस टीम का उपकप्तान बनाया गया है। राशि कन्नौजिया टीम सुपरनोवा में शामिल किया गया है। इस बार महिला टी-20 चैलेंज में 12 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलेंगीं। जो कि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से हिस्सा लेने आएंगी। तीनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में आगामी महिला टी-20 चैलेंज में भिड़ेंगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने तीन दस्ते चुने, जिनमें से प्रत्येक में कुल 16 सदस्य हैं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments