खबरें आगरा की......... News At A Glance
मुन्नालाल स्वीट्स अब आवास विकास में भी
आगरा, 15 मई। शहर के सर्राफा बाजार के निकट नमक मंडी फाटक की मशहूर दुकान मुन्ना लाल मिठाई वालों की नई शाखा आज आवास विकास कालोनी के सेक्टर 16 में स्थित पदम प्लाजा मार्केट में शुरू हो गई।
मुन्ना लाल स्वीट्स नाम के इस शोरूम का उदघाटन आज सुबह विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने किया। इस दौरान सहकारी बैंक के चेयरमैन श्याम भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार व यूएनआई के ब्यूरो चीफ संजय तिवारी, भाजपा नेता नितेश शिवहरे, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, डॉ. निखिल चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत नितेश शर्मा, गोपाल शर्मा, मोहन शर्मा, सुनील तिवारी, पुरु तिवारी आदि ने किया।
---------------
सिकंदरा, न्यू आगरा समेत 12 थाना प्रभारी बदले
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार देर रात 12 थानों के प्रभारियों में बदलाव किया। इनमें से कुछ थानेदारों को साइड पोस्टिंग भेजा है तो कुछ को दूसरे थानों में एसएसआई बना दिया है।कुछ सब इंस्पेक्टरों को देहात के थानों में पहली बार थानेदारी सौंपी गई है।
एसओ न्यू आगरा अरविंद निर्वाल को हटाकर न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है और उनके स्थान पर हाल ही में प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने रुनकता चौकी प्रभारी विजय विक्रम सिंह को चार्ज दिया है। इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह को भी हटा दिया गया। उनके स्थान पर अभी किसी को तैनाती नहीं मिली है। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा को आरटीआई सेल से थाना बाह का प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर बाह मनोज कुमार को थाना खेरागढ़ का प्रभारी बना दिया है। एसएसआई बाह प्रेम सिंह को खेरागढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसओ जगनेर नीरज मिश्रा को एसएसआई बाह और उनके स्थान पर बसई चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर को चार्ज दिया है। शहीद नगर चौकी प्रभारी अजय तोमर को एसओ कागारौल और मीडिया सेल से एसआई राजीव सोलंकी को एसओ खेड़ा राठौर बनाया है।
मंटोला की रेलवे लाइन चौकी प्रभारी विवेक कुमार को एसओ बसई अरेला, एसआई तेजवीर सिंह को बसई अरेला से एसओ मलपुरा बनाया है। जबकि एसओ मलपुरा अवनीश त्यागी को एसएसआई शाहगंज बना दिया है। एसओ जगनेर योगेंद्र पाल सिंह को सैंया थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसएसआई बाह प्रेम सिंह को एसओ इरादत नगर का चार्ज दिया है।
-----------------------
प्रिल्यूड ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार
आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा आज सर्किट हाउस में आयोजित ईट राइट मेले में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के पन्द्रह छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
स्कूल के प्रियल, प्रियांशी, कौष्तुभ, अंशिका चौरसिया, दिविशा, स्नेहा, तनिष्क, गीताली, अंशिका अग्रवाल, जान्हवी, आयुषी, वृष्टि, विष्णु, काम्या व सारांश ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीते।
मेले में योग एवं प्राणायाम, कुकिंग प्रतियोगिता, हेल्थ विद ए पिंच आफ टेस्ट, स्वस्थ नारी सशक्त नारी, क्विज़, डाई टू फाईट डिजिजेस, न्यूट्री फिट (क्विज़ कम्पटीशन) आदि प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं। 'मिलेट मिरेकल' नामक प्रतियोगिता में विद्यालय की जान्हवी सिंह को प्रथम तथा वृष्टि गांँधी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 'नॉन फायर कुकिंग' प्रतियोगिता में अंशिका अग्रवाल को प्रथम तथा गीताली को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया एवं 'पोस्टर मेकिंग' प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता भी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments