खबरें आगरा की.......... News At A Glance
आगरा, 14 मई। प्रदेश के उच्च शिक्षा व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज यहाँ कहा कि शिक्षा नीति में शिक्षा को तकनीक, रोजगार और संस्कार से जोड़ा जाएगा। देश के गौरव अपाला, गार्गी और दधीचि जैसे व्यक्तित्व से देश ये युवाओं का परिचय होगा। वह संजय प्लेस स्थित एक होटल में राजकुमार सामा विचार मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विचार व्यक्त कर रहे थे। मंच की ओर से मोतियों की माला, शॉल व एलईडी फोटो प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि राजनीति के तेवर बदल रहे हैं। एक समय वह भी था जब उ.प्र. में नकल कराने के लिए वोट मांगे गए। दवाई और पढ़ाई मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण सुविधायें हैं, जिसे अंतिम छोर तक पहुंचना चाहिए। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उसी अतीत को दोबारा लाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अंकित जैन, श्री कैलाश मंदिर के महन्त निर्मल गिरि, पूरन डाबर, जवाहर डाबर, बीरबल खान, राजेन्द्र सचदेवा, पार्षद मुकुल गर्ग, धीरज कोहली, नारायण दास, फ़िल्म एक्ट्रेस नीतिका शर्मा, प्रमोद वर्मा, रंजीत सामा, सूरज तिवारी, विजय सामा, महेश धाकड़ समेत कई लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान योगेंद्र उपाध्याय पर बने वृत्तचित्र का प्रदर्शन भी किया गया।
-----------------
आगरा। प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आज दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का भ्रमण किया। उन्होंने सबसे पहले खेतों का भ्रमण किया, जहाँ शिक्षा सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लिया और कृषि कार्य का निरीक्षण किया। शिक्षा सलाहकार समिति के प्रमुख प्रो पी एस सत्संगी साहब ने शाकाहारी जीवनचर्या के महत्व और दुनिया को इसकी ज़रूरत के बारे में बताया।
मंत्री ने संस्थान के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हॉल कॉम्प्लेक्स में विभिन्न प्रदर्शनियों का भी निरीक्षण किया। वहाँ पर उन्होंने कौशल विकास, विज्ञान एवं तकनीक आधारित, उद्यमिता विकास तथा एग्रो इक़ोलोज़ी से सम्बंधित प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्ट कार्य का जायज़ा लिया। इसके अलावा दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों जैसे साप्ताहिक चिकित्सा शिविर आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की भी प्रदर्शनी देखी तथा उसकी सराहना की। इसके साथ साथ उन्होंने इलेक्ट्रिक रिक्शा तथा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का भी अवलोकन किया। डी ई आई द्वारा स्कॉर्पियो जैसे वाहन को 20 घंटे में ई-वाहन में परिवर्तित करने के प्रयास को सराहा। संगीत विभाग की छात्राओं ने इस अवसर पर संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उन्होंने संस्थान के कुलपति, प्रो पी के कालरा, कुलसचिव, प्रो आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष स्नेह बिजलानी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
--------------------------
आगरा। असोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा गणित के शिक्षण को प्रभावी बनाने की तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रसिद्ध गणित शिक्षक, लेखक, प्रेरक वक्ता और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक सुधीर सिंघल ने किया। अप्सा के 45 विद्यालयों से गणित विषय के 121 पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के साथ प्रबंधकों, प्रधानाचार्यगण ने कार्यशाला में भाग लिया।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के विकास में व्यावहारिक प्रयोग को बताया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। संचालन मोना काबरा ने किया।
------------------------
आगरा। जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन शौर्य बंसल, पहल गुप्ता, केशव खंडेलवाल व गौरी जैन अपने-अपने वर्गों में एकल खिताब जीत लिए।
हॉप्स बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला शौर्य बंसल और वंश के बीच खेला गया। शौर्य ने वंश को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
हॉप्स बालिका वर्ग अंडर 11 का फाइनल मुकाबला पहल गुप्ता और अंकिता के बीच खेला गया जिसमें पहल गुप्ता ने अंकिता को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। कैडेट बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला केशव खंडेलवाल और निर्भर अग्रवाल के बीच हुआ। केशव खंडेलवाल ने निर्वाण को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। कैडेट बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबले में गौरी जैन ने प्रति अग्रवाल को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री सुनील चंद जोशी ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला टेबल टेनिस की सचिव अलका शर्मा ने किया। निर्णायक हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया, जुनैद सलीम रहे।
---------------------------
दस कुंतल पॉलीथिन बरामद
आगरा। नगर निगम टीम ने आज थाना एत्माउद्दौला के
फाउंड्री नगर में छापा मारकर दस कुंतल से ज़्यादा सिंगल यूज पॉलीथिन बरामद की।
टीम ने ढाई लाख रुपये का जुर्माना कर गोदाम को सीज कर दिया, साथ ही खरीद-फरोख्त करने वालों के नाम की सूची बनाकर कार्यवाही में जुट गई। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पॉलीथिन खरीदने-बेचने वालों पर शिकंजा कसा जायेगा।
----------------------
Post a Comment
0 Comments