खबरें आगरा की..…....... News At A Glance

हाईकोर्ट ने शासन से पालीवाल पार्क की दशा सुधारने के लिए प्रस्ताव मांगा
आगरा। गुड मोर्निंग आगरा संस्था की ओर से वर्ष 2019 में दायर जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शासन से पालीवाल पार्क की दशा सुधारने के लिए प्रस्ताव मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश राजेश बिन्दल की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने उप्र शासन को इस पार्क के विकास एवं रखरखाव की योजना बनाकर सविस्तार शपथपत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। पांच मई को जनहित याचिका पर सुनवाई हुई थी। यह याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने दायर की थी। इसमें उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राहुल अग्रवाल ने तर्कों को प्रस्तुत किया। न्यायालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया कि आगरा शहर के महत्व को देखते हुए पार्क का विकास व रखरखाव राज्य सरकार की निगरानी में किया जाना चाहिए। 
----------------------
प्रिल्यूड में मनाया गया श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिवस
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में आज आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के 66वें जन्म दिवस के अवसर पर  महासत्संग का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम आयुष होम के लोगों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशकद्वय डॉ. सुशील गुप्ता व श्याम बंसल, निदेशिका सुनीता गुप्ता व प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी ने यज्ञ में आहुति देकर समाज एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना की। 
इस अवसर पर हेल्दी आगरा, हैप्पी आगरा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत आगरा मेडीटेट्स प्रथम परियोजना प्रिल्यूड परिसर मे आयोजित की गई। मेडीटेशन तनाव को कम करने के लिए हमारी काफी मदद करता है। इसके बाद सत्संग के दौरान भजनों ने सभी को आत्मविभोर किया। कार्यक्रम में स्वामी प्रकाशानन्द, रानी बसलस, रचना चतुर्वेदी की भी उपस्थिति रही।
----------------------------
तेंदुए की सूचना पर वाइल्ड लाइफ की टीम ने डाला डेरा
आगरा। जिले में जगनेर क्षेत्र की राजस्थान सीमा के गांव रिछोहा, भोजपुर के जंगलों में तेंदुए ने दस्तक दे दी है। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग के साथ वाइल्ड लाइफ की टीम पांच दिन से अरावली की पहाड़ियाें पर बने जंगल में डेरा डाले है।
टीम अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि जंगल में चहलकदमी करने वाला जानवर तेंदुआ है या बाघ। वन विभाग के दरोगा ब्रजराज सिंह ने बताया कि कल गुरुवार की रात को टॉर्च की रोशनी में किसी जानवर की आंख चमकती नजर आयी। ग्रामीण तेंदुए के साथ दो बच्चे होने की बात भी कह रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी के पास पुख्ता सबूत नहीं है। 
----------------------
ब्रजेश पंडित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर
आगरा। एस पी प्रोटोकॉल शिवराम यादव ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश पंडित को परिवार परामर्श केंद्र में निःशुल्क सेवाएं देने के लिए काउंसलर नियुक्त किया है।
ब्रजेश पंडित ने कहा है कि वे पूरे मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
-------------------------

चैम्बर ने सौर ऊर्जा पर सुझाव दिये 
आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने सौर ऊर्जा प्रणाली को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा मांगी गई आपत्तियों पर अपने सुझाव दिये। आयोग ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये सुझाव ग्रहण किये।
आयोग ने इस बारे में विगत 12 अप्रैल को पब्लिक नोटिस जारी किया था। रूफटॉप सोलर पीवी ग्रिड इंटरएक्टिव सिस्टम ग्रॉस/ नेट मीटरिंग रेगुलेशंस 2019 ड्राफ्ट रेगुलेशंस के सम्बन्ध में आपत्तियां, सुझाव एवं टिप्पणी 12 मई तक आमंत्रित की गई थीं और आज आपत्तियों, सुझावों एवं टिप्पणी के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पब्लिक हियरिंग निर्धारित की गई थी। पब्लिक हियरिंग में चैम्बर की ओर से पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल एवं रोमसंस जूनियर से किशोर खन्ना ने भी प्रतिभाग किया।
--------------------------


ब्रांडेड के नाम पर नकली जींस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी 
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में ब्रांडेड के नाम पर नकली जींस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने भारी मात्रा में माल बरामद कर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह फैक्ट्री कुबेरपुर में चल रही थी। यहां ब्रांडेड कम्पनी लिवाइस के नाम से नकली जींस बनाई जा रही थीं। इसकी भनक पहले लिवाइस कम्पनी के अधिकारियों को लगी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आज लिवाइस के अधिकारियों के साथ छापा मारा। फैक्ट्री से भारी मात्रा में लिबाइस कंपनी की जींस और टी शर्ट बरामद की गईं।
-----------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments