महत्वपूर्ण खबरें आगरा की......... News At A Glance

ताजमहल विवाद पर हाईकोर्ट ने कहा, जनहित याचिका का मजाक मत बनाओ, पहले इतिहास पढ़कर आओ
लखनऊ। ताजमहल के अंदर बीस कमरों को खुलवाए जाने के लिए दायर की गई जनहित याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट  की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं से सख्त सवाल सवाल किए। कोर्ट ने पीआईएल व्यवस्था का मजाक न बनाने की बात कही। इस मामले की सुनवाई लंच के बाद फिर सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट के जस्टिस डीके उपाध्याय याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या इतिहास आपके मुताबिक पढ़ा जाएगा? ताजमहल कब बना? किसने बनवाया? जाओ पहले पढ़ो। जानकारी हासिल करो। जस्टिस उपाध्याय ने कहा कि पीआईएल व्यवस्था का मजाक मत बनाओ। ताजमहल किसने बनवाया पहले जाकर रिसर्च करो. यूनिवर्सिटी जाओ, पीएचडी करो तब कोर्ट आना। रिसर्च से कोई रोके तब हमारे पास आना।
गौरतलब है कि अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है, जिसमें ताजमहल में बंद कमरों को खुलवाए जाने की मांग की गई है। यह मांग की गई है कि एएसआई से इसकी जांच कराई जाए। 
---------------------
अजमेर के गैंग ने की थी जयपुर हाउस में एक करोड़ की चोरी 
आगरा। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत जयपुर हाउस कॉलोनी में व्यापारी नितिन अग्रवाल के घर विगत 23 अप्रैल को एक करोड़ रुपये के नकदी-जेवरात की चोरी अजमेर के गैंग ने की थी। पुलिस ने नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण और कैश बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू, विनोद, रामफल, प्रभुलाल, जयनारायण, शंकर, नरेंद्र अग्रवाल और अशोक सभी निवासी अजमेर एवं विक्रांत निवासी जिला टोंक राजस्थान बताये गये हैं।
गैंग ने कॉलोनी में एक सप्ताह तक रेकी की थी। गैंग ने पुलिस को बताया कि वे उन पाश कॉलोनियों को चुनते हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे कम से कम हों। उस कॉलोनी के बाहर डेरा जमा लेते हैं। अपने साथ एक बच्चे को भी रखते है। उसे कॉलोनी के घरों में रेकी के लिए खाना और पानी मांगने के बहाने से भेजते हैं। कुछ घरों के लोग आवाज पर बाहर निकल आते हैं। गैंग ऐसे घरों को निशाना नहीं बनाता है, वह समझ जाता है कि उस घर के लोग एक्टिव हैं। जिस घर से कोई बाहर नहीं निकलता उसे निशाना बनाते हैं। उन्हें अनुमान हो जाता है कि उक्त घर में या तो कोई रहता नहीं है, या फिर वहां चंद लोग ही रहते हैं।
----------------------
छापे में करोड़ों की सैम्पल की दवाएं बरामद
आगरा। एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने आज थाना ताजगंज क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में एक गोदाम पर छापा मारकर सैंपल की कई करोड़ की दवाएं बरामद की हैं। 
एसटीएफ ने दो स्थानों पर एक साथ मारा छापा
अब तक की जांच में पता लगा है कि ताजगंज क्षेत्र के बाग खेलनी मोहल्ले में किराये पर दो कमरे ले रखे थे।  शमशाबाद रोड पर स्थित राधे कृष्ण धाम कॉलोनी में भी गोदाम बना रखा था। बड़ी मात्रा में सैंपल की दवाओं को इन्हीं दोनों कमरों में रखा गया था। एसटीएफ ने गोदाम मालिक को भी हिरासत में लिया है। उससे सैंपल की दवाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
---------------------------
केंद्रीय मंत्री बघेल को अदालत से राहत नहीं
आगरा। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को धारा 144 के उल्लंघन के मुकदमे में आज अदालत से राहत नहीं मिल सकी। एत्मादपुर में वर्ष 2016 में बिना अनुमति सभा करने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 
केंद्रीय मंत्री ने आरोप से डिस्चार्ज करने के लिए विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। गुरुवार को प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश अर्जुन ने उसे खारिज करते हुए आरोप तय करने के लिए पत्रावली पर 28 मई की तारीख नियत कर दी।
एत्मादपुर थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपितों मोमिन खां व अन्य की गिरफ्तारी न होने पर एसपी सिंह बघेल ने पांच अप्रैल, 2016 को पंचायत बुलाने का ऐलान किया था, जिसके बाद 11 अप्रैल को समर्थकों के साथ पंचायत व धरना प्रदर्शन किया था।
-------------------------
सीएनजी भरवाकर लौटते ऑटो में लगी आग
आगरा। शहर में एक सीएनजी ऑटो रिक्शा में आज सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। शीघ्र ही पूरे ऑटोरिक्शा को लपटों ने घेर लिया। चालक ने किसी तरह जान बचाई।
ऑटो रिक्शा चालक ने ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित सीएनजी पंप से गैस भरवाई थी। इसके बाद वह कुछ  ट्रांसपोर्ट नगर में फ्लाईओवर तक ही पहुंच पाया था कि ऑटो रिक्शा में आग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आटो रिक्शा से लपटें उठने लगीं। दमकल ने पहुंचकर आग बुझाई, तब तक आटो रिक्शा पूरी तरह से जल गया।
------------------------


पांच थानेदारों से चार्ज छिना 
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज पांच दागी थानेदारों को हटा दिया। इनको अलग-अलग मामलों में दंड मिल चुके थे। एप्रूवल रद्द होने के कारण इनको थाने से हटाकर पुलिस लाइन व अन्य शाखाओं में भेज दिया गया। अभी पांचों थानों में नई तैनाती नहीं की गई है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुछ थाना प्रभारियों का दंड मिलने के बाद एप्रूवल रद्द हो गया था। इसके बाद भी ये थानों के चार्ज पर थे। ऐसे ही थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर नई तैनाती दी जाएगी।
इंस्पेक्टर खेरागढ़ जितेंद्र सिंह चंदेल, इंस्पेक्टर निबोहरा अनुज सैनी और इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी भीम सिंह जावला को अपराध शाखा, इंस्पेक्टर सैंया जितेंद्र कुमार पुलिस लाइंस और एसओ खेड़ा राठौर सुनील कुमार लांबा काे हरीपर्वत थाने भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दो−तीन दिन में नए थानेदारों की सूची जारी होगी।
-------------------
नालबंद पेट्रोल पंप में जा घुसी कार, पांच घायल
आगरा।  एमजी रोड पर नालबंद चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर पेट्रोल पंप में आ घुसी। कार की चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि पेट्रोल पंप में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। अनियंत्रित मारुति कार ने पहले एक स्कूटर में टक्कर मारी। इसके बाद डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे पर बने पेट्रोल पंप में जा घुसी। हादसे में पेट्रोल पंप के पास खड़े चार अन्य लोग भी चपेट में आ गए। आसपास के लोग भागकर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। पेट्रोल पंप कर्मचारी भी दहशत में आ गए। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसी बीच कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। ऐसे में कार में आग लगने की आशंका पर पेट्रोल पंप कर्मचारी घबरा गए। जल्दी आग बुझाने के वाले उपकरण से कार में निकल रहे धुएं को बुझाया गया। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments