खबरें आगरा की............. News At A Glance
ताज में पर्यटक की हालत बिगड़ी, एएसआई कर्मियों ने मुंह मोड़ा, फोटग्राफरों ने की मदद
आगरा, 11 मई। ताजमहल के अंदर आज दोपहर एक पर्यटक दंपति मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन वहाँ तैनात कर्मचारी ड्यूटी की दुहाई देकर चले गए। फोटोग्राफरों ने पर्यटक दंपति की सहायता की।
महाराष्ट्र से 50 पर्यटकों का एक ग्रुप आज दोपहर ताजमहल देखने आया था। ग्रुप में कोल्हापुर निवासी एमआर कांबड़े और उनकी पत्नी शांताबाई भी थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ताजमहल के अंदर कांबड़े की तबीयत खराब हो गई। वह पाथवे के किनारे पेड़ की छाया में बैठ गए। पत्नी शांता बाई ने वहां तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों से सहायता करने को कहा, लेकिन उन्होंने ड्यूटी का हवाला देकर इनकार कर दिया। किसी तरह वह पानी लेकर आईं और पति को पिलाया। शांता बाई पति की शर्ट उतारकर उससे हवा करने लगीं।
ताजमहल में फोटोग्राफी का काम करने वाले पुरातत्व स्मारक फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वोत्तम सिंह ने परेशान महिला को देखा तो वह साथियों सहित वहां पहुंचे। उन्हें पता चला कि शुगर लो होने की वजह से पर्यटक की तबियत खराब हुई है, तो उन्होंने पर्यटक काे इलेक्ट्राल पिलाया। इससे कांबड़े ने राहत की सांस ली।
---------------------
अराजक तत्वों की अभद्रता से नाराज दो प्रोफेसर इस्तीफा देने पहुंचे
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में आज छात्रों के गुटों में हुए झगड़े के बीच दो प्रोफेसरों से भी अभद्रता की गई। प्रोफेसरों का कहना है कि पुलिस के सामने उन पर फर्जी मुकदमा लिखाए जाने की धमकी दी गई। इसके बाद दोनों ही मानसिक तनाव में हैं। वह अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए प्रति कुलपति के पास पहुंचे। दोनों का कहना है कि वह ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते।
दरअसल, आईईटी में कुछ छात्र और छात्राओं के बीच आज किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के यहां आने-जाने वाले एक युवक को अपने समर्थन में बुला लिया। वह अपने साथ कई युवकों को ले आया। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षकों के सामने ही यह युवक गुंडई दिखाते हुए एक युवक को जबरन अपने साथ खींच कर ले जाने लगा, उसके साथ में मारपीट भी शुरू कर दी। जब उन्होंने और निदेशक आईईटी प्रोफेसर वीके सारस्वत ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकी दी गई। प्रोफेसर सारस्वत का कहना है कि पुलिस के सामने भी इन युवकों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। मानसिक तनाव में आकर वह निदेशक आईईटी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वह भी चीफ प्रॉक्टर पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
-------------------------
फेम ने किया पुलिस का सम्मान
आगरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) ने आज पुलिस का सम्मान किया। समारोह में विकास कुमार एसपी सिटी, अर्चना सिंह क्षेत्राधिकारी लोहामंडी एवं देवेंद्रशंकर पांडे थाना इंचार्ज लोहामंडी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
एसपी सिटी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए है। समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती ने की। यह सम्मान मैसर्स जगराज ट्रेडर्स सिरकी मंडी के यहां विगत दो मई की रात को हुई चोरी ल के संदर्भ में था, जिसमें दूसरे प्रदेश हरियाणा में चले गए अपराधी पकड़ कर लाए गये एवं माल बरामद किया गया। पकड़ने वाली टीम में जितेंद्र सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह यादव, विकास कुमार एवं वर्षा चौहान शामिल थे। कार्यक्रम को फेडरेशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल, महामंत्री बृजेश पंडित ने भी सम्बोधित किया।
--------------------------
कोरोना: रेलवे ने मास्क किया अनिवार्य
आगरा। देश व प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर रेलवे ने भी एडवाइजरी जारी की है। कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के उद्देश्य से यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो वह मास्क जरूर लगाकर जाएं। कोविड प्रोटोकॉल की अन्य गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है।
इस बीच शहर में कोरोना के पांच नए मरीज और सामने आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज लगभग 2600 सैम्पल लिए गये, जिनमें से कोरोना के पांच नये संक्रमित मिले।
--------------------------
ग्यारह दिन में सांप निकलने के तीस फोन कॉल्स
आगरा। तपाने वाली गर्मी से इंसान ही नहीं वन्यजीव भी परेशान हैं। बांबी में रहने वाले साँप भी गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं और अपने बिलों से निकलकर ठंडक तलाश में घरों में घुस रहे हैं।
वन्यजीवों का संरक्षण करने वाली संस्था वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम के पास पिछले ग्यारह दिन में घर में सांप होने की करीब 30 फोन कॉल्स पहुंचीं। किरावली, फतेहपुर सीकरी रोड में एक घर के शौचालय में चार फुट लंबा जहरीला सांप पाइप पर बैठा हुआ था। वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि रैपिड रिस्पांस यूनिट ने सांप को रेस्क्यू कर ट्रांसपोर्ट कंटेनर में स्थानांतरित कर दिया। टीम ने तीन इंडियन रैट स्नेक, एक कोबरा और एक मॉनिटर लिज़र्ड (गोह) को भी बचाया। रैट स्नेक रुनकता में बालाजी मोटर्स के शोरूम के अंदर और एक अन्य रैट स्नेक नगला मुरली में बिस्तर के नीचे देखा गया। शाहगंज में एक घर की बालकनी में चार फुट लंबी गोह को भी वाइल्ड लाइफ एसओएस ने रेस्क्यू किया।
Post a Comment
0 Comments